‘मंगलवार तक गिरफ्तार हो जाऊंगा, सभी समर्थक रहें तैयार’, ट्रंप के दावे से अमेरिका में सियासी भूचाल


Donald Trump Arrest: डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि उन्हें दोषी ठहराया जा सकता है क्योंकि उन्हें लगता है कि मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रॉक उनसे नफरत करते हैं।

International

oi-Sanjeev Kumar

loading

Google Oneindia News
loading
Donald Teump

Donald
Trump
Arrest:
अमेरिका
के
पूर्व
राष्ट्रपति
डोनाल्ड
ट्रंप
ने
दावा
करते
हुए
कहा
कि
उन्हें
मंगलवार
(21
मार्च)
तक
गिरफ्तार
कर
लिया
जाएगा।
उन्होंने
अपने
समर्थकों
से
इस
गिरफ्तारी
का
विरोध
करने
का
आह्वान
किया।
पूर्व
राष्ट्रपति
का
कहना
है
कि
न्यूयॉर्क
के
अभियोजक
कुछ
महिलाओं
को
भुगतान
किए
गए
धन
से
जुड़े
मामले
की
जांच
कर
रहे
हैं।
इसी
मामले
में
उनकी
गिरफ्तारी
हो
सकती
है।
आरोप
है
कि
पूर्व
राष्ट्रपति
ट्रंप
(Donald
Trump)
ने
इन
महिलाओं
को
यौन
संबंधों
के
बदले
में
धन
देकर
मामले
को
सार्वजनिक
नहीं
करने
को
कहा
था।
वहीं
इस
मामले
पर
जिला
अटॉर्नी
कार्यालय
के
प्रवक्ता
ने
टिप्पणी
करने
से
इनकार
कर
दिया।

मैनहट्टन
जिला
अटॉर्नी
के
कार्यालय
से
एक
“लीक”
का
हवाला
देते
हुए,
डोनाल्ड
ट्रंप
(Donald
Trump)
ने
शनिवार
सुबह
अपने
ट्रुथ
सोशल
प्लेटफॉर्म
पर
लिखा
और
कहा
कि
अग्रणी
रिपब्लिकन
उम्मीदवार
और
संयुक्त
राज्य
अमेरिका
के
पूर्व
राष्ट्रपति
को
अगले
सप्ताह
के
मंगलवार
को
गिरफ्तार
किया
जाएगा।
सभी
समर्थक
विरोध
करने
के
लिए
तैयार
रहें।

वहीं
दो
घंटे
बाद,
एक
प्रवक्ता
ने
एक
बयान
जारी
कर
स्पष्ट
किया
कि
डोनाल्ड
ट्रंप
(Donald
Trump)
ने
किसी
भी
गिरफ्तारी
के
समय
की
प्रत्यक्ष
जानकारी
के
साथ
अपना
पोस्ट
नहीं
लिखा
था।
बयान
में
कहा
गया
है
कि
राष्ट्रपति
ट्रंप
सही
तरीके
से
अपनी
बेगुनाही
और
अन्याय
को
उजागर
कर
रहे
हैं।

हालांकि,
जिला
अटॉर्नी,
एल्विन
एल.
ब्रैग
के
लिए
काम
करने
वाले
अभियोजकों
ने
संकेत
दिया
है
कि
ट्रंप
का
अभियोग
टल
सकता
है।
ब्रैग
ने
डोनाल्ड
ट्रंप
(Donald
Trump)
के
वकीलों
को
यह
नहीं
बताया
है
कि
आरोपों
की
मांग
कब
की
जाएगी
या
गिरफ्तारी
कब
की
जाएगी।
लोगों
ने
कहा
कि
ग्रैंड
जूरी
के
सामने
कम
से
कम
एक
और
गवाह
के
गवाही
देने
की
उम्मीद
है,
जो
किसी
भी
अभियोग
में
थोड़ी
देरी
कर
सकता
है।

  • loading
    भारतीय मूल की निक्की हेली लड़ेंगी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, 15 फरवरी को दावेदारी का ऐलान, ट्रंप से है दुश्मनी
  • loading
    अमेरिका में डाउन हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप, यूजर्स ने डोनाल्ड ट्रम्प से कनेक्शन क्यो जोड़ दिया?
  • loading
    फेसबुक-इंस्टाग्राम पर डोनाल्ड ट्रंप की होगी वापसी, दो साल पहले निलंबित किया गया था अकाउंट
  • loading
    अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के घर चली 12 घंटे तक तलाशी, फिर मिले 6 गोपनीय दस्तावेज, हो रही किरकिरी
  • loading
    निक्की हेली लड़ सकती हैं 2024 का चुनाव, कहा- हारना नहीं सीखा, क्या US में भी भारतवंशी का चलेगा सिक्का?
  • loading
    Donald Trump: पूर्व राष्ट्रपति ने ट्विटर पर वापसी से किया इनकार, अब फेसबुक पर आने को हैं बेकरार, कारण भी बताया
  • loading
    अपनी नौकरानी के लिए करोड़ों का बंगला छोड़ गईं इवाना ट्रम्प, डोनाल्ड ट्रम्प को नहीं मिली फूटी कौड़ी
  • loading
    100 सालों में पहली बार अमेरिका में नहीं चुना जा सका स्पीकर, डोनाल्ड ट्रम्प की पार्टी में मची फूट
  • loading
    ‘हमारा फ्यूचर बर्बाद कर दिया, हमें अब नौकरी नहीं मिलेगी’, कैपिटल हिल हिंसा को लेकर ट्रम्प पर भड़कीं सहयोगी
  • loading
    अमेरिका में एंट्री करने के लिए गोद में 3 साल के बेटे को लेकर ट्रम्प वाल से कूद गया गुजराती शख्स, मौत
  • loading
    डोनाल्ड ट्रंप फंस गये! अमेरिकी संसद पर हुए हमले में आपराधिक मुकदमा चलाने की सिफारिश
  • loading
    डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी टैक्स फ्रॉड में दोषी करार, क्या पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलेगी चोरी की सजा?

English summary

Former US President Donald Trump expects to be arrested on Tuesday over hush money Case



Source link