अमेरिका में 50 लाख मधुमक्खियों का हो रहा था इंतजार, विमान के उड़ान भरने से पहले मची तबाही

bee2 1651420011


विमान में चढ़ाने से पहले करीब 50 लाख मधुमक्खियों की मौत

विमान में चढ़ाने से पहले करीब 50 लाख मधुमक्खियों की मौत

एक छोटी सी चूक करीब 50 लाख मधुमक्खियों की मौत की वजह बन गई है। मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना अमेरिका के जॉर्जिया स्थित अटलांटा एयरपोर्ट की है। मधुमक्खियों की यह खेप डेल्टा एयरलाइंस के विमान के जरिए अलास्का पहुंचनी थी, लेकिन उससे पहले ही एक छोटी सी गलती इनके लिए तबाही बन गई है। इस घटना से आर्थिक नुकसान तो हुआ ही है, लेकिन उससे बड़ी यह प्रकृति को लगे झटके की वजह से चिंताजनक है। जानकारों की मानें तो अब दुनियाभर में मधुमक्खियों की जनसंख्या में तेजी से गिरावट आ रही है। इसके कई कारण माने जाते हैं, जिनमें इनके प्राकृतिक आवास का उजाड़ना, प्रदूषण और कीटनाशकों के धड़ल्ले से इस्तेमाल शामिल हैं। लेकिन, अटलांटा में जो कुछ हुआ, वह इससे अलग है।

गर्मी की वजह से खत्म हो गईं सारी मधुमक्खियां

गर्मी की वजह से खत्म हो गईं सारी मधुमक्खियां

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों को विमान से ले जाने के लिए उन्हें क्रेट में रखा गया था। इन्हें अटलांटा से अलास्का के एंकोरेज एयरपोर्ट ले जाया जा रहा था। पिछले बुधवार को जब मधुमक्खियों के क्रेट को विमान में रखे जाने के लिए एयरपोर्ट की पक्की सड़क पड़ रखा गया था, तो उस समय वहां का तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड था। बस इसी के असर से वो सारी की सारी नष्ट हो गईं। अलास्का हनी की संचालिका सारा मैकएलरिया ने इस घटना के बारे में बताया कि वह अलास्का में एंकोरेज एयरपोर्ट पर 800 पॉन्ड की शिपमेंट के इंतजार में थीं कि यह बुरा समाचार सुनने को मिला।

'यह तबाही है'

‘यह तबाही है’

सारा ने केटीओओ से कहा है, ‘मैं वास्तव में घबरा गई जब पाया कि वे उन्हें बाहर ले गए हैं। क्योंकि जो फेरोमोन वो मधुमक्खियों छोड़ती हैं, वे दूसरी मधुमक्खियों को आकर्षित करती हैं, जो क्षेत्र की मूल निवासी हैं।’ जॉर्जिया के मधुमक्खी पालक संघ के वॉलिंटियर सूचना मिलते ही फौरन एयरपोर्ट पर पहुंचे, लेकिन उन्हें बचा पाने में नाकाम रहे। संघ के गिना गलुक्की ने कहा, ‘यह तबाही है।’ ‘हालांकि,हमने बहुत जल्दी, बहुत जल्दी लोगों को भेजा, लेकिन हमें पता था कि वो मर जाएंगी। इसलिए, जिसने इन मधुमक्खियों को खरीदा है, उसका काफी पैसा चला गया है। इसलिए हम कुछ डोनेशन से उसकी मदद करने की कोशिश करेंगे।’

इसे भी पढ़ें-VIDEO: शेर-शेरनियों ने घेर लिया अकेला जिराफ, देखिए कैसे उसने जंगल में बचाई अपनी जानइसे भी पढ़ें-VIDEO: शेर-शेरनियों ने घेर लिया अकेला जिराफ, देखिए कैसे उसने जंगल में बचाई अपनी जान

दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति- डेल्टा एयरलाइंस

दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति- डेल्टा एयरलाइंस

छानबीन के बाद पता चला है कि कुछ मधुमक्खियां क्रेट से बाहर निकलने लगी थीं, इसलिए यह तय किया गया था कि उनके बक्सों को एयरपोर्ट के बाहर रखा दिया जाए। इस शिपमेंट की जिम्मेदारी डेल्टा एयरलाइंस की है, जिसने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति’ करार दिया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम कस्टमर से सीधे संपर्क में हैं, ताकि इस दुर्भाग्यपूर्ण हालात के लिए माफी मांग सकें।'(तस्वीरें- प्रतीकात्मक)



Source link