पुणे पुलिस ने जांच में पाया कि उसने फर्जी दस्तावेज की मदद से भारतीय पासपोर्ट बनाया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
India
oi-Sushil Kumar


Pune
Police
Arrested
Pakistani
Nationals:
महाराष्ट्र
के
पुणे
पुलिस
को
बुधवार
को
बड़ी
कामयाबी
हाथ
लगी।
पुणे
पुलिस
ने
एक
पाकिस्तानी
नागरिक
को
पकड़ा
है।
वह
सालों
से
पुणे
में
अवैध
रूप
से
रह
रहा
था।
पुणे
सिटी
पुलिस
की
स्पेशल
ब्रांच
ने
बुधवार
को
मोहम्मद
अंसारी
नामक
एक
पाकिस्तानी
नागरिक
को
गिरफ्तार
किया
है।
पुलिस
के
मुताबिक,
वह
2015
से
भवानी
पेठ
इलाके
में
अवैध
रूप
से
रह
रहा
था।
जांच
के
दौरान
पता
चला
कि
उसके
पास
एक
इंडियन
पासपोर्ट
भी
है,
जो
फर्जी
दस्तावेजों
की
मदद
से
बनाया
गया
है।
उसके
खिलाफ
खड़क
थाने
में
आईपीसी
की
धारा
420,
468,
471,
विदेशी
अधिनियम
1946
की
धारा
14
और
पासपोर्ट
अधिनियम
के
तहत
मामला
दर्ज
किया
गया
है।
पुलिस
ने
बताया
कि
आगे
की
जांच
की
जा
रही
है।
वहीं,
इससे
पहले
देश
में
पहचान
छुपाकर
रहने
वाला
बांग्लादेशी
नागरिक
को
गिरफ्तार
किया
गया
था।
बांग्लादेशी
नागरिक
20
साल
से
पहचान
छुपाकर
देहरादून
में
रह
रहा
था।
पुलिस
ने
उसके
पास
से
फर्जी
पासपोर्ट,
वोटर
आईडी
और
राशन
कार्ड
बरामद
किए
थे।
पकड़े
गए
बांग्लादेशियों
का
नाम
नजरूल
इस्लाम
व
शसहफुल
हसन
है
जो
जिला
बागेरहाट
बांग्लादेश
का
रहने
वाले
थे।
Recommended
Video

Imran
Khan
Arrest
क्यों
नहीं
हो
सके,
पुलिस
और
सेना
उनसे
कैसे
हारी
?
|
Toshakhana
|
वनइंडिया
हिंदी
पुलिस
ने
माजरा
में
प्रधान
वाली
गली,
हालीम
मोहल्ला
और
शिमला
बाईपास
से
दो
संदिग्धों
को
पकड़ा
था।
एक
का
नाम
नजरूल
इस्लाम
और
दूसरे
का
नाम
सहफुल
हसन
है।
जांच
में
पता
चला
कि
दोनों
मूल
रूप
से
ग्राम
बोड़ोवाड़िया,
थाना
चीतलमारी,
जिला
बागेरहाट,
बांग्लादेश
के
रहने
वाले
थे।
दोनों
खुद
को
भारतीय
बताकर
पिछले
20
सालों
से
देहरादून
में
रह
रहे
थे।
दोनों
के
पास
देहरादून
के
पते
पर
ड्राइविंग
लाइसेंस,
पहचान
पत्र,
आधार
कार्ड
और
पासपोर्ट
तक
बने
हुए
थे।
यह
भी
पढ़ें-
Pune:
नाले
में
दम
घुटने
से
पिता-बेटे
समेत
4
लोगों
की
मौत,
मोटर
पाइप
साफ
करने
गए
थे
अंदर
-
Maharashtra Bypoll: चिंचवाड़-कसबा पेठ उपचुनाव से जुड़ी 10 बड़ी बातें
-
महाराष्ट्र उपचुनाव: चिंचवाड़ और कसबा पेठ में 11 बजे तक इतने फीसद हुई वोटिंग
-
Maharashtra: अमित शाह ने किया छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित थीम पार्क का उद्घाटन
-
Pune Google ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पकड़ा गया, बताया क्यों की ऐसी कॉल
-
DGCA ने अचानक रनवे पर रोक दी Air Asia की फ्लाइट, सामने आई ये वजह
-
Shark Tank: अजिंक्य के किस आइडिया पर सारे शार्क करना चाहते हैं बिजनेस, पीयूष बंसल ब्लैंक चेक देने को तैयार
-
Maharashtra: पुणे-सोलापुर हाईवे पर खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर, चार यात्रियों की गई जान
-
पुणे में नदी के किनारे एक ही परिवार के 7 सदस्यों के शव मिले, मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल
-
Online Fraud: ‘वीडियो लाइक करो पैसे कमाओ’ के झांसे में आया शख्स, गंवाए 12.24 लाख रुपये
-
G20 की पहली इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक आज से पुणे में, ढांचागत विकास पर होगी चर्चा
-
VIDEO: सांसद Supriya Sule की साड़ी में लगी आग, हादसे के बाद बोलीं NCP MP- ‘सुरक्षित हूं’
-
Pune: घर में संदिग्ध हालत में मृत मिले परिवार के 4 सदस्य, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
English summary
Pune Police arrested one Pakistani living illegally for 8 years Indian passport recovered