Nikay Chunav 2023: फूट- फूटकर रोईं सपा उम्मीदवार अर्चना पांडा, Viral Video में लगाए गंभीर आरोप

bulandshahrnikaychunavarchanapanda 1683827852



bulandshahrnikaychunavarchanapanda 1683827852

यूपी
निकाय
चुनाव
दौरान
बुलंदशहर
में
सपा
से
नगर
पालिका
अध्यक्ष
उम्मीदवार
अर्चना
पांडा
अचानक
पोलिंग
बूथ
पर
ही
रोने
लगीं।
इस
दौरान
पार्टी
कार्यकर्ताओं
साथ
शूट
किया
गया
उनका
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहा
है।
वीडियो
में
कहा
जा
रहा
है
कि
मतदान
केंद्र
पर
उनके
साथ
छेड़छाड़
और
अभद्रता
की
गई
है।
अर्चना
पांडा
के
साथ
कथित
रूप
से
घटना
मतदान
का
जायजा
लेने
के
दौरान
यमुनापुरम
में
मॉडर्न
पब्लिक
स्कूल
में
बने
मतदान
केंद्र
में
हुई।

यूपी
के
बुलंदशहर
में
सपा
नगरपालिका
अध्यक्ष
पद
की
उम्मीदवार
अर्चना
पांडा
ने
मंगलवार
को
प्रेस
बयान
जारी
किया
था।
जिसमें
उन्होंने
भाजपा
उम्मीदवार
और
कार्यकर्ताओं
पर
कई
गंभीर
आरोप
लगाए
थे।
अर्चना
पांडा
ने
कहा
था
कि
उन्हें
डराने,
धमकाने
का
प्रयास
किया
जा
रहा
है।

अपने
बयान
में
अर्चना
पांडा
ने
कहा
कि
वे
अपने
इरादों
और
जनता
की
सेवा
के
पथ
से
हटने
वाली
हैं।
पांडा
ने
दावे
के
साथ
कहा
कि
वे
ऐसे
लोगों
को
डटकर
मुकाबला
करेंगी।
लेकिन
वे
बुधवार
को
फूट
फूटकर
रोती
देखी
गईं।
उनके
रोते
हुए
शूट
किया
गया
एक
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है।

अर्चना
पांडा
का
आरोप
है
कि
जब
वे
यमुनापुरम
में
मॉडर्न
पब्लिक
स्कूल
में
बने
मतदान
केंद्र
में
व्यवस्था
का
जायजा
लेने
पहुंची
तो
उनके
साथ
छेड़छाड़
और
अभद्रता
की
गई।
पांडा
ने
आगे
कहा
कि
बीजेपी
कार्यकर्ताओं
ने
उन्हें
गालियां
दीं।
पोलिंग
बूथ
पर
इस
तरह
का
व्यवहार
बेहद
आहत
करने
वाला
था।



Source link