तगड़े फीचर्स और दमदार बैटरी वाले बजट स्मार्टफोन, कम कीमत में बेस्ट फीचर्स मिलेंगे – Times Bull

Budget Smartphones


नई दिल्ली: Budget Smartphones: स्मार्टफोन कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बाजार में उतार रही हैं, जिनमें अलग-अलग रेंज के दमदार स्मार्टफोन मौजूद हैं। वहीं अगर आप  कम बजट का स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो हम आपको10000 रुपये से कम के बजट में उपलब्ध स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं। इन स्मार्टफोन में HD डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, कैमरा और लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी सबकुछ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन कमाई करने वाले की आ गई मौज! भारत के नक्शे वाले 2 रुपये के सिक्के ऐसे मिल रहे लाखों, जानिए कैसे

Poco C50

Poco का यह स्मार्टफोन काफी कम कीमत में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को कोटक बैंक क्रेडिट और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 10 फीसदी (750 रुपये तक) छूट मिल जाएगी। इसके आलावा एक्सचेंज ऑफर के जरिए 5,950 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है।

Poco C50 स्मार्टफोन 2GB रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। आप चाहे तो स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल ड्यूल रियर और 4 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.52 इंच डिस्प्ले दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मौजूद है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर मिलता है।

Samsung Galaxy F04

सैमसंग का यह धाकड़ स्मार्टफोन 8,499 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को कोटक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 750 रुपये तक की छूट पर लिया जा सकता है। इसके आलावा एक्सचेंज ऑफर के जरिए 7,800 रुपये तक का फयदा दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। आप चाहे तो स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी डिस्प्ले दिया है। वहीं  स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर के साथ आता है।

Redmi 10

रेडमी के इस शानदार स्मार्टफोन को कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 10 प्रतिशत की छूट पर लिया जा सकता है। इसके आलावा एक्सचेंज ऑफर के जरिए 9,450 रुपये तक फायदा दिया जा रहा है।

यह स्मार्टफोन 4GB रैम व 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। आप चाहे तो स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ आता है।

इसे भी पढ़ें- Samsung Galaxy S22 की कीमत हुई बेहद कम, सस्ता देख खरीदने को टूट पड़े लोग

Realme C30

रियलमी के इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 5,749 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके आलावा एक्सचेंज ऑफर के जरिए 5,200 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है।

यह स्मार्टफोन  2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। आप चाहे तो स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिलती है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। रियलमी सी30 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ आता है।



Source link