कौन है कांग्रेस नेता पवन खेड़ा? जानें PM मोदी के पिता के बारे में क्या कहा था

pawankhera 1677157063


कांग्रेस प्रवक्‍ता पवन खेड़ा को गुरुवार को असम पुलिस ने एयरपोर्ट से अरेस्‍ट किया था। उन्‍होने पीएममोदी के पिता को लेकर टिप्‍पणी की थी। पवन खेड़ा टीवी डिबेट में भाजपा पर आए दिन हमला करते नजर आते हैं।

India

oi-Bhavna Pandey

Z

Google Oneindia News
loading
pawankhera

कांग्रेस
प्रवक्‍ता
और
वरिष्‍ठ

नेता
पवन
खेड़ा
को
उनके
खिलाफ
असम
में
दर्ज
एक
मामले
के
सिलसिले
में
इंडिगो
की
फ्लाइट
में
सवार
होने
के
बाद
उतारकर
अरेस्‍ट
किया
गया।
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
और
उनके
पिता
का
कथित
तौर
पर
अपमान
करने
के
आरोप
में
असम
के
हाफलोंग
पुलिस
थाने
में
कांग्रेस
प्रवक्ता
पवन
खेड़ा
के
खिलाफ
शिकायत
दर्ज
कराई
गई
थी
जिसके
आधार
पर
उन्‍हें
अरेस्‍ट
तब
किया
गया
जब
वो
रायपुर
में
होने
वाले
कांग्रेस
अधिवेशन
में
भाग
लेने
अन्‍य
नेताओं
के
साथ
दिल्‍ली
एयरपोर्ट
पर
इंडिगो
फ्लाइट
पर
सवार
हो
गए
थे।
जिसके
बाद
कांग्रेसियों
ने
फ्लाइट
से
उतरकर
वहीं
प्रदर्शन
किया
था।
गुरुवार
को
हुए
हाईवोल्‍टेज
ड्रामा
चलता
रहा
और
आखिरकार
कुछ
घंटों
बाद
पवन
खेड़ा
को
सुप्रीम
कोर्ट
अंतरित
जमानत
मिल
गई।
आइए
जानते
हैं
पवन
खेड़ा
कौन
हैं
और
उन्‍होंने
पीएम
मोदी
के
पिता
के
खिलाफ
क्‍या
विवादित
बयान
दिया?

pawan

कौन
हैं
पवन
खेड़ा

पवन
खेड़ा
कांग्रेस
के
वर्तमान
समय
में
प्रवक्‍ता
है
और
उन्‍होंने
पिछले
कुछ
समय
में
टीवी
डिबेल
में
भाजपा
पर
आक्रामक
रुख
अपनाते
हुए
कांग्रेस
के
पक्ष
को
मजबूती
से
रखा
है।
खेड़ा
अपने
विवादित
बयानों
के
कारण
भी
कई
बार
सुर्खियां
बन
चुके
हैं।
वन
लाइनर्स,
चुटीले
टांस
से
भरे
बयान
देकर
वो
भाजपा
पर
हमेशा
तीखा
हमला
बोलते
रहते
हैं।
उन्‍होंने
इन्‍हीं
कारणों
से
कांग्रेस
के
कद्दावर
नेता
बन
चुके
हैं।

pawankhera

राजीव
गांधी
की
हत्‍या
के
बाद
छोड़
दी
थी
कांग्रेस

दिल्‍ली
में
31
जुलाई
1968
को
जन्‍में
पवन
कांग्रेस
पार्टी
से
यंग
उम्र
में
ही
जुड
गए
थे।
1989
में
कांग्रेस
ज्‍वाइन
की
लेकिन
राजीव
गांधी
की
हत्‍या
के
बाद
1091
में
पवन
खेड़ा
ने
कांग्रेस
को
अलविदा
कह
दिया
था।
1998
में
पवन
कांग्रेस
फिर
से
ज्‍वाइन
कर
ली
और
दिल्‍ली
की
तत्‍कालीन
मुख्‍यमंत्री
शीला
दीक्षित
के
राजनीतिक
सचिव
बनाया

2013
तक
बने
रहे।
इसके
बाद
2015
से
से
टीवी
डिबेट
में
प्रमुखता
से
कांग्रेस
का
पक्ष
रखत
रहे
और
2019
लोकसभा
चुनाव
के
समय
पवन
खेड़ा
कांग्रेस
चुनाव
समिति
के
संयोजक
बनाए
गए
थे।
इस
चुनाव
के
बाद
पवन
कांग्रेस
के
प्रवक्‍ता
के
तौर
पर
अपने
बयानों
के
कारण
सुर्खियां
बटोर
रहे
हैं।

पीएम
के
पिता
पर
टिप्‍पणी
कर
बुरे
फंसे
पवन
खेड़ा

पवन
खेड़ा
पहले
भारत
चीन
सीमा
विवाद
पर
सुर्खियां
बटोरी
थी।
लेकिन
इस
बार
जब
उन्‍होंने
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
के
पिता
के
बारे
में
अभद्र
टिप्‍पणी
की
तब
वो
बुरे
फंस
गए
क्‍योंकि
यूपी
और
असम
में
उनके
खिलाफ
एफआईआर
दर्ज
करवा
दी
गई।

पीएम
मोदी
के
पिता
के
बारे
में
दिया
था
बयान

पवन
खेड़ा
ने
कुछ
दिनों
पहले
पीएम
मोदी
दोमदर
दास
मोदी
पर
कमेंट
किया
था।
उन्‍होंने
कहा
था

हम
कह
रहे
हैं
कि
संसद
में
आप
चर्चा
से
क्यों
भागते
हो।
हम
कह
रहे
हैं
कि
जेपीसी
की
मांग
से
आप
क्यों
डरते
हो।
जब
नरसिम्हा
राव
जेपीसी
बना
सकते
थे,
जब
अटल
बिहारी
वाजपेयी
जेपीसी
बैठा
सकते
थे।
तो
नरेंद्र
गौतम
दास,
सॉरी
दामोदर
दास
मोदी
को
क्या
प्रॉब्लम
है।

इसके
बाद
पवन
पूछा

गौतम
दास
है
या
दामोदर
दास,
तभी
उनके
साथ
टीवी
डिबेट
में
बैठे
व्‍यक्ति
ने
कहा
दामोदर
दास
जिसके
बाद
उन्‍होंने
कहा
दामोदर
दास।
इसके
बाद
कुछ
देर
रुककर
खेड़ा
ने
कहा
कि
नाम
दामोदरदास
है,
काम
गौतम
दास
है।

चारों
ओर
घिरे
तो
दी
थी
ये
सफाई

हालां‍कि
जब
इस
बयान
के
बाद
ट्विटर
पर
#pawankhera
ट्रेंड
करने
लगा
और
वो
चारों
ओर
से
घिर
गए
तब
उन्‍होंने
सफाई
दी
और
ट्वीट
कर
कहा
‘मैं
वास्तव
में
भ्रमित
हो
गया
कि
यह
दामोदर
दास
है
या
गौतम
दास…।’

Recommended
Video

hqdefault

Congress
नेता
Pawan
Khera
ने
Bail
मिलने
पर
सरकार
को
ऐसे
घसीटा..
?
|
Supreme
Court
|
वनइंडिया
हिंदी

कांंग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने दिल्‍ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरवाया और किया अरेस्‍टकांंग्रेस
के
वरिष्‍ठ
नेता
पवन
खेड़ा
को
असम
पुलिस
ने
दिल्‍ली
एयरपोर्ट
पर
फ्लाइट
से
उतरवाया
और
किया
अरेस्‍ट

  • loading
    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा अंतरिम जमानत पर रिहा, SC ने भेजा असम और यूपी पुलिस को नोटिस
  • loading
    पवन खेड़ा को रोके जाने पर भड़के CM भूपेश बघेल, कहा- कांग्रेस के अधिवेशन से डरी हुई है BJP
  • loading
    Pawan Khera: सुप्रीम कोर्ट से पवन खेड़ा को मिली अंतरिम राहत, असम-यूपी पुलिस को नोटिस
  • loading
    कांंग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने दिल्‍ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरवाया और किया अरेस्‍ट
  • loading
    रायपुर अधिवेशन में जा रहे पवन खेड़ा को प्लेन से उतारा गया, दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं का हंगामा
  • loading
    देश के पहले गवर्नर-जनरल के पड़पोते सीआर केसवन का कांग्रेस से इस्तीफा, पत्र लिखकर बताई पार्टी छोड़ने की वजह
  • loading
    ‘100 मोदी और शाह आने दो, फिर भी 2024 में BJP को बहुमत नहीं मिलेगा’, बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
  • loading
    चीन पर जयशंकर और कांग्रेस का एक-दूसरे पर हमला, चीन-भारत संबंधों की सच्चाई क्या है?
  • loading
    CWC Elections: सीडब्ल्यूसी जो कभी कांग्रेस की सर्वोच्च संस्था होती थी
  • loading
    राहुल बोले- ‘मुझसे पूछा गया मैं गांधी क्‍यों हूं, नेहरू क्‍यों…लेकिन मैंने जो पूछा उसे मीडिया ने छिपा दिया’
  • loading
    ‘श्रीमती कहां है?’: आकर्षक संक्षिप्त शब्द गढ़ने को लेकर मोदी सरकार पर जयराम रमेश ने कसा तंज
  • loading
    ‘ LAC पर राहुल गांधी ने नहीं, प्रधानमंत्री ने भेजी थी सेना’, विदेश मंत्री जयशंकर ने कांग्रेस पर कसा तंज

English summary

Know About Congress Leader Pawan Khera Who Spoke About Pm Modi And His Late Father



Source link