Vivo का सस्ता और तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन, एक बार चार्ज करके चलेगा घंटों – Times Bull

Vivo Y02 1


नई दिल्ली: Vivo Y02: वीवो स्मार्टफोन के बाजार में जबरदस्त ब्रांड है। इसके जबरदस्त स्मार्टफोन भारतीय बाजार में मौजूद हैं। वीवो किफायती कीमत में शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इसी क्रम में वीवो ने अभी हाल ही में एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y02 है। यह स्मार्टफोन काफी किफायती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। आइए Vivo Y02 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें- अचार बनाने के लिए अब नहीं करना होगा महीनों तक इंतजार, इस विधि से बनेगा मिनटों में आचार

Vivo Y02 Specification and Features

Vivo Y02 स्मार्टफोन 6.51-इंच HD+ फुलव्यू डिस्प्ले के साथ आ सकता है। Vivo Y02 स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर एसओसी चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ कंपनी का Vivo Y02 स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। सबसे खास बात यह है कि स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट कंपनी के अपने फनटच ओएस 12 पर काम कर सकता है, जो एंड्रॉइड 12 गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

Vivo Y02 Camera

Vivo Y02 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए f / 2.0 अपर्चर के साथ 8MP का कैमरा देखने को मिल सकता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का कैमरा शामिल किया जा सकता है।

Vivo Y02 Battery

​​बैटरी की बात करें तो Vivo Y02 फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। यह 18 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक समय के साथ बैटरी लाइफ का दावा करता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.99×75.63×8.49 मिलीमीटर होगा। वीवो वाई02 का वजन 186 ग्राम है। यह एक डुअल सिम फोन है।

ये भी पढ़ें- रवीना टंडन से भी ज्यादा खुबसूरत है उनकी बेटी राशा, अदाएं देंख बाकी सब भूल जाओगे

Vivo Y02 Price

वीवो वाई02 को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज के साथ आने की संभावना है। इंडोनेशिया में इसकी कीमत IDR 1,499,000 (लगभग 8,000 रुपये) है। वहीं भारत में यह वेबसाइट पर 8999 रुपये की कीमत में लिस्ट हो रखा है / इसे कॉस्मिक ग्रे और ऑर्किड ब्लू कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ है।



Source link