बिना वर्कआउट और डाइटिंग के इस कपल ने कम किया 133 किलो वजन, जानिए कैसे?

obesity 1679765279


मोटाप घटाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता, लेकिन एक कपल ने बिना किसी एक्‍सरसाइज और डाइटिंग के अपना 113 किलो वजन कम किया है। जानिए आखिर कैसे हुआ ये संभव?

Bizarre

oi-Bhavna Pandey

Z

Google Oneindia News
loading
obesity

मोटापा
सारी
बीमारियों
की
जड़
होता
है,
मोटापे
से
दुनिया
भर
में
लाखों
की
संख्‍या
में
लोग
प्रभावित
हैं।
मोटापे
के
कारण
हृदय
रोग,
स्ट्रोक,
टाइप
2
मधुमेह
और
कैंसर
का
खतरा
बढ़
जाता
है।
यह
स्लीप
एपनिया
और
जोड़ों
में
दर्द
समेत
अन्‍य
समस्‍याएं
उत्‍पन्‍न
करता
है।
अगर
एक
बार
मोटापा
चढ़
जाए
तो
इससे
छुटकारा
पाना
बहुत
मुश्किल
होता
है,
लेकिन
एक
कपल
की
स्‍टोरी
सोशल
मीडिया
पर
जमकर
वायरल
हो
रही
है
सिने
बिना
किसी
वर्कआउट
और
डाइटिंग
के
अपना
एक-दो
किलो
नहीं
बल्कि
पूरे
133
किलो
वजन
घटाया
है!

England couple lose 133 kilos without workout or diet

बिना
डाइट
के
कम
किया
वजन

जब
बात
मोटापा
कम
करने
की
आती
है
तो
जीवनशैली
में
बदलाव,
जैसे
शारीरिक
गतिविधि
बढ़ाना,
स्वस्थ
और
संतुलित
आहार
खाना
और
तनाव
कम
करना
समेत
अन्‍य
उपाय
सुझाए
जाते
हैं,
हालांकि
इस
कपल
ने
ऐसा
नहीं
कुछ
नहीं
किया
फिर
भी
113
किलो
वजन
कम
करने
में
कामयाब
हो
गए।

obesity Couple

जानें
कौन
है
ये
पति-पत्‍नी

इस
कपल
का
नाम
कैथरीन
और
डीन
है
जो
इंग्लैंड
के
वेस्‍ट
यॉर्कशायर
में
रहते
हैं।
उन्होंने
अपना
वजन
करीब
133
किलो
कम
किया
था।
ल्हालांकि
ये
113
किलो
वजन
दोनों
का
संयुक्‍त
वजन
कम
किया
है

इसके
लिए
उन्होंने

तो
कोई
डाइट
फॉलो
की
और

ही
एक्सरसाइज
की।

वजन
कम
करने
के
लिए
अपनाया
ये
तरीका

मोटापा
कम
करने
के
लिए
इन्‍होंने
शॉर्टकट
चुनते
हुए
मेडिकल
सर्जरी
करवाई।
जिसके
लिए
इन्‍होंने
मोटी
रकम
खर्च
की
है।
कपल
ने
अपना
वजन
कम
एक
गैस्ट्रिक
बाईपास
ऑपरेशन
के
जरिए
किया
है।
कपल
के
पास
इस
शॉर्टकट
को
अपनाने
की
खास
वजह
थी।

जानें
क्‍यों
करवानी
पड़ी
ये
सर्जरी

31
साल
की
कैथरीन
अपने
वजन
के
कारण
आईवीएफ
के
जरिए
गर्भधारण
नहीं
कर
पा
रही
थीं
और
इसलिए
इस
कपल
ने
मां-बाप
बनने
के
लिए
वजन
कम
करने
के
लिए
ये
सर्जरी
करवाई।
ऑपरेशन
के
बाद
कैथरीन
ने
अपना
अनुभव
शेयर
करते
हुए
बताया
कि
वो
काफी
हल्‍का
महसूस
कर
रही
हैं
और
पहले
से
अधिक
ऊर्जावान
महसूस
कर
रही
है।

वजन
कम
करने
में
खर्च
किए
इतने
रुपये

वजन
कम
करने
के
लिए
उन्‍होंने
पूरे
छह
लाख
रुपये
खर्च
किए
है।
सर्जरी
से
पहले
कैथरीन
162
किलो
की
थीं
उनके
नाप
के
कपड़े
बाजार
में
मिलते
ही
नहीं
थे।
वजन
घटाने
के
लिए
पति-पत्‍नी
दोनों
ने
ये
वेट
लॉस
सर्जरी
कराई

ट्रांसफॉर्मेशन
के
बाद
दोनों
ने
हेल्दी
लाइफस्टाइल
अपनाने
पर
सहमति
जताई।
ये
हेल्दी
खाने
के
साथ-साथ
खुद
को
काफी
एक्टिव
रखते
हैं।

जानें
क्‍या
होती
है
ये
सर्जरी
?

गौतरलब
है
कि
गैस्ट्रिक
बाईपास
सर्जरी
में
इंसान
के
पेट
का
आकार
छोटा
कर
दिया
जाता
है।
व्यक्ति
कम
खाता
है
और
उसका
वजन
अपने
आप
घटने
लगता
है।
वर्तमान
समय
में
लंबे
समय
तक
लोग
बैठे-बैठे
लैपटॉप
पर
घंटो
काम
करते
हैं
और
एक्‍सरसाइज
नहीं
कर
पाते
हैं,
ऐसे
में
अधिक
कैलोरी
फूड
खाते
हुए
मोटापा
होना
बड़ा
ही
सामान्‍य
है।

  • loading
    Google में इंटरव्‍यू क्रेक करने वाला शख्‍स ‘किरायेदार इंटरव्यू’ में हुआ फेल, पोस्‍ट में बताया क्‍यों हुआ ऐसा?
  • loading
    Crocodile Video: बुजुर्गों की पिकनिक में दहशत फैलाने पहुंच गया मगरमच्छ, जबड़े में आइसबॉक्स दबाकर किया हैरान
  • loading
    Video: नारियल के पेड़ जितना ऊंचा होता है इस केले का पेड़, नवजात बच्‍चे के बराबर होता है एक केले का वजन
  • loading
    प्रपोज करने के लिए घुटनों के बल बैठा शख्स, तो खाई में जा गिरी रिंग और फिर…VIDEO
  • 9k=
    Sarwan Singh: ये है दुनिया की सबसे लंबी दाढ़ी वाला शख्स, लंबाई जानकर रह जाएंगे हैरान
  • loading
    Australia’s Deadliest Snake: बिस्तर पर आराम फरमा रहा था जहरीला सांप, महिला ने खोला रूम का दरवाजा तो उड़ गए होश
  • loading
    ‘मुझे हिंदी नहीं आती…’ रिपोर्टर ने अंग्रेजी में पूछा सवाल तो महिला पुलिस अधिकारी ने दिया अजीबोगरीब जवाब
  • loading
    पहले लड़की ने पिता के श्राद्ध पर बनाया वीडियो, अब नाना के निधन पर यूट्यूबर ने बना डाला ब्लॉग, VIDEO VIRAL
  • loading
    Viral Video: रंगे हाथ दूसरी लड़की के साथ पकड़ा गया ब्वॉयफ्रेंड, फिर गर्लफ्रेंड ने जो किया…
  • loading
    चश्मे और सूट-बूट में आकर चिंपांजी ने लिया पिज्जा, जेब से निकाले पैसे तो डिलीवरी ब्वॉय के उड़े होश, VIDEO
  • loading
    ‘8वां महीना चल रहा है… ये सुनना बहुत अजीब था’, जब 23 साल की एक्ट्रेस ने बताया मां की प्रेग्नेंसी का किस्सा
  • loading
    नरक पहुंच कर शैतान से मिला युवक! बोला- गिड़गिड़ाने पर स्वर्गदूत ने किया आजाद

English summary

couple from England reduced their weight by 133 kg without workout and dieting, know how?



Source link