इस सरकारी पेंशन स्कीम खाता खोलने के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, फटाफट इस प्रोसेस से घर बैठे ओपेन करें अकाउंट, मिलेगी 50,000 रुपये की पेंशन – Times Bull


नई दिल्ली: NPS Latest Update. देश में हर रोज कई लोग रिटायरमेंट होते हैं, जिससे नौकरी करने का समय कब निकल जाता हैं तो ये पता ही नहीं चलता है, जिससे आज के इस दौर पर पहले से अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग कर लेते हैं, जिससे बुढ़ापे आने पर किसी और के सामने पैसे के लिए हाथ ना फैलाने पड़ें।

ऐसे लोग जो रिटायरमेंट होने पर अच्छी खासी आमदन होती रहे तो इसके लिए एनपीएस खाता खोलना चाहते हैं, हाल ही में बड़े अपडेट किए गए हैं। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने एनपीएस खाता खोलने के नियम में बदलाव किया है। PFRDA ने कहा कि अब सेंट्रल केवाईसी (CKYC) के जरिए भी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) खाता खोला जा सकता है।

सीकेवाईसीके बाद वित्तीय सेवा प्रदान करने वाले संस्‍थानों में खाता खोलना आसान हो जाता है क्‍योंकि इसमें निवेशकों को केवाईसी के लिए दस्‍तावेज देने की जरूरत नहीं होती है। जिससे लोगो को बड़ा फायदा होने वाला हैं। कागज के कामकाज में समय नहीं बर्बाद होगा।

CKYC से आसान से खोलें एनपीएस खाता

  • एनपीएस खाते को ओपेन करने के लिए आप सबसे पहले http://www.camsnps.com के रजिस्‍ट्रेशन पेज पर जाएं।
  •   अब ओपन न्‍यू अकाउंट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके दिए गए मोबाइल पर ओटीपी आएगी उसे निर्धारित स्‍थान पर दर्ज करें।
  • अगर पैन, जन्म तिथि और ईमेल/मोबाइल नंबर मेल खाते हैं, तो आपका केवाईसी विवरण स्क्रीन पर नजर आएगा।
  • अब CKYC में उपलब्ध डीटेल्स के साथ आगे बढ़ने के लिए ‘Yes’ पर क्लिक करें।
  • अब आप अप्लाई करने प्रकार और स्‍टेटस पर क्लिक करें।
  • अब यहां सब्‍सक्राइबर्स का नाम सीकेवाईसी में उपलब्ध नाम फ़ील्ड के सामने दिख जाएगा
  • जिसमें CKYC में दी गई जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम और लिंग आदि भी नजर आएंगे।
  • सही जानकारी होने पर आगे बढ़ें या फि गलत जानकारी को एडिट भी किया जा सकता है।
  • वही CKYC में उपलब्ध ग्राहक का पता भी एड्रेस फ़ील्ड के सामने अपने आप भरा मिलेगा।
  • सभी मांगे गए जानकारी को फिल करने के बाद, सेव डिटेल पर क्लिक करें।
  • इसके ऐसा करने पर अकनॉवलेजमेंट नंबर जेनेरेट होगा।
  • CKYC में उपलब्‍ध सब्‍सक्राइबर्स की फोटो स्‍क्रीन पर आएगी और हस्ताक्षर भी ऑटो-पॉप्युलेट होंगे।

इस तरह से आप आसानी से घर बैठे CKYC के जरिए अपना एनपीएस खाता खोल सकते हैं।


Latest News

  • OPPO F21s Pro पर पाएं 15 हजार रुपये से ज्यादा की छूट! कहीं छूट न जाए ये सुनहरा मौका
  • इस सरकारी पेंशन स्कीम खाता खोलने के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, फटाफट इस प्रोसेस से घर बैठे ओपेन करें अकाउंट, मिलेगी 50,000 रुपये की पेंशन
  • Piaggio Electric Scooter हुआ लॉन्च, 3 वेरिएंट्स के साथ Ola और Activa को देगा टक्कर, जानें कीमत
  • सरकार की धांसू स्कीम पर मची लूट, आप भी हर महीना कमाएं 36,000 रुपये, जानिए जरूरी बातें
  • घर पर 10 मिनट में बनाएं पौष्टिकता से भरपूर इन खास तरीकों से पापड़ रोल, देखते ही बच्चे टूट पड़ेंगे
  • Haryanvi Dance : Haryanvi Dancer: Komal Choudhary के अश्लील इशारे देख पगलाए ताऊ, भरी महफिल में करने लगे…
  • चिंता खत्म! 50 के नोट से एक मिनट में कमाएं 20 लाख रुपये, बिक्री के लिए जरूरी हैं ये शर्तें
  • मार्केट में आई Hero HF Deluxe Electric, फुल चार्ज में देती है 100 Km से ज्यादा की रेंज
  • धाकड़ रेंज के साथ Kabira Mobility का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रहा गदर! एडवांस फीचर्स के साथ कीमत ₹71490 से शुरु 
  • क्या खट्टा खाने की हो रही है Craving? तो झटपट घर पर बनाये नानी – दादी वाली ये टेस्टी रेसिपी
  • Samsung को झटका देने आ रहा Oppo का 108MP कैमरा वाला धाकड़ स्मार्टफोन, ग्राहक बोले – तू चीज लाजवाब
  • Sports Bike वाले लुक में लॉन्च होगी Yamaha Electric Scooter, कीमत कम और रेंज होगी ज्यादा
  • Nirahua Romance Video : निरहुआ और आम्रपाली का सुपरहॉट रोमांटिक वीडियो देख सर्दी में भी होगा गर्मी का अहसास
  • सबसे बड़ा सेल, लोहे की कीमत में बिक रही कार और बाइक, जानें कहां मिल रहा ये डील
  • लाखों कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले! अब दोगुनी होने जा रही पेंशन, ऐसे होगा बंपर फायदा



Source link