EPFO: सर्दी शुरू होते ही पीएफ कर्मचारी मालामाल, इस तारीख को अकाउंट में आएंगे 72,000 रुपये


epfo

नई दिल्लीः किसी भी दिन अब पीएम मोदी सरकार पीएफ कर्मचारियों के लिए खजाने का पिटारा खोलने वाली है, जिसे लेकर हर किसी के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है। सरकार जल्द ही पीएफ अकाउंट में ब्याज की रकम ट्रांसफर करने जा रही है, जिससे करीब 7 करोड़ कर्मचारियों का इंतजार खत्म हो जाएगा।

सरकार ने काफी दिन पहले इस वित्तीय साल के लिए 8.1 प्रतिशत ब्याज की राशि भेजने का ऐलान किया था, जिसके बाद कर्मचारियों को थोड़ी निराशा मिली थी। निराशा की वजह चालीस साल में सबसे कम राशि देने का ऐलान माना जा रहा था। इससे पहले वित्तीय साल में भी 8.5 प्रतिशत ब्याज दिया गया था।

माना जा रहा है कि यह पैसा अब 15 नवंबर तक अकाउंट होल्डर्स को मिल जाएगा, लेकिन पीएफ काटने वाली संस्था ईपीएफओ ने आधिकारिक कोई ऐलान नहीं किया है। मीडिया की रिपोर्ट्स में यह बड़ा दावा किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: पीएफ कर्मचारियों को इस दिन मिलेंगे 81,000 रुपये, इंतजार खत्म होने के बाद उछल पड़े खाताधारक

  • अकाउंट में ट्रांसफर किये जाएंगे इतने हजार रुपये

केंद्र सरकार द्वारा किये गए ऐलान के मुताबिक, आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि किस हिसाब से आपके अकाउंट में ब्याज का पैसा दिया जाएगा। इसे जानने के आपको पूरी खबर पढ़नी होगी, जिसमें विस्तार से जानकारी साझा की गई है।

आपके पीएफ अकाउंट में अगर 7 लाख रुपये पड़े हैं तो फिर आपको 8.1 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से 48,000 रुपये ट्रांसफर किये जाएंगे। इतना ही नहीं अगर 9 लाख रुपये खाते में जमा हैं तो फिर 72,000 रुपये की राशि ब्याज के रूप में डाली जाएगी।

  • जानिए कैसे चेक करें पैसा

सबसे पहले आपको epfindia.gov.in पर विजिट करना होगा।

आपको यहां पर जाकर ‘Click Here to Know your EPF Balance’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

फिर epfoservices.in/epfo/ के पेज पर रिडायरेक्ट लिंक के द्वारा भेज दिया जाएगा। फिर आप Member Balance Information’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

फिर राज्य का चयन करना होगा। अपने राज्य की EPFO ऑफिस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा।

फिर PF Account Number’, नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना करें।

The post EPFO: सर्दी शुरू होते ही पीएफ कर्मचारी मालामाल, इस तारीख को अकाउंट में आएंगे 72,000 रुपये appeared first on Times Bull.



Source link