समाचार रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी ने कहा कि क्षेत्र में मछुआरों को सुरक्षा के प्रति सावधान रहने के लिए कहा गया है। हाल ही में अमेरिका ने चीनी गुब्बारे को मार गिराया था।
India
oi-Sushil Kumar


अमेरिका
में
जासूसी
गुब्बारे
भेजने
वाले
चीन
ने
रविवार
को
चौंकाने
वाला
बड़ा
दावा
किया
है।
द
पेपर
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
चीन
के
किंगदाओ
के
पास
पानी
के
ऊपर
एक
अज्ञात
उड़ने
वाली
वस्तु
देखी
गई
है।
चीनी
अधिकारी
इसे
मार
गिराने
की
तैयारी
कर
रहे
थे।
किंगदाओ
जिमो
जिले
के
समुद्री
विकास
प्राधिकरण
के
एक
कर्मचारी
ने
कहा
कि
वस्तु
को
नीचे
ले
जाने
की
तैयारी
कर
रहे
थे।
समाचार
रिपोर्ट
के
अनुसार,
कर्मचारी
ने
कहा
कि
क्षेत्र
में
मछुआरों
को
सुरक्षा
के
प्रति
सावधान
रहने
के
लिए
कहा
गया
है।
हाल
ही
में
अमेरिका
ने
चीनी
गुब्बारे
को
मार
गिराया
था।
वहीं,
इससे
पहले
अमेरिकी
लड़ाकू
विमान
ने
कनाडा
में
साझा
ऑपरेशन
में
एक
अज्ञात
वस्तु
को
यूकोन
में
मार
गिराया
था।
जो
अलास्का
में
है।
पिछले
हफ्ते
अमेरिका
ने
चीन
के
एक
संदिग्ध
जासूसी
गुब्बारे
को
मार
गिराया
गया
था,
उसके
बाद
एक
बार
फिर
से
अमेरिकी
सेना
की
ओर
से
यह
कार्रवाई
की
गई
और
आसमान
में
अज्ञात
वस्तु
को
ढेर
कर
दिया
गया
है।
कनाडा
के
प्रधानमंत्री
जस्टिन
ट्रूडू
ने
कहा
कि
उन्होंने
इसे
गिराने
का
आदेश
दिया
था।
पीएम
ट्रूडू
ने
ट्वीट
कर
बताया
कि
कनाडा
और
अमेरिका
के
एयरक्राफ्ट
ने
साझा
ऑपरेशन
किया
और
यूएस
एफ-22
ने
संदिग्ध
वस्तु
को
ढेर
कर
दिया
है।
कनाडा
की
सेना
अब
इस
वस्तु
के
अवशेष
को
इकट्ठा
करेगी
और
इसका
विश्लेषण
करेगी।
कनाडा
के
प्रधानमंत्री
ने
बताया
कि
उन्होंने
अमेरिकी
राष्ट्रपति
जो
बाइडेन
से
इस
बारे
में
बात
की
है।
कनाडा
की
डिफेंस
मिनिस्टर
अनीता
आनंद
ने
ट्वीट
करे
कहा
कि
मैंने
अमेरिका
के
डिफेंस
सेक्रेटरी
लॉय
ऑस्टिन
से
बात
की
है
और
इस
बात
पर
सहमति
बनी
है
कि
हम
हमेशा
अपने
संप्रभुता
को
एकजुट
होकर
सुरक्षित
रखेंगे।
व्हाइट
हाउस
और
कनाडा
के
पीएम
ने
नोराड
और
यूएस
नॉर्दर्न
कमांड
के
त्वरित
और
प्रभावी
एक्शन
की
तारीफ
की
है,
साथ
ही
इस
बात
को
राजी
हुए
हैं
कि
वह
हमेशा
अपने
एयरस्पेस
को
सुरक्षित
रखेंगे,
इसपर
ट्रैक
रखेंगे।
Recommended
Video

Canada
के
आसमान
में
दिखा
जासूस,
PM
Justin
Trudo
के
आदेश
पर
US
ने
किया
ढेर
|
वनइंडिया
हिंदी
कुछ
दिन
पहले
अटलांटिक
समुद्र
के
ऊपर
मंडरा
रहे
चीन
के
संदिग्ध
गुब्बारे
को
अमेरिका
ने
मार
गिराया
था।
इसके
बाद
अमेरिकी
सैनिक
समुद्र
में
इस
गुब्बारे
के
मलबे
को
इकट्ठा
करने
की
कोशिश
कर
रहे
हैं।
यह
गुब्बारा
60000
फीट
की
ऊंचाई
पर
उड़
रहा
था,
इसका
आकार
तीन
स्कूल
बस
के
जितना
बताया
जा
रहा
है।
जानकारी
के
अनुसार
यह
चीन
का
जासूसी
गुब्बारा
था,
जोकि
कैरोलिना
कोस्ट
पर
उड़
रहा
था।
इस
गुब्बारे
की
वजह
से
चीन
और
अमेरिका
के
बीच
पिछले
कुछ
दिनों
से
तनाव
देखने
को
मिल
रहा
था।
यह
भी
पढ़ें-
Spy
Balloons:
अमेरिकी
सेना
द्वारा
मार
गिराए
गए
चीनी
जासूसी
गुब्बारे
संचार
करने
में
थे
सक्षम,
US
का
बड़ा
खुलासा
-
Spy Balloons: चीन ने भारत सहित कई देशों को निशाना बनाने के लिए छोड़े थे जासूसी गुब्बारे, US ने किए कई खुलासे
-
अमेरिका, चीन के बीच तनाव के बावजूद व्यापार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
-
‘2 साल पहले कहानी दूसरी थी, अब नुकसान पहुंचाया तो छोड़ेगे नहीं’, अमेरिकी राष्ट्रपति की चीन को धमकी
-
‘जासूसी गुब्बारे’ ने अमेरिका-चीन के रिश्तों की हवा कैसे निकाल दी?
-
Hong Kong Air Tickets: चीन बांट रहा है हांगकांग की लाखों मुफ्त फ्लाइट टिकट, जानें क्या है असली वजह?
-
‘बैलून गिराकर अमेरिका ने बहुत बड़ी गलती की’, चीन की चेतावनी, US सांसदों ने भी शुरू की कलह
-
मोदी सरकार की सट्टेबाजी और लोन ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई एक्शन, बैन किए चाइनीज ऐप्स
-
Spy Balloon: विश्वयुद्धों सहित शीत युध्द के दौरान भी खूब इस्तेमाल होते थे जासूसी गुब्बारे
-
अमेरिका ने 3 करोड़ के मिसाइल से कैसे गिराया चीनी बैलून, देखिए बाइडेन का इशारा और चीनी जासूस ध्वस्त
-
बैलून विवाद पर बोला चीन- मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया, USA को पहले ही सच बताया
-
अमेरिका ने चीन के जासूसी गुब्बारे को किया ढेर, ड्रैगन बोला- परिणाम गंभीर होंगे
-
BBC Documentary: भारत की चीन समर्थक लॉबी का टूलकिट
English summary
Suspicious object seen China sending spy balloons Dragon shocking disclosure planned hit