Turkey Earthquake: एयरलाइंस में मुफ्त टिकट के ऑफर, हजारों लोग तलाश रहे सुरक्षित आशियाना


तुर्की में भूकंप प्रभावित इलाकों से हजारों लोगों का पलायन चिंता का कारण बना हुआ है। इसी बीच खबर है कि एयरलाइंस ने मुफ्त टिकट की पेशकश की है।

International

oi-Jyoti Bhaskar

Z

Google Oneindia News
loading
Turkey Earthquake

Turkey
Earthquake
के
कारण
हजारों
लोगों
मौत
हुई
है।
हजारों
लोग
सुरक्षित
आशियाना
तलाश
रहे
हैं।
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक
तुर्की
में
भूकंप
प्रभावित
क्षेत्रों
से
हजारों
लोग
भाग
गए
क्योंकि
एयरलाइंस
ने
सुरक्षित
स्थानों
पर
पहुंचाने
के
लिए
मुफ्त
टिकट
की
पेशकश
की
थी।

समाचार
एजेंसी
रॉयटर्स
की
फोटो
में
देखा
जा
सकता
है
कि
सुरक्षित
गंतव्यों
के
लिए
रवाना
होने
के
लिए
हजारों
गजियांटेप
हवाई
अड्डे
पर
इकट्ठा
हुए।
फ्री
फ्लाइट
टिकट
से
जुड़ी
इंडिया
टुडे
की
रिपोर्ट
में
बताया
गया
कि
तुर्की
एयरलाइंस
और
तुर्की
में
पेगासस
एयरलाइंस
ने
रविवार
को
प्रभावित
क्षेत्रों
से
इस्तांबुल,
अंकारा,
एंटाल्या
और
अन्य
सुरक्षित
स्थानों
के
लिए
मुफ्त
टिकट
की
घोषणा
की।
सभी
कॉलेज
और
विश्वविद्यालय
के
छात्रावासों
और
पर्यटन
स्थलों
के
कुछ
होटलों
को
प्रभावित
लोगों
के
घर
ले
जाया
जा
रहा
है।
भूकंप
प्रभावित
गजियांटेप,
हटाई,
नूरदगी
और
मराश
के
हजारों
लोगों
ने
प्रभावित
क्षेत्रों
को
छोड़
दिया
है।

सुरक्षित
गंतव्यों
के
लिए
रवानागी
के
अलावा
तुर्की
में
रेस्क्यू
ऑपरेशन
रविवार
को
सातवें
दिन
में
प्रवेश
कर
गया।
बचावकर्मियों
ने
तुर्की
और
सीरिया
में
बड़े
पैमाने
पर
आए
भूकंप
के
बाद
जीवित
बचे
लोगों
की
तलाश
के
लिए
मलबे
छान
मारे।
इस
क्षेत्र
की
सदी
की
सबसे
भीषण
आपदाओं
में
से
एक
भूकंप
2023
में
28,000
से
अधिक
लोगों
के
मारे
जाने
की
सूचना
है।

तबाही
के
मंजर
के
बीच
हाड़
कंपाती
ठंड
भी
बड़ी
चुनौती
बनी
हुई
है।
मरने
वालों
की
संख्या
में
लगातार
बढ़
रही
है।
भुखमरी
और
निराशा
के
कारण
लाखों
लोगों
को
अपने
ठौर-ठिकानों
को
छोड़ने
पर
मजबूर
होना
पड़ा
है।
झटके
में
बेघर
हुए
लोगों
को
दूसरे
देश
शहरों
का
रुख
करते
देखा
जा
रहा
है।
रिपोर्ट
में
कहा
गया
कि
शनिवार
रात
मलबे
में
दबे
कई
लोगों
को
निकाल
लिया
गया।

मलत्या
के
एक
होटल
के
मलबे
से
शनिवार
को
एक
भारतीय
नागरिक
का
शव
बरामद
किया
गया।
तुर्की
में
भारतीय
दूतावास
ने
बताया
कि
विजय
कुमार
के
रूप
में
पहचाने
जाने
वाले
एक
भारतीय
नागरिक
का
शव
तुर्की
में
कई
भूकंपों
के
आने
के
कुछ
दिनों
बाद
मिला
था।

उत्तराखंड
के
पौड़ी
गढ़वाल
जिले
के
कोटद्वार
इलाके
के
रहने
वाले
विजय
कुमार
बेंगलुरु
की
एक
कंपनी
में
काम
करते
थे।
इस
सप्ताह
की
शुरुआत
में
जब
तुर्की
और
सीरिया
में
भूकंप
आया
तो
विजय
बिजनेस
ट्रिप
पर
थे।

तुर्की,
सीरिया
में
भूकंप
का
मंजर

तुर्की
में
भारी
भूकंप
आए
जिससे
28,000
से
अधिक
लोग
मारे
गए
और
कई
हजार
घायल
या
विस्थापित
हुए।
पहला
भूकंप,
सीरियाई
सीमा
के
करीब
गजियांटेप
के
पास,
7.8
तीवव्रता
का
मापा
गया।
दूसरा
झटका
नौ
घंटे
बाद
आया
और
रिक्टर
पैमाने
पर
इसकी
तीव्रता
7.6
मापी
गई।
बता
दें
कि
भूकंप
ने
तुर्की
और
सीरिया
में
तबाही
मचाई
है,
दोनों
देशों
में
त्रासदी
के
बाद
से
खोज
और
बचाव
अभियान
जारी
है।

ये भी पढ़ें- Indian Roti Bank: UP से शुरू हुई यात्रा 14 राज्यों में फैली, सरहदों के पार भी भर रहे भूखे लोगों के पेटये
भी
पढ़ें-
Indian
Roti
Bank:
UP
से
शुरू
हुई
यात्रा
14
राज्यों
में
फैली,
सरहदों
के
पार
भी
भर
रहे
भूखे
लोगों
के
पेट

  • loading
    ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोई’: तुर्की में कोई पेशाब तो कोई गाने सुनकर रहा जिंदा, पढ़िए 4 साहसिक किस्से
  • loading
    भूकंप से भूकंप तक: एक कयामत के बाद राष्ट्रपति बने अर्दोगान की सत्ता भी क्या कयामत ही छीन लेगी?
  • loading
    Turkey Earthquake: हाड़ कंपाती ठंड के बीच भारतीय संवेदनशीलता की गर्मी! राजदूत ने शेयर किया दिल छूने वाला लेटर
  • loading
    Turkey Earthquake : उत्तराखंड के रहने वाले 35 वर्षीय भारतीय व्यक्ति की मौत की पुष्टि, शव बरामद
  • loading
    तुर्की-सीरिया में भूकंप से विनाशकारी तबाही, मरने वालों की संख्या 24 हजार पार, शवों का सड़ना शुरू
  • loading
    Turkey-Syria earthquake: जंगल में आग की तरह बढ़ रहे हैं मौत के मामले, 24000 के पार पहुंची मरने वालों की संख्या
  • loading
    समंदर के किनारे Sand Art से उकेरा तुर्की और सीरिया का दर्द, आर्टिस्ट ने ‘आकृति’ से दिए 2 संदेश
  • loading
    सीरिया गृहयुद्ध में हवाई हमलों, रॉकेट और बैरल बमों से बच गया परिवार, भूकंप में 6 बच्चों को गंवाया
  • loading
    Turkey-Syria earthquake: 101 घंटे के बाद 6 लोग जिंदा बचाए गए, भूकंप में मरने वालों की संख्या 21,000 के पार
  • loading
    Video: तुर्की में भूकंप के बीच एक और चमत्कार, देखिए हजारों टन मलबे के बीच से कैसे निकाला गया डॉगी
  • loading
    तुर्की: इमारतों के मलबे से कैसे लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर बचाया जा रहा है?
  • loading
    Turkey Earthquake: Indian Army बनी देवदूत, भारत की बेटी ने दिया सहारा, 6 साल की बच्ची का रेस्क्यू VIDEO वायरल

English summary

Turkey Earthquake free flight tickets people fled from earthquake hit areas

Story first published: Sunday, February 12, 2023, 22:48 [IST]



Source link