The Kerala Story: आधी रात होटल से भागे, मिली जान से मारने की धमकी; आसान नहीं थी TKS की शूटिंग

the kerala story 1683090335


ऐप पर पढ़ें

The Kerala Story Movie Shooting: अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। लव जिहाद और कनवर्जन जैसे गंभीर मुद्दों पर बात करती इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। एक इंटरव्यू के दौरान सुदीप्तो सेन ने बताया कि कैसे फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। फिल्म के निर्देशक ने बताया कि वह इन सब चीजों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं क्योंकि फिर लगता है कि हम ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं।

रात के 12 बजे छोड़ना पड़ा होटल

सुदिप्दो सेन ने आज तक के साथ बातचीत में बताया, “हमारे ऊपर अटैक भी हुआ था। हम वो सब बोलना नहीं चाहते क्योंकि लोगों को लगता है कि यह पब्लिसिटी के लिए बोला जाता है। रात के 12 बजे हमें होटल छोड़कर चले जाना पड़ा था। साढ़े तीन किलोमीटर तक पैदल चलकर हमें वो राज्य छोड़कर, उसका बॉर्डर क्रॉस करके दूसरे राज्य में दाखिल होकर वहां की स्टेट पुलिस की मदद लेनी पड़ी। लेकिन अंत में यही महत्वपूर्ण है कि हमने एक सच्ची फिल्म बनाई है।” डायरेक्टर ने यह भी बताया कि फिल्म के लिए गाना गाने वाली एक मुस्लिम सिंगर को धमकियां मिल रही हैं जिसके बाद उसने पुलिस मदद मांगी है।

32 नहीं 50 हजार लड़कियां थीं

बता दें कि केरल में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। फिल्म में कई ऐसे सीन थे जिन्होंने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। सैकड़ों छात्रों की मौजूदगी में इस फिल्म का प्रसारण किया गया और स्क्रीनिंग के बाद कई चुभने वाले सवाल मेहमानों से पूछे गए। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे 32 हजार से ज्यादा लड़कियों को पहले मुस्लिम बनाया गया और फिर उन्हें सीरिया भेज दिया गया। हालांकि फिल्म के डायरेक्टर का दावा है कि यह आंकड़ा 32 हजार नहीं 50 हजार है।

फिल्म के पीछे 7 साल की रिसर्च

मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म कोई प्रोपैगेंडा बेस्ड फिल्म नहीं बल्कि पूरी तरह सच्ची कहानी पर आधारित है। मेकर्स का कहना है कि जब भी किसी चीज के बारे में लोगों के पास कोई लॉजिकल जवाब नहीं होता तो वे उसे पौपैगेंडा बेस्ड फिल्म कहकर खारिज कर देते हैं। डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के पीछे 7 साल रिसर्च की है और इस फिल्म की एक-एक लाइन, एक-एक शब्द सच हो इस बात की तसल्ली की है।



Source link