एअर इंडिया की बोइंग और एयरबस के साथ इस डील को ‘मदर ऑफ ऑल एविएशन डील’ कहा जा रहा है। इस डील के बाद एयरइंडिया के पास कुल 400 नैरोबॉडी प्लेन हो जाएंगे जिसके बाद वह एक बार फिर से सिविल एविएशन मार्केट पर कब्जा जमा सकता है।
International
oi-Sanjay Kumar Jha


Image:
Oneindia
एयरइंडिया
ने
मंगलवार
को
एयरक्राफ्ट
मैन्युफैक्चरर
कंपनी
एयरबस
के
साथ
250
एयक्राफ्ट
की
डील
साइन
करने
के
कुछ
ही
घंटे
बाद
एक
और
विमान
निर्माता
कंपनी
बोइंग
के
साथ
220
विमानों
का
समझौता
किया
है।
अमेरिकी
राष्ट्रपति
जो
बाइडेन
ने
बोइंग
के
साथ
हुए
इस
सौदे
को
‘ऐतिहासिक
समझौता’
बताया
है।
बोइंग
के
साथ
हुई
इस
डील
पर
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
कहा
कि
इससे
भारत
और
अमेरिका
के
बीच
संबंध
और
गहरे
और
मजबूत
होंगे।
भारत-अमेरिका
के
संबंध
हुए
और
गहरे
जो
बाइडन
ने
एक
बयान
में
कहा
कि
एअर
इंडिया
और
बोइंग
की
डील
से
अमेरिका
के
44
राज्यों
में
10
लाख
से
अधिक
नौकरियां
पैदा
होंगी।
उन्होंने
कहा
कि
इसमें
अहम
बात
ये
है
कि
इन
नौकरियों
के
लिए
अधिकतर
लोगों
को
4
साल
की
कॉलेज
डिग्री
की
जरूरत
नहीं
होगी।
जो
बाइडेन
ने
कहा
कि
ये
डील
अमेरिका-भारत
आर्थिक
साझेदारी
की
ताकत
को
भी
दर्शाती
है।
जो
बाइडेन
ने
ये
भी
कहा
कि
पीएम
मोदी
के
साथ
मिलकर
वे
भारत
और
अमेरिका
के
बीच
संबंधों
को
और
गहरा
करने
की
उम्मीद
कर
रहे
हैं
क्योंकि
दोनों
देश
साझा
वैश्विक
चुनौतियों
का
सामना
कर
रहे
हैं।
दुनिया
की
सबसे
बड़ी
डील
आपको
बता
दें
कि
एयर
इंडिया
के
टाटा
ग्रुप
के
पास
वापस
आने
के
बाद
से
ही
इसमें
कई
बड़े
बदलाव
देखने
को
मिल
रहे
हैं।
इसी
कड़ी
में
एयर
इंडिया
ने
फ्रेंच
कंपनी
एयरबस
और
अमेरिकी
कंपनी
बोइंग
संग
एयरक्राफ्ट
खरीदने
की
डील
की
है।
इसे
दुनिया
का
अब
तक
का
सबसे
बड़ा
एविएशन
डील
बताया
जा
रहा
है।
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
अनुसार,
बोइंग
के
साथ
220
एयरक्राफ्ट
खरीदने
के
लिए
हुआ
सौदा
34
अरब
डॉलर
का
है।
इसके
साथ
ही
एअर
इंडिया
के
पास
बोइंग
से
70
विमान
और
खरीदने
का
ऑप्शन
भी
है।
ऐसे
में
ये
पूरी
डील
लगभग
46
अरब
डॉलर
की
हो
जाएगी।
टाटा
एयरलाइंस
की
दोनों
कंपनियों
के
साथ
हुए
सौदे
को
जोड़
दें
तो
इसे
100
अरब
डॉलर
से
भी
अधिक
का
बताया
जा
रहा
है।
500
विमानों
की
मेगा
डील
मीडिया
रिपोर्ट
के
मुताबिक
बोइंग
से
खरीदे
220
विमानों
में
से
190
विमान
737
मैक्स
नैरोबॉडी
जेट्स
होंगे।
इससे
पहले
आज
ही
एअर
इंडिया
ने
फ्रेंच
कंपनी
एयरबस
से
250
एयरक्राफ्ट
खरीदने
की
डील
साइन
की
थी।
टाटा
ग्रुप
के
चेयरमैन
एन
चंद्रशेखरन
ने
बताया
था
कि
इस
डील
में
40
वाइड
बॉडी
A350
एयरक्राफ्ट
और
210
नैरोबॉडी
सिंगल-आइजल
A320
नियोस
एयरक्राफ्ट
शामिल
हैं।
इसके
अलावा
एअर
इंडिया
ने
तत्कालीन
जरूरतों
के
लिए
25
एयरबस
जेट
लीज
पर
लिया
है।
ऐसे
में
टाटा
एयरइंडिया
के
विस्तार
के
लिए
अब
तक
500
विमानों
के
खरीदने
का
करार
हुआ
है।
अब
आप
समझ
गए
होंगे
कि
आखिर
क्यों
एअर
इंडिया
की
बोइंग
और
एयरबस
के
साथ
हुई
इस
डील
को
‘मदर
ऑफ
ऑल
एविएशन
डील’
कहा
जा
रहा
है?
इंडिगो
का
राज
होगा
खत्म?
टाटा
ग्रुप
की
एयरबस
के
साथ
हुई
250
प्लेन
की
डील
में
एयरबस
के
40
A350
वाइड
बॉडी
लॉन्ग
रेंज
विमान
आएंगे।
जबकि
210
विमान
नैरो
बॉडी
वाले
होंगे।
इस
विमान
के
दो
वर्जन
A350-900
और
A350-1000
की
सप्लाई
एअर
इंडिया
को
मिलेगी।
इस
डील
के
बाद
टाटा
एयरइंडिया
के
पास
कुल
400
नैरोबॉडी
प्लेन
हो
जाएंगे
जिसके
बाद
वह
एक
बार
फिर
से
सिविल
एविएशन
मार्केट
पर
कब्जा
जमा
सकता
है।
नैरोबॉडी
प्लेन
से
एअर
इंडिया
4-5
घंटे
वाले
शॉर्ट-हॉल
डेस्टिनेशन
सर्विस
दे
सकेगी।
फिलहाल
घरेलू
एविएशन
मार्केट
में
इंडिगो
का
दबदबा
है।
एक
रिपोर्ट
के
मुताबिक
वर्तमान
में
50%
से
ज्यादा
के
डोमेस्टिक
मार्केट
पर
इंडिगो
का
कब्जा
है।
पीएम
मोदी
ने
बताया
ऐतिहासिक
यह
डील
न
सिर्फ
टाटा
के
लिए
बल्कि
पूरे
भारत
की
एविएशन
इंडस्ट्री
के
लिए
भी
बेहद
अहम
बताई
जा
रही
है।
आपको
बता
दें
कि
यह
17
सालों
में
पहला
मौका
है
जब
एयर
इंडिया
विमान
खरीदने
के
लिए
ऑर्डर
दे
रही
है।
टाटा
समूह
के
स्वामित्व
में
आने
के
बाद
से
ये
एयरइंडिया
की
पहली
डील
है।
एयरइंडिया
ने
आखिरी
बार
साल
2005
में
111
विमानों
के
खरीदने
का
ऑर्डर
दिया
था।
इनमें
से
68
विमानों
का
ऑर्डर
बोइंग
को
और
43
एयरबस
को
दिया
गया
था।
भारत
होगा
तीसरा
सबसे
बड़ा
बाजार
पीएम
मोदी
ने
भी
न
सिर्फ
इसकी
सराहना
की
है
बल्कि
उन्होंने
कहा
है
कि
अगले
15
सालों
में
भारत
को
2000
से
अधिक
विमानों
की
जरूरत
होगी।
उन्होंने
इस
डील
को
ऐतिहासिक
और
मील
का
पत्थर
बताया
है।
पीएम
मोदी
ने
कहा
कि
आज
भारत
का
नागिरक
उड्डयन
क्षेत्र
देश
के
विकास
का
अभिन्न
हिस्सा
है।
इसे
मजबूत
करना
सरकार
की
राष्ट्रीय
अवसंचरना
रणनीति
का
एक
महत्वपूर्ण
हिस्सा
है।
उन्होंने
कहा
कि
पिछले
8
सालों
में
भारत
में
हवाई
अड्डों
की
संख्या
74
से
बढ़कर
147
तक
चली
गई
है।
उन्होंने
कहा
कि
निकट
भविष्य
में
भारत
इस
क्षेत्र
में
विश्व
का
तीसरा
सबसे
बड़ा
बाजार
बनने
जा
रहा
है।
पीएम
मोदी
ने
बोइंग
और
अन्य
अमेरिकी
कंपनियों
को
भारत
में
नागरिक
उड्डयन
क्षेत्र
के
विस्तार
के
कारण
उत्पन्न
होने
वाले
अवसरों
का
उपयोग
करने
के
लिए
आमंत्रित
किया।
250
एयरक्राफ्ट
के
लिए
टाटा-एयरबस
के
बीच
हुई
बड़ी
डील,
पीएम
मोदी
ने
कहा-
ये
ऐतिहासिक
घटना
Recommended
Video
India
First
Computer:
TIFRAC
को
भारत
में
कैसे
लाया
गया
था,
और
इसकी
कीमत
क्या
थी
|
वनइंडिया
हिंदी
-
Air India urination: ‘शंकर मिश्रा ने महिला पर नहीं किया पेशाब, महिला ने खुद पर किया पेशाब’, वकील का दावा
-
‘अपराध एक ही है तो शंकर मिश्रा और जौहर अली खान को सजा अलग-अलग क्यों..?’, BJP नेता ने उठाए सवाल
-
Air India Urination : आरोपी शंकर मिश्रा के पिता ने भेजा व्हाट्सएप मैसेज, शिकायतकर्ता ने किया दावा
-
Air India pee case: आरोपी शंकर मिश्रा की बेल याचिका को पटियाला कोर्ट ने किया खारिज
-
मैंने बहुत पी क्योंकि… Air India में महिला पर पेशाब करने वाले शख्स ने को-पैसेन्जर से शेयर की थी दिक्कत
-
एयर इंडिया के बाद इंडिगो विमान में नशे में धुत यात्रियों ने किया हंगामा, एयर होस्टेस के साथ हाथापाई
-
Urination incident in Air India:टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने मानी गलती, बोले- यह मेरे लिए व्यक्तिगत पीड़ा का मामला
-
Air India:पेशाब कांड में कैप्टन और क्रू को बलि का बकरा मत बनाओ- एयरलाइंस पर फूटा गुस्सा
-
Air India urination:’पायलट आराम कर रहे थे’, इस वजह से महिला को नहीं मिली अलग सीट- सहयात्री
-
Air India Flight Case: आसान नहीं था शंकर मिश्रा को अरेस्ट करना, दिल्ली पुलिस को करनी पड़ी ये प्लानिंग
-
Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा का व्यक्तित्व कैसा है ? जानिए
-
Air India pax urinating case: शंकर मिश्रा के पिता का दावा, बोले-वो 72 घंटों से सोया नहीं, दबाव में मांगी माफी
English summary
Joe Biden hailed a “historic agreement” for Air India to purchase 220 Boeing airplanes
Story first published: Tuesday, February 14, 2023, 22:21 [IST]