Valentines Day: HIV संक्रमित कपल ने सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया, एक दिन पहले हुई शादी


वैलेंटाइन डे 2023 प्रेम के इजहार के अलावा एक एचआईवी संक्रमित कपल की शादी के कारण भी खास बन गया। मामला पश्चिम बंगाल का है। जानिए 14 फरवरी के खास मौके से ठीक पहले इस कपल की शादी क्यों चर्चा में है।

Features

oi-Jyoti Bhaskar

Z

Google Oneindia News
loading
Valentines Day

Valentines
Day
मोहब्बत
के
इजहार
के
लिए
यानी
14
फरवरी
को
मनाया
जाता
है।
प्यार
की
निशानी
का
ताउम्र
संभाल
कर
रखने
के
लिए
लोग

जाने
कितने
जतन
करते
हैं।
हालांकि,
प्रेम
का
सही
अर्थ
समझने
वाले
लोग
कई
बार
ऐसी
मिसाल
बन
जाते
हैं,
जिनसे
कई
पीढ़ियों
तक
प्रेरणा
हासिल
की
जा
सकती
है।
ये
कहानी
एक
ऐसे
ही
प्रेमी
जोड़े
की
है।
जानिए
क्यों
चर्चा
में
है
ये
कपल

Valentines
Day
से
एक
दिन
पहले
पश्चिम
बंगाल
में
HIV
संक्रमित
कपल
ने
शादी
के
बंधन
में
बंधने
का
फैसला
लिया।
दक्षिण
24
परगना
के
एचआईवी
एड्स
से
पीड़ित
एक
जोड़े
ने
मिसाल
कायम
की
और
प्रेम
के
इजहार
वाले
दिन
यानी
14
फरवरी
से
ठीक
एक
दिन
पहले
शादी
के
बंधन
में
बंध
गए।
दूल्हा
और
दुल्हन
एक
साल
पहले
कोलकाता
के
एक
सरकारी
अस्पताल
में
अपने
रूटीन
मेडिकल
चेक-अप
के
दौरान
मिले
थे।
न्यू
इंडियन
एक्सप्रेस
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक
मिदनापुर
जिले
में
अपने
जन्म
के
माता-पिता
की
एड्स
से
मृत्यु
के
बाद
एचआईवी
पॉजिटिव
होने
वाली
दुल्हन
को
एक
गैर
सरकारी
संगठन
द्वारा
चलाए
जा
रहे
घर
में
रखा
गया
था।

Valentines Day

जीवन
की
चुनौतियों
और
बाधाओं
से
जूझ
रही
दो
आत्माओं
के
बीच
सामाजिक
मिसाल
कायम
करते
हुए
इस
कपल
ने
शादी
का
फैसला
लिया।
दुल्हन
मिदनापुर
की
थी,
तो
नियति
देखिए,
इसी
जिले
के
संदेशखली
में
रहने
वाले
युवक
को
भी
एचआईवी
पॉजिटिव
पाया
गया,
जो
14
फरवरी
के
एक
दिन
पहले
दूल्हा
भी
बना।
रिपोर्ट
के
मुताबिक
दुल्हन
की
तरह
दूल्हे
के
माता-पिता
एचआईवी
एड्स
से
संक्रमित
नहीं
थे।
”बचपन
में
डिप्थीरिया
का
टीका
लगवाने
के
बाद
वे
HIV
विषाणु
से
संक्रमित
हो
गए।
सिरिंज
की
संक्रमित
सूई
इसके
लिए
जिम्मेदार
थी।

Valentines Day

युवक
20
साल
से
कुछ
अधिक
आयु
का
है,
जबकि
दुल्हन
19
साल
की
है।
दोनों
बताते
हैं
कि
एचआईवी
संक्रमित
लोगों
के
लिए
मानक
उपचार,
एंटीरेट्रोवाइरल
थेरेपी
के
लिए
नियमित
रूप
से
कोलकाता
मेडिकल
कॉलेज
और
अस्पताल
जाना
पड़ता
था।

उन्होंने
कहा,
“मैं
उपचार
के
लिए
नियमित
रूप
से
उसी
अस्पताल
में
जाता
हूं
और
वहीं
लाइफ
पार्टनर
से
मिला।
शुरुआत
में,
हम
उन
दुर्दशा
और
बाधाओं
पर
चर्चा
करते
थे
जिनका
हम
सामना
कर
रहे
थे।
एक-दूसरे
के
साथ
अपने
अनुभव
साझा
करते
हुए,
हम
एक-दूसरे
के
करीब
आए
और
प्यार
हो
गया।
चूंकि
हम
एक
ही
बीमारी
से
पीड़ित
हैं,
हम
एक-दूसरे
को
समझते
हैं।
हमने
अपनी
बाकी
की
जिंदगी
साथ
बिताने
का
फैसला
किया
है।

Valentines Day

महिला
ने
अपना
बचपन
और
किशोर
जीवन
एनजीओ
में
बिताया।
12वीं
की
पढ़ाई
पूरी
करने
के
बाद
अब
वह
इलाके
में
एक
कैफे
की
दुकान
में
काम
करती
है।
उन्होंने
कहा,
हम
दोनों
के
रिश्तेदारों
ने
भी
एक-दूसरे
से
शादी
करने
के
फैसले
का
स्वागत
किया
है।
हमारे
सपने
को
साकार
करने
के
लिए
एनजीओ
के
कार्यकर्ताओं
ने
भी
मदद
की।
सोनारूर
क्षेत्र
के
कई
लोग
दंपति
की
मदद
के
लिए
आगे
आए।
उन्होंने
सगाई
की
अंगूठी
भेंट
की
और
आमंत्रितों
के
लिए
खानपान
की
व्यवस्था
की।

Recommended
Video

World
AIDS
Day
2022:
कब
और
क्यों
मनाया
जाता
है
ये
दिन,
जानिए
इतिहास
और
महत्व
|
वनइंडिया
हिंदी
*News

Valentines Day

शादी
लोगों
को
संदेश
देगी

कोलकाता
नगर
निगम
में
वार्ड
28
के
पार्षद
अयान
चक्रवर्ती
भी
दंपति
की
मदद
के
लिए
आगे
आए।
उन्होंने
कहा,
हमारे
समाज
में
अभी
भी
कई
लोग
एचआईवी
एड्स
से
पीड़ित
लोगों
से
दूरी
बनाए
रखते
हैं।
उचित
उपचार
और
अच्छा
व्यवहार
एचआईवी
रोगियों
के
जीवन
को
बदल
सकता
है।
इस
शादी
से
लोगों
को
पॉजिटिव
संदेश
मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Valentine Day 2023: पाकिस्तान में जन्म, भारत में हुई मोहब्बत, कागज-कलम खरीद कर लिख डाली दिल की बातये
भी
पढ़ें-
Valentine
Day
2023:
पाकिस्तान
में
जन्म,
भारत
में
हुई
मोहब्बत,
कागज-कलम
खरीद
कर
लिख
डाली
दिल
की
बात

  • loading
    कोलकाता पुलिस ने कार में एक करोड़ रुपये की नकदी की बरामद, ड्राइवर समेत दो लोगों को किया अरेस्‍ट
  • loading
    Coal smuggling scam: कोलकाता में व्यवसायी के घर ED का छापा, भारी मात्रा में कैश बरामद
  • loading
    ‘अडानी ग्रुप मामले पर चुप रहने के मिले होंगे निर्देश’, ममता बनर्जी की चुप्पी पर अधीर रंजन चौधरी ने उठाए सवाल
  • loading
    ममता बनर्जी ने भाजपा में लगाई सेंध, पंचायत चुनाव से पहले अलीपुरद्वार बीजेपी विधायक टीएमसी में हुए शामिल
  • loading
    West Bengal: पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, तोड़फोड और फायरिंग, कई घायल
  • loading
    Khelo India:जबलपुर में खो खो गेम में बवाल, मैच रेफरी पर भड़के पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी, दिल्ली को जिताने का आरोप
  • loading
    ‘BJP कुछ नेताओं को लाभ पहुंचने के लिए LIC व बैंकों के पैसे का इस्तेमाल कर रही है’, ममता बनर्जी
  • loading
    अमर्त्य सेन जमीन विवाद पर ममता बनर्जी-विश्व भारती विश्वविद्यालय आमने-सामने, जानिए पूरा विवाद
  • loading
    बजट 2023: ममता बनर्जी की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- ये जनविरोधी और गरीब विरोधी बजट
  • loading
    West Bengal: सांप-छिपकली के बाद अब मिड-डे-मील में मिला तिलचट्टा, BDO ने दिए जांच के आदेश
  • loading
    मुगल गार्डन का नाम बदलने पर बोले BJP नेता Suvendu, मुगलों के प्रतीकों को ‘उखाड़ कर फेंक’ देना चाहिए
  • loading
    WB गवर्नर C V Ananda Bose को 9 साल की बच्ची ने सिखाई बांग्ला ! BJP-TMC आमने-सामने, विवादों में घिरे राज्यपाल

English summary

Valentines Day HIV positive couple Wedding west bengal

Story first published: Tuesday, February 14, 2023, 22:15 [IST]



Source link