कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में चूक, Video

image 2023 03 25t200946 331 1679755273


कर्नाटक में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक व्यक्ति न घुसने की कोशिश की। अच्छी बात यह है कि सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

India

oi-Ankur Singh

loading

Google Oneindia News
loading
pm

प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
आज
कर्नाटक
के
दौरे
पर
थे,
इस
दौरान
उनकी
सुरक्षा
में
बड़ी
चूक
का
मामला
सामने
आया
है।
रिपोर्ट
के
अनुसार
प्रधानमंत्री
मोदी
जब
देवनागरी
में
रोड
शो
कर
रहे
थे
इस
दौरान
उनकी
सुरक्षा
में
चूक
हुई
है।
रिपोर्ट
के
अनुसार
जब
पीएम
मोदी
का
रोड
शो
चल
रहा
था
उसी
दौरान
एक
व्यक्ति
दौड़ते
हुए
पीएम
मोदी
के
पास
पहुंचने
की
कोशिश
करने
लगा।
हालांकि
अच्छी
बात
यह
थी
कि
पीएम
मोदी
की
सुरक्षा
में
तैनात
सुरक्षाकर्मियो
ने
उस
व्यक्ति
को
तुरंत
पकड़
लिया।
बाद
में
पुलिस
ने
उसे
हिरासत
में
ले
लिया।
इस
घटना
का
वीडियो
भी
सामने
आया
है,
जिसकी
पुलिस
ने
भी
पुष्टि
की
है।

इसे भी पढ़ें- Indian Navy Agniveers: देश सेवा में समर्पित होंगी 273 बेटियां, 28 मार्च की पासिंग आउट परेड में 2600 अग्निवीरइसे
भी
पढ़ें-
Indian
Navy
Agniveers:
देश
सेवा
में
समर्पित
होंगी
273
बेटियां,
28
मार्च
की
पासिंग
आउट
परेड
में
2600
अग्निवीर

हालांकि
एडीजीपी
लॉ
एंड
ऑर्डर
आलोक
कुमार
का
कहना
है
कि
पीएम
की
सुरक्षा
में
कोई
चूक
नहीं
हुई
है।
आरोपी
युवक
के
प्रयास
को
हमने
असफल
कर
दिया
है।
इस
मामले
में
उचित
कार्रवाई
की
जा
रही
है।
लिहाजा
सुरक्षा
में
किसी
भी
तरह
की
कोई
चूक
नहीं
हुई
है।
यह
एक
असफल
प्रयास
था,
जिसे
समय
रहते
एसपीजी
ने
विफल
कर
दिया।
गौर
करने
वाली
बात
है
कि
पीएम
मोदी
की
सुरक्षा
में
यह
दूसरी
बार
चूक
हुई
है।
इससे
पहले
कर्नाटक
के
हुबली
में
भी
इसी
तरह
की
घटना
सामने
आई
थी।

हुबली
में
पीएम
मोदी
के
रोड
शो
के
दौरान
एक
बच्चा
उनके
करीब

गया
था।
छठी
क्लास
का
यह
बच्चा
पीएम
मोदी
को
माला
पहनाना
चाहता
था।
हुबली
में
जब
पीएम
मोदी
का
रोड
शो
गुजर
रहा
था
तो
उस
वक्त
पीएम
अपनी
कार
से
बाहर
निकले
थे,
इसी
दौरान
वह
लोगों
का
अभिवादन
स्वीकार
कर
रहे
थे।
तभी
यह
बच्चा
उनके
पास
पहुंच
गया,
लेकिन
पीएम
की
सुरक्षा
में
तैनात
एसपीजी
के
जवानों
ने
उस
माला
को
तत्काल
बच्चे
के
हाथ
से
ले
लिया
और
बच्चे
को
वापस
भेज
दिया।
उस
वक्त
भी
कर्नाटक
पुलिस
ने
इसे
पीएम
की
सुरक्षा
में
चूक
नहीं
माना
था।
वहीं
बच्चे
का
कहना
था
कि
मैं
पीएम
को
माला
पहनाने
के
लिए
गया
था,
मैंने
न्यूज
में
सुना
था
कि
पीएम
आएंगे,
मेरा
करने
लगा
पीएम
को
माला
पहनाऊं।

  • loading
    Karnataka Elections: पीएम मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर, मेगा रैली को करेंगे संबोधित, जानिए पूरा शेड्यूल
  • loading
    उज्ज्वला योजना: मोदी सरकार ने दी 9.59 करोड़ लोगों को राहत, सिलेंडर पर 1 साल बढ़ाई सब्सिडी
  • loading
    PM Modi के हमशक्ल पर लगा 15 लाख की ठगी का आरोप, एक बार फिर मुसीबतों में घिरे अभिनंदन पाठक
  • loading
    देश और दुनिया में हो रही Kashi के विकास की चर्चा, यहां जो भी आ रहा, वो ऊर्जा लेकर जा रहा: PM Modi
  • loading
    राहुल गांधी की सदस्यता छिनने पर भड़के केजरीवाल, मोदी को बताया देश का सबसे भ्रष्ट PM
  • loading
    मुश्किल में भाई को देखकर आगबबूला हुईं प्रियंका, पीएम मोदी को सुना दी जमकर खरी-खोटी, बताया-सत्तालोभी तानाशाह
  • loading
    ‘PM मोदी ने शूर्पणखा कहा था, केस करूंगी’, रेणुका की धमकी पर BJP नेता प्रीति गांधी बोलीं-जिक्र तक नहीं हुआ
  • loading
    भारत 2025 तक TB खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, Global Target 2030 है: पीएम मोदी
  • loading
    Varanasi पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर सीएम की अगवानी, काशी को देंगे करोड़ों की सौगात
  • loading
    PM Varanasi visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर, जानिए क्या है एजेंडा
  • loading
    सजा के ऐलान के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता अपने आप खत्म: कपिल सिब्बल
  • loading
    राजस्थान: बीजेपी ने वसुंधरा राजे की राह की आसान, जन्मदिन के समानांतर कार्यक्रम कर निपट गए पूनिया

English summary

Security breach in PM Modi’s during Karnataka Road show





Source link