सैमसंग ने 9000 रुपये से कम में लॉन्च किया तगड़ा स्मार्टफोन, जानें फीचर्स – India TV Hindi

galaxy m14 5g 1709773794


Samsung Galaxy M14 4G Launched in India- India TV Hindi

Image Source : FILE
Samsung Galaxy M14 4G Launched in India

Samsung Galaxy M14 4G Launched in India : सैमसंग ने भारत में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। चीनी ब्रांड्स से मिल रही चुनौती के बीच दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपना यह बजट 4G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा है। फोन की कीमत 10,000 रुपये से भी कम रखी गई है। साथ ही, इसमें चार कैमरे, 5000mAh दमदार बैटरी के अलावा Qualcomm का प्रोसेसर मिलेगा। फोन के बैक पैनल में Galaxy S24 की तरह कैमरा डिजाइन मिलेगा। आइए, जानते हैं सैमसंग के इस स्मार्टफोन के बारे में…

कितनी है कीमत?

Samsung के पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M13 को कंपनी ने अपग्रेड किया है। इसके डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर और कैमरा को इंप्रूव किया गया है। सैमसंग का यह बजट स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 8,499 रुपये है। वहीं, इस फोन का टॉप वेरिएंट 11,499 रुपये में आता है। इसे दो कलर ऑप्शन- Arctic Blue और Sapphire Blue में Amazon से खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy M14 4G के फीचर्स

इस बजट स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.7 इंच के FHD+ PLS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। सैमसंग के इस फोन के साथ 6GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकेंगे।

Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ 25W USB Type C फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। सैमसंग का यह बजट स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। 





Source link