Flipkart पर जिस दिन ऑर्डर उसी दिन डिलीवरी, 20 शहरों में शुरू हो रही सर्विस


Flipkart जल्द ही भारत के चुनिंदा क्षेत्रों में ऑडर्र किए जाने वाले दिन ही डिलीवरी प्रदान करेगा। इसमें बड़े स्तर पर प्रोडक्ट रेंज शिपिंग ऑप्शन के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि, यह सर्विस यूजर्स के लिए देश में कब से उपलब्ध होगी इसकी कोई खास तारीख तय नहीं हुई है। कंपनी ने इसके लिए एक सामान्य टाइमलाइन प्रदान की है। इसे पहले कुछ शहरों में यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। धीरे-धीरे यह शिपिंग ऑप्शन देश के सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा।

कंपनी ने बुधवार को घोषणा की है कि भारत में Flipkart यूजर्स के लिए जल्द ही समान दिन डिलीवरी उपलब्ध होगी। यह सर्विस फरवरी में शुरू होगी और सबसे पहले 20 शहरों में उपलब्ध होगी। शुरुआत में अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, कोयंबटूर, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, मुंबई, नागपुर, पुणे, पटना, रायपुर, सिलीगुड़ी और विजयवाड़ा के ग्राहक इस सर्विस का लाभ लेंगे।

Flipkart ने बताया है कि यूजर्स को उसी दिन डिलीवरी पाने के लिए दोपहर 1 बजे तक ऑर्डर देना होगा। इसके बाद ग्राहक को प्रोडक्ट की डिलीवरी 12 बजे (आधी रात) से पहले मिलने का आश्वासन मिल सकता है। अन्य किसी भी ऑर्डर को अगर दोपहर 1 बजे के बाद दिया जाता है तो अगले दिन डिलीवरी होगी। Flipkart के अनुसार, पूरे भारत में यूजर्स के लिए शिपिंग ऑप्शन उपलब्ध करवाते हए ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने के लिए सर्विस को कई महीनों तक बढ़ाया जाएगा। कंपनी ने कहा कि कई प्रोडक्ट, जिनमें मोबाइल, फैशन और ब्यूट आइटम, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट, बुक, होम एप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की उसी दिन डिलीवरी होगी।

आपको बता दें कि ई-कॉमर्स साइट Amazon अपने यूजर्स को उसी दिन डिलीवरी समेत कई शिपिंग ऑप्शन प्रदान करता है। अमेजन प्राइम मेबर्स के लिए उसी दिन, एक दिन और दो दिन में डिलीवरी ऑप्शन भी फ्री हैं। प्राइम लाइट और नॉन-प्राइम दोनों यूजर्स 175 रुपये की अतिरिक्त फीस और 125 रुपये प्रति आइटम पर उसी दिन और एक दिन की डिलीवरी का लाभ ले सकते हैं। हालांकि, प्राइम लाइट मेंबर दो दिन में फ्री डिलीवरी का लाभ ले सकते हैं, वहीं बिना प्राइम सब्सक्रिप्शन वाले ग्राहकों को प्रति आइटम पर अतिरिक्त 120 रुपये का भुगतान करना होगा।
 



Source link