अजित गुट को असली NCP बताने पर बोले शरद पवार: चुनाव आयोग ने न सिर्फ सिंबल छीना, बल्कि पार्टी भी दूसरे को दे दी

1707662506


पुणे24 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
शरद पवार के गुट को इलेक्शन कमीशन नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार नाम दिया है। (फाइल) - Dainik Bhaskar

शरद पवार के गुट को इलेक्शन कमीशन नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार नाम दिया है। (फाइल)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरद चंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार ने NCP के पार्टी सिंबल को अजित गुट को सौंपने के चुनाव आयोग के फैसले पर हैरानी जताई है। उन्होंने रविवार को पुणे में एक इवेंट में कहा- आयोग ने न केवल सिंबल छीना है, बल्कि हमारी पार्टी भी दूसरे को दे दी है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि जिसने पार्टी की स्थापना की, उसके हाथ से पार्टी लेकर किसी और को सौंपी गई।

दरअसल, चुनाव आयोग ने मंगलवार (6 फरवरी) को कहा था अजित पवार गुट ही असली NCP है। 6 महीने तक चली 10 सुनवाई के बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न घड़ी अजित गुट को दे दिया गया था। इसके बाद आयोग ने शरद पवार के गुट के लिए NCP शरद चंद्र पवार नाम दिया था।

चुनाव आयोग के फैसले को शरद पवार ने कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि लोग चुनाव आयोग के फैसले का समर्थन नहीं करेंगे, जिसके खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। हर पार्टी के लिए उसके सिंबल से ज्यादा उसकी विचारधारा ज्यादा महत्वपूर्ण होती है।

इसके अलावा शरद ने दावा किया कि ED ने देश भर में जांच की है, जिसमें 2005 से 2023 तक 6000 मामले दर्ज किए गए हैं। लेकिन, 25 मामलों में ही नतीजा निकल सका है। 85 प्रतिशत मामलों में विपक्ष के राजनीतिक नेता शामिल थे।

1 1707665730

शरद पवार ने पुणे में राज्य में चल रहे कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पत्रकार निखिल वागले पर हुए हमले को लेकर कहा- यह डराने वाली घटना थी। इसे लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार को आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

CAA को लेकर शरद पवार ने कहा कि यह सही कानून नहीं है। हालांकि, देखते ही आगे क्या होता है। इसके अलावा I.N.D.I.A. में सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि प्रकाश अंबेडकर वंचित बहुजन अघाड़ी से बातचीत चल रही है। हम उनसे उनके कार्यक्रमों को लेकर जानकारी ले रहे हैं।

शरद पवार से पहले सुप्रीम कोर्ट में NCP (अजित पवार गुट) की कैविएट
सुप्रीम कोर्ट में 7 फरवरी को NCP (अजित पवार गुट) से वकील अभिकल्प प्रताप सिंह ने कैविएट दायर की है। अजित गुट ने शरद गुट से पहले सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। उधर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने 7 फरवरी को कहा था कि वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

क्रैस्टो ने कहा था – सुप्रीम कोर्ट का एक निर्देश है जो कहता है कि विधायक दल को राजनीतिक दल के ऊपर नहीं चुना जा सकता है। इसलिए यदि निर्णय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ गया है तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

अजित ने कहा- न्याय मांगने का अधिकार सभी को है
चुनाव आयोग के फैसले पर शरद पवार गुट के सुप्रीम कोर्ट में जाने पर अजित पवार ने कहा था कि न्याय मांगने का अधिकार सभी को है। यह निर्णय हमारे पक्ष में आया है। यदि वे लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे तो हम वकीलों के जरिए उचित जवाब देंगे। 50 से ज्यादा विधायक, ज्यादातर जिलाध्यक्ष हमारे साथ हैं। लोकतंत्र में बहुमत को महत्व दिया जाता है। इसलिए चुनाव आयोग ने हमें NCP नाम और चुनाव चिह्न दिया है।

1707238920
चुनाव आयोग के फैसले के बाद मुंबई में NCP कार्यालय में अजित पवार के समर्थकों ने जश्न मनाया था।

चुनाव आयोग के फैसले के बाद मुंबई में NCP कार्यालय में अजित पवार के समर्थकों ने जश्न मनाया था।

मुंबई में अजित पवार के कार्यालय के बाहर जश्न मनाते उनके समर्थक।

मुंबई में अजित पवार के कार्यालय के बाहर जश्न मनाते उनके समर्थक।

चुनाव आयोग के फैसले पर किसने क्या कहा था…

  • महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे- लोकतंत्र में मेजॉरिटी महत्वपूर्ण होती है। मेरिट के आधार पर अजित पवार को नाम और चिह्न मिला। बहुमत के आधार पर उन्हें यह मिला है उन्हें मेरी शुभकामनाएं। हमें शिवसेना का नाम और चिह्न मेरिट के आधार पर चुनाव आयोग ने दिया। बहुमत का ही महत्व रहता है। मेजॉरिटी अभी सरकार में है, राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 45 से ज्यादा सीट हमे मिलेंगी। विधानसभा में मेजॉरिटी के साथ सरकार बनेगी, काम करनेवाली सरकार बनेगी। लोग काम को महत्व देते हैं। विकास चाहिए होता है, हमारी सरकार चौतरफा विकास कर रही है। ​​​​​​
  • शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले- मुझे लगता है कि जो शिवसेना के साथ हुआ, वही आज हमारे साथ हो रहा है। इसलिए यह कोई नया आदेश नहीं है। बस नाम बदल गए हैं, लेकिन फैसला पुराना है। शरद पार्टी को फिर से बना लेंगे।
  • शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड– यह होना ही था, हमें पहले से पता था। आज उन्होंने (अजित पवार ने) शरद पवार का राजनीतिक गला घोंट दिया है। ये चुनाव आयोग के लिए शर्मिंदगी की बात है। शरद पवार फीनिक्स हैं। वह राख से फिर उठ खड़े होंगे। हमारे पास अभी भी शक्ति है, क्योंकि हमारे पास शरद पवार हैं। हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
  • शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल- हम चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, वही हमारी आखिरी उम्मीद है।
  • महाराष्ट्र डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस- हमारे महागठबंधन के उप-मुख्यमंत्री अजित दादा को चुनाव आयोग ने NCP पार्टी,घड़ी चुनाव चिह्न दिया है, मैं उन्हें बधाई देता हूं।
  • कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण- चुनाव आयोग ने NCP को लेकर जो निर्णय दिया है वो अनअपेक्षित निर्णय नहीं है, जो शिवसेना के साथ हुआ वही NCP के साथ हो रहा है। आखिरी निर्णय जनता की अदालत में होगा।
  • महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोलेकेन्द्र सरकार ने जो फैसला चुनाव आयोग को लिखकर दिया था, वही फैसला NCP को लेकर आया है।​​​
1707268678

NCP केवल 2 राज्यों में सीमित
2000 के तत्कालीन चुनाव परिणामों के आधार पर NCP का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा 10 अप्रैल 2023 को छिन गया था। अब यह केवल महाराष्ट्र और नगालैंड में क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता रखती है।

1688295334 1707240376

अजित ने 5 जुलाई को कहा था- अब मैं NCP चीफ
अजित पवार 2 जुलाई 2023 को NCP के 8 विधायकों के साथ महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ​में ​​​​​शामिल हो गए थे। उन्होंने अपने साथ NCP के 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया था। गठबंधन सरकार में अजित को डिप्टी CM बनाया गया है।

इसके बाद अजित ने 5 जुलाई 2023 को शरद पवार को NCP राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान किया था। उन्होंने खुद को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया था। अजित का कहना था कि मुंबई में 30 जून 2023 को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला हुआ था।

अजित पवार ने चुनाव आयोग में NCP के नाम-निशान पर अपना दावा जताते हुए 30 जून को लेटर भेजा था। वहीं, शरद गुट के नेता जयंत पाटिल ने 3 जुलाई को आयोग से अजित समेत 9 मंत्रियों सहित 31 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी।

शरद से बगावत के बाद अजित ने 30 जून को दावा किया था कि बहुमत उनके पास है। इसलिए पार्टी पर उनका अधिकार है। आयोग में याचिका दायर कर, अजित ने 9 हजार से ज्यादा दस्तावेज पेश किए थे।

unnamed 1707240348

खबरें और भी हैं…



Source link