ICC U-19 WC Final: ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से जीता मुकाबला, अंडर 19 विश्व कप के खिताब पर किया कब्जा – ICC U-19 WC Final Australia batting against India in the final of Under-19 World Cup, know the latest score

11 02 2024 ind vs aus u19 feb 11 2024 2024211 141520


— 🖤_MAHTO _RAM_🖤 (@MAHTORAM132) February 11, 2024

दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

ऑस्ट्रेलिया: हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेबजेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, चार्ली एंडरसन, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर

भारत: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे

टीम इंडिया इस लिहाज से आत्मविश्वास से लबरेज है कि भारत ने अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले छह मुकाबलों में जीत हासिल की है। इनमें दो वर्ल्ड कप फाइनल भी शामिल हैं।

ICC Under 19 World Cup Final LIVE Updates

ऑस्ट्रेलिया कभी भी U-19 विश्व कप फाइनल में भारत को नहीं हरा पाया है। अगर भारत आज भी रिकॉर्ड कायम रखता है, तो वह छठी बार खिताब जीतेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया चौथी बार यह खिताब अपने नाम करेगा।

आर. अश्विन ने रिंकू सिंह से की कप्तान उदय सहारन की तुलना

इस बीच, इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा वरिष्ठ खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अंडर-19 टीम के कप्तान उदय सहारन की तारीफ की है। अश्विन ने कहा, कई लोग पहले ही उदय को ‘टूर्नामेंट की खोज’ करार दे चुके हैं। उनके गजब का धैर्य है। उनकी तुलना उभरते भारतीय स्टार रिंकू सिंह से की जाती है, जो सीनियर टीम के लिए फिनिशर के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारत में फैन्स इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने के मौके के रूप में देख रहे हैं।

naidunia_image

IND vs AUS U19 World Cup Final: Pitch report

विलोमूर पार्क का विकेट सफेद गेंद वाले क्रिकेट में तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचाता है। यहां पहले भी तेज गेंदबाजों ने कहर ढहाया है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि यह कम स्कोर वाला मुकाबला हो सकता है।

इस विकेट पर खेले गए कुल 27 वनडे मैचों में से 17 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और केवल 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

IND vs AUS U19 World Cup Final: Weather report

AccuWeather के अनुसार, रविवार, आज दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में बारिश की 40 प्रतिशत आशंका है। यानी मैच के दौरान बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 69 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 15 डिग्री के आसपास रहेगा।





Source link