हम जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं वो फिलाटेक्स फैशन्स (Filatex Fashions) है। बीते शुक्रवार को बीएसई पर फिलाटेक्स के शेयर 3.47 फीसदी की बढ़त के साथ 17.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। स्टॉक ने पहले दिन में 52 वीक हाई 18.15 रुपये को छुआ था, जो इसका 5% अपर सर्किट भी था। पिछले साल 4 नवंबर को बीएसई पर यह स्टॉक ₹5 के करीब भी नहीं था। इस दिन शेयर खरीदने वाले निवेशकों को अब 333.17% (52-वीक हाई से) का रिटर्न मिला है।
एक लाख के हो गए चार लाख
शेयर की कीमत को देखें तो अगर किसी निवेशक ने 4 नवंबर 2021 इस स्टॉक की कीमत करीब 4 रुपये के आसपास थी। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में उस समय एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको करीब 4 लाख रुपये से ज्यादा का रिटर्न मिलता। निवेशकों को तीन लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा होता। इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
तेजी से बढ़ा है शेयर
शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 3 नवंबर को श्रीलंका स्थित इसाबेला प्राइवेट लिमिटेड में 51% की बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव के बाद फिलाटेक्स फैशन स्टॉक तेजी से आगे बढ़ रहा है। जानकारों के मुताबिक, इस स्टॉक में अभी भी तेजी के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि आप किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहाकार की राय जरूर ले लें। बिना वित्तीय सलाहाकार से बात किए बिना किसी भी स्टॉक को खरीदना आपको फाइनेंशियली नुकसान पहुंचा सकता है।