Multibagger Stock: इस स्टॉक ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न! एक साल में ही तीन गुना हुआ निवेश, देखें डिटेल

pic


नई दिल्ली: शेयर बाजार में कई निवेशक मालामाल हुए हैं। कई स्टॉक ऐसे हैं जिन्होंने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। शेयर बाजार में सही स्टॉक में पैसा लगाना भी जरूरी है। अगर सही स्टॉक में पैसा लगा दिया जाए तो मोटा रिटर्न मिलना तय है। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। जिन निवेशकों ने इस स्टॉक में पैसा लगाया उनका इनवेस्टमेंट एक साल में ही तीन गुना तक हो गया। ये स्टॉक ज्यादा महंगा भी नहीं है। इधर निवेशकों का रूझान इस स्टॉक में बना हुआ है। आईए आपको बताते हैं इस स्टॉक के बारे में।

52 वीक के हाई पर पहुंचा स्टॉक
हम जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं वो फिलाटेक्स फैशन्स (Filatex Fashions) है। बीते शुक्रवार को बीएसई पर फिलाटेक्स के शेयर 3.47 फीसदी की बढ़त के साथ 17.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। स्टॉक ने पहले दिन में 52 वीक हाई 18.15 रुपये को छुआ था, जो इसका 5% अपर सर्किट भी था। पिछले साल 4 नवंबर को बीएसई पर यह स्टॉक ₹5 के करीब भी नहीं था। इस दिन शेयर खरीदने वाले निवेशकों को अब 333.17% (52-वीक हाई से) का रिटर्न मिला है।

navbharat timesMultibagger stock: इस स्टॉक ने 5 वर्षों में दिया 561.15 फीसदी का बंपर रिटर्न, निवेशकों को कर दिया मालामाल!
एक लाख के हो गए चार लाख
शेयर की कीमत को देखें तो अगर किसी निवेशक ने 4 नवंबर 2021 इस स्टॉक की कीमत करीब 4 रुपये के आसपास थी। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में उस समय एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको करीब 4 लाख रुपये से ज्यादा का रिटर्न मिलता। निवेशकों को तीन लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा होता। इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

navbharat timesMultibagger Stock: इस स्टॉक ने 3 साल में 1 लाख के कर दिए 70 लाख! दिया ऐसा छप्परफाड़ रिटर्न
तेजी से बढ़ा है शेयर
शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 3 नवंबर को श्रीलंका स्थित इसाबेला प्राइवेट लिमिटेड में 51% की बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव के बाद फिलाटेक्स फैशन स्टॉक तेजी से आगे बढ़ रहा है। जानकारों के मुताबिक, इस स्टॉक में अभी भी तेजी के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि आप किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहाकार की राय जरूर ले लें। बिना वित्तीय सलाहाकार से बात किए बिना किसी भी स्टॉक को खरीदना आपको फाइनेंशियली नुकसान पहुंचा सकता है।



Source link