Multibagger Stock: इस स्टॉक ने 3 साल में 1 लाख के कर दिए 70 लाख! दिया ऐसा छप्परफाड़ रिटर्न


नई दिल्ली: शेयर बाजार में सही स्टॉक में पैसा लगाना बेहद जरूरी है। अगर आपने सही स्टॉक में पैसा लगा दिया तो तगड़ा मुनाफा होना तय है। स्टॉक में पैसा लगाने के साथ ही धैर्य रखना भी जरूरी है। आज हम आपको ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस स्टॉक ने 3 साल में ही एक लाख रुपये को 70 लाख बना दिया। अभी भी इस स्टॉक में तेजी के अच्छे संकेत दिख रहे हैं। निवेशकों को इस स्टॉक से खूब मुनाफा हुआ है।

जानिए कौन सा है स्टॉक
हम जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं वो आदित्य विजन शेयर (Aditya Vision shares) है। ये भारतीय शेयर बाजार के मल्टीबैगर शेयरों में से एक है। बीएसई सूचीबद्ध स्टॉक (Aditya Vision shares) ने 2022 में शेयरधारकों के पैसे को दोगुना कर दिया है क्योंकि यह साल-दर-साल (YTD) समय में लगभग 630 से 1390 रूपये के स्तर तक बढ़ गया है। हालांकि, शेयर का अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देने का इतिहास रहा है। आदित्य विजन शेयर (Aditya Vision shares) की कीमत दलाल स्ट्रीट पर लगभग 6 वर्षों में दोहरे अंक से चार अंकों की कीमत पर चढ़ गई है। कोविड के बाद की रैली में स्टॉक ने मजबूत तेजी दी है। पिछले 3 वर्षों में, यह बीएसई एसएमई सूचीबद्ध शेयर 20 रुपये से बढ़कर 1390 रुपये के करीब पहुंच गया है।

navbharat times

Multibagger Stock: इस स्टॉक में पैसा लगाने वाले निवेशक हुए मालामाल! 5 साल में दिया 151 फीसदी का तगड़ा रिटर्न
आदित्य विजन शेयर का इतिहास
पिछले एक महीने में, आदित्य विजन के शेयर (Aditya Vision shares) की कीमत इस छोटी अवधि में लगभग 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ बिकवाली के अधीन रही है। पिछले छह महीनों में, यह स्मॉल-कैप स्टॉक लगभग 780 रूपये से बढ़कर 1390 रूपये के स्तर पर पहुंच गया है, जो इस अवधि में 75 प्रतिशत तक चढ़ गया है। हालांकि, YTD समय में, यह स्मॉल-कैप स्टॉक दलाल स्ट्रीट पर मल्टीबैगर शेयरों में से एक के रूप में उभरा है।

navbharat timesTop Trending Stock: टॉप ट्रेंडिंग में बना हुआ है इस कंपनी का शेयर, मजबूती के दिख रहे अच्छे संकेत
निवेशकों को किया मालामाल
आदित्य विजन के शेयर में अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रूपये का निवेश किया होता, तो आज उसके एक लाख रुपये बढ़कर 70 लाख रुपये तक हो गए होते। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रूपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख 1.60 लाख हो जाता। पिछले एक साल में स्टॉक में 60 फीसदी का उछाल आया है। अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 51 लाख हो जाता। पिछले दो वर्षों में मल्टीबैगर स्टॉक में 5 हजार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह, पिछले तीन वर्षों में यह स्मॉल-कैप स्टॉक 20 से 1390 रुपये के स्तर तक बढ़ गया है।



Source link