IMF Ukraine Deal: पाकिस्तान को दुत्कार, यूक्रेन को भरपूर प्यार, पहली बार जंग लड़ रहे देश को मिलेंगे पैसे


IMF की ओर से युद्ध में शामिल किसी देश के लिए यह पहला लोन है जिसके आने वाले हफ्तों में मंजूर होने की उम्मीद है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन की मदद के लिए IMF ने नियम में बदलाव किये हैं।

International

oi-Sanjay Kumar Jha

Z

Google Oneindia News
loading
ukraine imf deal

Image:
Oneindia

पाकिस्तान
काफी
समय
से
6.5
बिलियन
डॉलर
के
लोन
के
लिए
IMF
के
पीछे
चक्कर
लगा
रहा
है
मगर
अब
तक
उसे
एक
भी
फूटी
कौड़ी
नसीब
नहीं
हुई
है।
IMF
ने
एक
बार
फिर
से
साफ
कर
दिया
कि
पाकिस्तान
को
लोन
प्रोग्राम
को
अनलॉक
करने
के
लिए
कुछ
और
शर्तों
को
पूरा
करना
होगा।
इस
बीच
IMF
एक
साल
से
भी
अधिक
समय
से
जंग
में
घिरे
यूक्रेन
को
भारी
भरकम
लोन
देने
जा
रही
है।


पहली
बार
युद्ध
से
जूझ
रहे
देश
को
मदद

अंतर्राष्ट्रीय
मुद्रा
कोष
(IMF)
का
कहना
है
कि
उसने
यूक्रेन
के
साथ
15.6
बिलियन
डॉलर
के
फंडिंग
को
लेकर
एक
समझौता
किया
है।
इस
पैकेज
का
उद्देश्य
रूसी
हमले
के
बाद
वित्तीय
संकट
से
जूझ
रही
यूक्रेन
के
खजाने
को
बढ़ाना
है।
यह
रूस
के
आक्रमण
के
बाद
से
यूक्रेन
को
मिले
सबसे
बड़े
वित्तीय
पैकेजों
में
से
एक
होगा।
IMF
ने
मंगलवार
को
घोषणा
करते
हुए
कहा
कि
77
सालों
के
इतिहास
में
पहली
बार
ऐसा
हो
रहा
है
जब
वह
किसी
युद्धरत
देश
की
वह
मदद
करेगा।
आने
वाले
हफ्तों
में
इस
समझौते
को
अंतिम
रूप
से
मंजूरी
मिलने
की
उम्मीद
है।


आर्थिक
स्थिति
सुधारना
मकसद

IMF
ने
कहा
कि
वो
युद्धग्रस्त
यूक्रेन
की
खराब
हो
चुकी
आर्थिक
दशा
को
सुधारने
के
लिए
यह
पैकेज
दे
रहा
है।
IMF
के
अधिकारी
गेविन
ग्रे
ने
एक
बयान
में
कहा,
“यूक्रेन
पर
रूस
के
आक्रमण
का
अर्थव्यवस्था
पर
विनाशकारी
प्रभाव
जारी
है।
बीते
एक
साल
में
यूक्रेन
की
आर्थिक
गतिविधि
में
30
प्रतिशत
की
गिरावट
आई
है,
पूंजीगत
स्टॉक
का
एक
बड़ा
हिस्सा
नष्ट
हो
गया
है
और
गरीबी
का
स्तर
बढ़
गया
है।”


2
चरणों
में
किया
गया
डिजायन

IMF
का
यूक्रेन
को
दिया
जाने
वाला
ऋण
कार्यक्रम
2
चरणों
के
लिए
डिजाइन
किया
गया
है।
यूक्रेन
के
वित्त
मंत्रालय
ने
22
मार्च
को
कहा
कि
यह
प्रोग्राम
‘यूक्रेन
के
अंतरराष्ट्रीय
भागीदारों
से
फंडिंग
को
जुटाने
में
मदद
करेगा।
साथ
ही
मैक्रो-फाइनेंशियल
स्थिरता
बनाए
रखने
और
युद्ध
के
बाद
पुनर्निर्माण
का
मार्ग
सुनिश्चित
करेगा।’
पहला
चरण
12
से
18
महीने
तक
चलेगा
जिसमें
राजकोषीय
घाटे
को
कम
करना,
वित्तीय
स्थिरता
बढ़ाना
आदि
लक्ष्य
निर्धारित
किए
गए
हैं
जबकि
दूसरे
चरण
में
मैक्रोइकॉनॉमिक
स्थिरता
और
देश
की
रिकवरी
को
मजबूती
देना
शामिल
है।


ऋण
लौटा
पाएगा
यूक्रेन?

यूक्रेन
की
ध्वस्त
हो
चुकी
अर्थव्यवस्था
और
उच्च
स्तर
के
भ्रष्टाचार
को
देखते
हुए,
यह
संभव
नहीं
लगता
कि
यह
देश
इतना
भारी
भरकम
लोन
अमेरिका
को
लौटा
पाएगा।
यह
स्पष्ट
नहीं
है
कि
कीव
पैसे
वापस
करने
का
इरादा
कैसे
रखता
है।
IMF
ने
हाल
ही
में
‘असाधारण
उच्च
अनिश्चितता’
का
सामना
करने
वाले
देशों
को
ऋण
देने
के
लिए
एक
नियम
में
बदलाव
किया
है।
ऐसा
कहा
जा
रहा
है
कि
यह
बदलाव
यूक्रेन
को
देखते
हुए
किया
गया
है।


अमेरिका
IMF
का
सबसे
बड़ा
शेयरधारक

IMF
को
उम्मीद
है
कि
यूक्रेन
की
अर्थव्यवस्था
इस
साल
मामूली
कमी
या
वृद्धि
दर्ज
करेगी।
आपको
बता
दें
कि
यूएस
IMF
का
सबसे
बड़ा
शेयरधारक
है
और
खर्च
किए
गए
धन
के
मामले
में
यूक्रेन
का
सबसे
बड़ा
योगदानकर्ता
है।
पिछले
फरवरी
में
यूक्रेन
पर
रूस
के
आक्रमण
के
बाद
से
दुनिया
भर
से
यूक्रेन
की
मदद
की
जा
रही
है।
इस
साल
की
शुरुआत
में,
राष्ट्रपति
जो
बाइडेन
ने
यूक्रेन
को
500
मिलियन
डॉलर
की
अतिरिक्त
अमेरिकी
सैन्य
सहायता
की
घोषणा
की
थी।

पुतिन ने ब्रिटेन पर लगाया यूक्रेन को खतरनाक हथियार देने का आरोप, जिनपिंग के सामने दे दी चेतावनीपुतिन
ने
ब्रिटेन
पर
लगाया
यूक्रेन
को
खतरनाक
हथियार
देने
का
आरोप,
जिनपिंग
के
सामने
दे
दी
चेतावनी

  • loading
    चीन से पाक को फिर लोन, 1.3 अरब डॉलर देख मंत्री को आया जोश, बोले- न कभी दिवालिया हुए, न होंगे
  • loading
    Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में महंगाई का हर रिकॉर्ड टूटा, 58 साल पीछे हुआ देश!
  • loading
    पाकिस्तान ने 75 साल में 23 बार IMF के सामने फैलाए हाथ, भारत ने कितनी बार मांगी मदद?
  • loading
    G20: लाल रंग की साड़ी में नजर आईं IMF की गीता गोपीनाथ, निर्मला सीतारमण के साथ वायरल हुई तस्वीर
  • loading
    India UPI excellent example: IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर ने जमकर की तारीफ, जी20 प्रेसिडेंसी पर भी बोलीं
  • loading
    पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में मामूली इजाफा, देश को आर्थिक मुसीबत से निकाल पाएंगे शहबाज?
  • loading
    पाकिस्तान में आधी रात फूटा पेट्रोल बम, जनता का निकला कचूमर, शहबाज के ‘मिनी बजट’ से डरे लोग
  • loading
    चीन की वजह से श्रीलंका को IMF से कर्ज मिलना हुआ और भी मुश्किल, जाने कैसे ड्रैगन पर भरोसा करना पड़ा भारी?
  • loading
    करीब करीब डिफॉल्ट हो गया पाकिस्तान, FITCH ने रेटिंग को कंगाली के स्तर तक किया डाउनग्रेड, जानें मायने
  • loading
    IMF Bailout: क्या है अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष का बैलआउट पैकेज, जिसकी पाकिस्तान कर रहा है मांग
  • loading
    गुमनाम पाकिस्तानी शख्स ने तुर्की को दान में दिए 30 मिलियन डॉलर, लेकिन, क्यों उठने लगे सवाल?
  • loading
    पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 3 अरब डॉलर से हुआ कम, अगले हफ्ते से कहलाएगा कंगाल देश?

English summary

IMF gives Ukraine $15.6 billion, first loan to a country at war



Source link