सफेद बालों को करना है काला तो डाई या कलर नहीं… अपनाएं ये दादी-नानी वाला परखा हुआ नुस्खा

e7230346fb99b0a23bdffc959b7c5c9a1683875195356603 original



<p><strong>Dadi Nani Ke Nuskhe:</strong> आज के दौर में हर महिला और पुरुषों की चाहत होती है कि उसके बाल काले और हेल्दी रहें. लेकिन अफसोस ऐसा होना मुमकिन नहीं हो पाता क्योंकि खराब लाइफस्टाइल और खराब खान-पान का असर बालों पर खूब पड़ता है. हमारे आसपास कई ऐसे युवा हैं जो 25 से 30 साल में ही बालों के सफेद होने से परेशान हैं. सफेद बालों के छुपाने के लिए लोग कलर, मेहंदी, डाई और अलग-अलग हेयर ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं लेकिन जैसे ही इन ट्रीटमेंट का असर खत्म होता है बाल दोबारा से अपने पुराने रूप में आ जाता है. अगर आप भी ऐसे ही कोई समस्या से परेशान है तो आप सालों पुराने दादी नानी वाले कुछ नुस्खे अपना सकते हैं. पुराने जमाने में बालों की हर समस्या के लिए दादी नानी के पास कोई न कोई घरेलू नुस्खा तैयार रहता था. लेकिन आज केमिकल युक्त प्रोडक्ट को खरीदने की होड़ लगी है हम उन पुराने नुस्खों को भूले जा रहे हैं जिनका इतिहास पुराना है.ऐसे ही हम आपको बालों को काला रखने के लिए दादी नानी का नुस्खा बता रहे हैं जो वाकई काफी कारगर है, आपको करी पत्ता और मेथी दाने से बना लेप तैयार करने का तरीका बता रहे हैं. यह एक ऐसा हेयर पैक है जिसे लगाने के बाद आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकते हैं</p>
<h3><strong>कैसे बनाएं करी पत्ता और मेथी दाने से हेयर पैक</strong></h3>
<p><strong>सामग्री</strong></p>
<ul>
<li>करी पत्ता</li>
<li>मेथी दाना</li>
<li>पानी</li>
</ul>
<p><strong>विधि</strong></p>
<ul>
<li>हेयर पैक बनाने के लिए आप चार से पांच मुट्ठी करी पत्तों को तोड़कर साफ कर लीजिए.</li>
<li>अब किचन में रखी मेथी दानों&nbsp; और करी पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें</li>
<li>इस मिश्रण में थोड़ा सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा और स्मूथ हेयर पैक तैयार कर लीजिए.</li>
<li>इस हेयर पैक को स्टोर करने के लिए एयरटाइट कंटेनर में रख लीजिए.</li>
<li>आप इन्हें 2 से 3 दिनों तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं</li>
<li>हेयर पैक आप हफ्ते में एक बार या 15 दिनों में एक से दो बार लगा सकते हैं.</li>
<li>इस पेस्ट को बालों पर अपने हाथों की मदद से लगाना है और आधे घंटे के लिए लगा कर छोड़ देना है.</li>
<li>अब साफ पानी से बालों को धो लीजिए.</li>
</ul>
<h3><strong>मेथी और करी पत्ते का हेयर पैक लगाने के फायदे</strong></h3>
<ul>
<li>मेथी दानों में अमीनो एसिड पाया जाता है जिससे बाल काले करने में मदद मिलते हैं</li>
<li>करी पत्तों में विटामिन बी कॉन्प्लेक्स होता है इस वजह से यह बाल सफेद होने से बचाते हैं.</li>
<li>इसे लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है.</li>
<li>बालों की कोई चमक लौट आती है और बाल झड़ना बंद हो जाता है.</li>
</ul>
<h3><strong>प्याज का रस लगाएं</strong></h3>
<p>आप बालों को काला करने के लिए प्याज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा पुराने जमाने में भी किया जाता था और एक्सपोर्ट भी मानते हैं कि सफेद बालों को काला करने में प्याज मददगार साबित होती है. इसके लिए प्याज को अच्छी तरह से कूचकर रस तैयार कर लेें. अब प्याज के रस को अपने बालों में लगाएं. इसके बाद बालों की मालिश करें. जब बाल सूख जाए तो नॉर्मल पानी से बालों को धो लें. इस उपाय को हफ्ते में दो बार जरूर करें.</p>
<p><em><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></em></p>
<div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle">
<div class="uk-text-center">
<div id="div-gpt-ad-6601185-5" class="ad-slot" data-google-query-id="CKzFsNub7_4CFU-KZgId9IwM-g">
<div id="google_ads_iframe_/2599136/ABP_WEB/abp_web_as_inarticle_1x1_0__container__"><strong>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/healthy-food-routine-follow-these-easy-tips-to-avoid-weight-gain-2405399">&nbsp;अगर नहीं सुधारी खानपान की ये आदतें, तो बढ़ता चला जाएगा वजन, सेहत पर भी पड़ेगा बुरा असर</a></strong></div>
</div>
</div>
</div>



Source link