अगर खोल रखा है Sukanya Samriddhi Account, तो फटाफट देख लें यह नया अपडेट – Times Bull

Sukanya Samriddhi Account


नई दिल्ली: Sukanya Samriddhi Account Latest Update: अगर आपका सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) खुला है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) वालों को बड़ी सौगात दी है। हाल ही में सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में ज्यादा लाभ देने के लिए ब्याज दर को बढ़ा दिया है।




इसे भी पढ़ें- Rani Chatterjee ने अपनी हॉट जवानी से उड़ाई Khesari Lal Yadav की रातों की नींद, रोमांस से लगा डाली इंटरनेट पर आग

Haryanvi Dance : Komal Rangili के मस्त जवानी पर ताऊ का फिसला मन, मंच पर हिलाई ऐसी कमर की मच गया गदर

Nidhi Jha को देख बेकाबू हुए Pawan Singh, जबरन पकड़ के कर दिया जोरदार Kiss, हॉट केमिस्ट्री देख मचा बवाल

Nidhi Jha के साथ बेडरूम में Pawan Singh ने किया जमकर रोमांस, बाहों में लेकर होठों पर Kiss करते देखे एक्टर

 

वैसे सुकन्या समृद्धि खाता योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana) की बात करें तो इसमें बेटी के नाम खाता खुलवाकर उसकी शादी और पढ़ाई में होने वाले खर्चे का इंतजाम किया जा सकता है। इसमें एक निश्चित रकम निवेश करनी होगी और बेटी जब 21 साल की होगी उसके खाते में पूरे 64 लाख रुपये आएंगे।


Sukanya Samriddhi Yojana में कितना मिलता है ब्याज

बता दें कि Sukanya Samriddhi Yojana में पहले  ब्याज दर 7.60 फीसदी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया है। SSY में ब्याज दर हर तीन महीने में तय की जाती है। आप अपनी 10 साल से कम उम्र तक की बच्ची का खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोलकर अच्छा खासा पैसा जमा कर सकते हैं।

कैसे खोलें Sukanya Samriddhi Account

आप किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) खोल सकते हैं। खाता खुलवाने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र जमा करना होगा। इसके बाद बच्चे और माता-पिता का पहचान पत्र आदि जमा करना होगा।

1.5 लाख रुपये तक कर सकते हैं सालाना जमा

SSY योजना में सालाना कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इसमें बेटी की उम्र जैसे ही 18 साल होगी, वैसे ही कुल जमा का 50 फीसदी निकाल सकते हैं। वहीं जब बेटी 21 साल की होगी तो पूरा पैसा निकाला जा सकता है। SSY योजना की अवधि 15 साल होती है।

SSY में दो बेटियों का खाता खुलवाने की इजाजत मिलती है। हालांकि अगर घर में दूसरी बार दो जुड़वा बेटियां पैदा होती हैं तो तीन बेटियों का SSY खाता खोला सकता है। SSY में इनकम टैक्स की धारा 80 c के तहत 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट होती है।

21 साल में मिलेंगे पूरे 64 लाख रुपये

अगर आप इस SSY में बेटी के नाम पर हर महीने 12500 रुपये जमा करेंगे तो 1 साल में यह रकम 1.5 लाख रुपये होगी। अब इसपर ब्याज 8 फीसदी सालाना मिल रहा है। 21 साल की होने पर मैच्योरिटी के समय करीब 64 लाख रुपये का फंड मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- BSNL लाया फाड़ू प्लान्, डेटा लिमिट खत्म होने का बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट, कीमत भी बहतु कम

Sukanya Samriddhi Account कर सकते हैं ट्रांसफर

सुकन्या समृद्धि योजना में खोला गया गया खाता भारत में कहीं भी ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके लिए माता-पिता को बदले हुए पते का निवास प्रमाण पत्र जमा करना होगा। अगर निवास प्रमाण पत्र नहीं जमा किया तो जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में यह खाता खोला गया है, उसे 100 रुपये शुल्क देना होगा।




यह खबरें भी पढ़ें

  • अगर खोल रखा है Sukanya Samriddhi Account, तो फटाफट देख लें यह नया अपडेट
  • नहीं लगानें होंगे बैंक और दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे पीएफ खाते से ऐसे निकाले पैसे, जानें आसान प्रोसेस
  • Rani Chatterjee ने अपनी हॉट जवानी से उड़ाई Khesari Lal Yadav की रातों की नींद, रोमांस से लगा डाली इंटरनेट पर आग
  • BSNL लाया फाड़ू प्लान्, डेटा लिमिट खत्म होने का बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट, कीमत भी बहतु कम
  • आधार कार्डधारकों की खुली किस्मत, अब मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा
  • Xiaomi 12 Pro पर Amazon का बंपर ऑफर, हजारों रुपयों की होगी बचत, 32MP सेल्फी कैमरा देख लड़कियां हुई मदहोश
  • PM Kisan Yojana: किसानों को मिली तगड़ी सौगात, किस्त की राशि बढ़कर हुई इतने हजार रुपये!
  • Post Office FD: बंपर ब्याज और ज्यादा फायदे के लिए खोलें पोस्ट ऑफिस में यह खाता, लाभ देखकर हैरान रह जाएंगे
  • Hyundai Venue की खरीदारी पर मिल रहा फाड़ू ऑफर, धाकड़ गाड़ी के 60 हजार में बनें मालिक
  • रात के 3 बजे Nirahua की ऑनस्क्रीन पत्नी Sanchita संग पलंगतोड़ रोमांस करते दिखें Pawan Singh, मचा कोहराम



Source link