नहीं लगानें होंगे बैंक और दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे पीएफ खाते से ऐसे निकाले पैसे, जानें आसान प्रोसेस – Times Bull

EPFO 3 1


नई दिल्ली EPFO: हर किसी नौकरीपेशा करने वाले का एक खाता EPFO में जरुर होता है और उसकी कमाई एक हिस्सा पीएफ खाते (PF Account) में जमा होता है। ये जमा की गई सारी राशन पीएफ खाताधारकों को रिटायरेमेंट के बाद 100 फीसदी तक मिल जाती है। लेकिन ईपीएफओ खाताधारक (EPFO Account Holders) किसी अपात स्थिति में भी खाते से पैसै निकाल सके हैं। जबकि ऐसा करने से पहले आपको इसके बारे में बताना होगा। यदि आपको भी आचानक से पैसों की आवश्यकता आ गई तो आप पीएफ खाते से उमंग ऐप (Umang App) के द्वारा पैसे निकाल सकते हैं।




इसे भी पढ़ें- Rani Chatterjee ने अपनी हॉट जवानी से उड़ाई Khesari Lal Yadav की रातों की नींद, रोमांस से लगा डाली इंटरनेट पर आग

Haryanvi Dance : Komal Rangili के मस्त जवानी पर ताऊ का फिसला मन, मंच पर हिलाई ऐसी कमर की मच गया गदर

Nidhi Jha को देख बेकाबू हुए Pawan Singh, जबरन पकड़ के कर दिया जोरदार Kiss, हॉट केमिस्ट्री देख मचा बवाल

Nidhi Jha के साथ बेडरूम में Pawan Singh ने किया जमकर रोमांस, बाहों में लेकर होठों पर Kiss करते देखे एक्टर

 

किन कामों के लिए निकाल सकते है पीएफ का पैसा


अक्सर लोग पीएफ से पैसे रिटायरेमेंट के अलावा किसी भी अपात स्थिति में ही निकाल सकते हैं जैसे कि घर की मरम्मत कराने के लिए, शादी के खर्च के लिए, घर के सदस्य की बीमारी के लिए आदि जरुरी कामों के लिए पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। पहले लोगों को पीएफ से पैसा निकालने के लिए बैंक या फिर पीएफ ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब आप घर बैठे ही ये काम कर सकते हैं। सरकार के द्वारा शुरु किए गए उमंग ऐप के द्वारा आप घर रहकर भी पीएफ खाते से पैसा निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- BSNL लाया फाड़ू प्लान्, डेटा लिमिट खत्म होने का बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट, कीमत भी बहतु कम

ऐप के द्वारा घर बैठे निकाल सकते हैं पैसा

बता दें कि EPFO के खाते से पैसा निकालने के काफी सारे तरीके हैं लेकिन उमंग ऐप के द्वारा आप आसानी से घर बैटे ही ये काम कर सकते हैं। इस ऐप के द्वारा पैसे निकालने के लिए UAN नंबर को आधार से लिंक कराना जरुरी है। चलिए उमंग ऐप से पैसा निकाने का तरीका जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- आधार कार्डधारकों की खुली किस्मत, अब मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा

फटाफट जानें Umang App से कैसे निकाले पैसे

  • इसके लिए सबसे पहले ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरें।
  • इसके बाद काफी सारे ऑप्शन में EPFO को चुनें।
  • इसके बाद raise claim का ऑप्शन डालकर यूएएन नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें।
  • इसके बाद विड्रॉल वाला ऑप्शन चुनें और फॉर्म को फिल करें।
  • इसके बाद सबमिट फॉर्म पर क्लिक करें और खाते से पैसे को निकालने का रिफरेंस नंबर मिल जाएगा।
  • मिले नंबर के द्वारा आप पैसे के विड्रॉल रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं।
  • इसके बाद ईपीएफओ 3 से 5 दिन में आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर देगा।




यह खबरें भी पढ़ें

  • Maruti Eeco का नया मॉडल दे रहा लग्जरियस कारों वाला फील, लोगों में बढ़ रही दीवानगी
  • कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इतनी ज्यादा बढ़ेगी EPFO की सैलरी लिमिट, आया नया अपडेट
  • Amitabh Bachchan ने भोजपुरिया अंदाज में Elon Musk से मांगा ब्लू टिक, हंसते-हंसते लोग हुए लोटपोट
  • अगर खोल रखा है Sukanya Samriddhi Account, तो फटाफट देख लें यह नया अपडेट
  • नहीं लगानें होंगे बैंक और दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे पीएफ खाते से ऐसे निकाले पैसे, जानें आसान प्रोसेस
  • Rani Chatterjee ने अपनी हॉट जवानी से उड़ाई Khesari Lal Yadav की रातों की नींद, रोमांस से लगा डाली इंटरनेट पर आग
  • BSNL लाया फाड़ू प्लान्, डेटा लिमिट खत्म होने का बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट, कीमत भी बहतु कम
  • आधार कार्डधारकों की खुली किस्मत, अब मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा
  • Xiaomi 12 Pro पर Amazon का बंपर ऑफर, हजारों रुपयों की होगी बचत, 32MP सेल्फी कैमरा देख लड़कियां हुई मदहोश
  • PM Kisan Yojana: किसानों को मिली तगड़ी सौगात, किस्त की राशि बढ़कर हुई इतने हजार रुपये!

मीडिया के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। 2020 में छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी…
More by Adarsh Pal



Source link