Ayushman Bharat Yojana: देश में आज भी कई गरीब लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी गंभीर बीमारियों का ठीक ढंग से इलाज नहीं करा पाते हैं। ऐसे में हर साल ठीक इलाज न मिल पाने के कारण कई लोगों की जान चली जाती है। देश की इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार एक बेहद ही शानदार स्कीम का संचालन कर रही है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना है। योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मुहैया कराया जा रहा है। ऐसे में बीमारी की स्थिति में आर्थिक रूप से कमजोर लोग सरकार की इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। देश में बड़े पैमाने पर लोग भारत सरकार की इस स्कीम में आवेदन कर रहे हैं।
बीमारी के समय आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा कवर योजना को क्लेम करने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।
बीमार होने पर आप जिस अस्पताल में अपना इलाज कराने जा रहे हैं। वहां आपको यह जरूर पता करना चाहिए वह आयुष्मान भारत योजना के साथ रजिस्टर्ड है या नहीं?