ABY: पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं, जानें क्या है आयुष्मान भारत योजना

ayushman bharat yojana 1667728096


Ayushman Bharat Yojana Benefits: देश में आज भी कई लोग गरीबी के कारण अपनी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का ठीक ढंग से इलाज नहीं करा पाते हैं। देश में गरीब लोगों की इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार एक बेहद ही शानदार स्कीम का संचालन कर रही है। इस स्कीम का नाम आयुष्मान भारत योजना है। इस योजना के अंतर्गत देशभर में करोड़ों गरीब लोगों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर लोग आयुष्मान भारत स्कीम का लाभ उठाकर अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा सकते हैं। देश भर में बड़े पैमाने पर लोग आयुष्मान भारत स्कीम में आवेदन कर रहे हैं। इस स्कीम का उद्देश्य भारत सरकार ने साल 2018 में की थी। इस स्कीम के जरिए सरकार बीमारी के कारण होने वाली मृत्यु के आंकड़ों को कम करना है। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से – 

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में जिन लोगों का नाम होता है। उनको सर्जरी, चिकित्सा, दवाओं की लागत से लेकर 1350 मेडिकल पैकेज की सुविधा दी जाती है। 

अगर आपने अब तक आयुष्मान भारत योजना में आवेदन नहीं किया है। ऐसे में आपको जल्द से जल्द इस स्कीम में आवेदन करना चाहिए। आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर विजिट करके इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। 

हालांकि, आवेदन करने से पहले आपकी पात्रता की जांच की जांच की जाएगी। इसके बाद एजेंट आपके दस्तावेजों को वेरीफाई करेगा। इस प्रोसेस को करने के बाद एजेंट योजना में आपका रजिस्ट्रेशन करेगा।

स्कीम में आवेदन करने के लिए आपके पास परिवार के लोगों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र का होना जरूरी है। अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं हैं। इस स्थिति में आपके आवेदन को रद्द किया जा सकता है।  





Source link