Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 में संजय दत्त बनेंगे अंधे डॉन, कार्तिक आर्यन का होगा कैमियो?


ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) स्टारर फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) पर आधिकारिक मुहर लगने के बाद से ही फैन्स खुश हैं और फिल्म के बारे में अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं। हाल ही में खबर सामने आई थी कि फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) विलेन के रोल में नजर आएंगे, वहीं इस बात की पुष्टि अब हो चुकी है और साथ ही उनके किरदार के बारे में भी जानकारी सामने आई है।

अंधे डॉन के किरदार में संजय दत्त

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक हेरा फेरी 3 में संजय दत्त एक डॉन के रोल में नजर आएंगे। वहीं उनका ये कैरेक्टर देख नहीं सकता होगा। यानी संजू बाबा एक ऐसे डॉन के कैरेक्टर में दिखेंगे जो अंधा होगा। याद दिला दें कि फिल्म वेलकम 2 में नसीरुद्दीन शाह का भी किरदार भी कुछ ऐसा ही था, जो एक डॉन था लेकिन देख नहीं सकता था। ऐसे में ये कैरेक्टर कितना अलग होगा, ये तो आने वाले वक्त में ही पता लग पाएगा।

कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार…

बता दें कि फिल्म को लेकर अब भी कई कंफ्यूजन्स हैं, जिनके बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल हो रहा है। जैसे पहले खबरें आई थीं कि कार्तिक आर्यन फिल्म में लीड रोल में दिखेंगे, क्योंकि अक्षय ने फिल्म के लिए इनकार कर दिया था। वहीं बाद में अक्षय ने कमबैक कर लिया। तो ऐसे में क्या कार्तिक फिल्म से बाहर हैं या फिर खबरों के मुताबिक उनका कैमियो दिखेगा। हाल ही में अक्षय, सुनील और परेश ने फिल्म का प्रोमो भी शूट किया था। यही नहीं हेरा फेरी 3 को हेरा फेरी 4 भी कहा जा रहा है।

दर्शकों को मिल सकता है लाफ्टर का मोटा डोज

गौरतलब है कि सिर्फ हेरा फेरी 4 ही नहीं बल्कि वेलकम 3 और आवारा पागल दीवाना 2 में ये भी अक्षय, सुनील और परेश एक साथ नजर आ सकते हैं। दरअसल ई टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा था, ‘अक्षय, सुनील और परेश सिर्फ हेरा फेरी 3 ही नहीं बल्कि आवारा पागल दीवाना 2 और वेलकम 3 में भी साथ नजर आएंगे। फिल्मों से जुड़ी बाकी चीजों पर बातचीत जारी है, लेकिन इन तीनों के नाम कंफर्म हो चुके हैं।’ बता दें कि ये तीनों ही फिल्में फिरोज नाडियाडवाला की प्रोड्यूस्ड हैं।

 



Source link