जीआईसी प्राइवेट लिमिटेड ने सिंगापुर सरकार की तरफ से सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिशन फोर्जिंग्स में 5.13 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है। सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स को अपनी क्षमता के विस्तार के लिए मंजूरी मिल गई है। रामकृष्ण फोर्जिंग्स को हाई स्पीड ट्रेनों के लिए फोर्ज्ड व्हील बनाने के वास्ते एल1 घोषित किया गया है। इन पहियों का इस्तेमाल वंदे भारत और बुलेट ट्रेन जैसी हाई स्पीड ट्रेनों में किया जाएगा। फेडरल बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 18 मार्च को बैठक होगी जिसमें फंड जुटाने की योजना पर विचार किया जाएगा।
किन शेयरों में रहेगा उतारचढ़ाव
मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक बीएलएस इंटरनेशनल (BLS International), बायोकॉन (Biocon), एलएंडटी (L&T), पीएनसी इन्फ्राटेक (PNC Infratech) और जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) गुरुवार को तेजी आ सकती है। दूसरी ओर जिंदल सॉ (Jindal Saw), त्रिवेणी ट्रिब्यून (Triveni Turbine), टीडी पावर सिस्टम्स (TD Power Systems), एक्शन कंस्ट्रक्शन (Action Construction) और ट्रेंट (Trent) के शेयरों में गिरावट आ सकती है।
बाजार का हाल
बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में बैंक, फाइनेंस और टेलिकॉम दूरसंचार शेयरों में भारी बिकवाली के कारण बीएसई सेंसेक्स 344 अंक टूटकर पांच महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 71.15 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,972.15 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक को सबसे अधिक दो प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचयूएल, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया और एक्सिस बैंक भी नुकसान में रहे। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, टाइटन और एलएंडटी 3.03 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ लाभ में रहे। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 21 शेयर नुकसान में रहे।