Gold Price Today: दिन ढलते ही सोने की कीमत सातवें आसमान से हुई धड़ाम, तुरंत 1 तोला इतने रुपये में खरीदें – Times Bull

gold price update


नई दिल्लीः देशभर में अब शादियों का सीजन चल रहा है, जिसके चलते हर जगह बाजारों में काफी भीड़ चल रही है। अगर आपके घर में कोई वैवाहिक कार्यक्रम है और सोना-चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर अब बिल्कुल भी देर नहीं करें। आप आराम से घर बैठे सोना-चांदी की आराम से खरीदारी करने का सपना साकार कर सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी शर्तों का पालन करना होगा।

वैसे तो देशभर में सोने के दाम में में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसे लेकर ग्राहकों के चेहरे पर थोड़ी निराशा जरूरी झलक रही है। दूसरी ओर आपके लिए खास बात यह है कि सोना खरीदारी का यह सुनहरा मौका है, क्योंकि जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में गोल्ड के दाम और भी ज्यादा हो सकते हैं। वैसे भी बजट में इस बात का सकेंत दिया है कि आगामी दौर में ज्वेलरी काफी महंगी होगी।

इसे भी पढ़ेंः Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस गरीबों को अब हर महीना दे रहा 5 रुपये रुपये, जानिए कैसे

Lic Scheme: एलआईसी ने बूढ़े-जवानों की चिंता कर दी खत्म, आप भी 92 लाख रुपये का उठाएं फायदा

  • जानिए सोने का ताजा रेट

भारती सर्राफा बाजार में वैसे में सोना-चांदी के दाम वैसे गिरे, जिसके बाद ग्राहकों ने थोड़ी राहत की सांस ली। गिरावट के बाद सोना 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के आंकड़े के नीचे दर्ज हुआ। वहीं, सोना 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68000 रुपये प्रति किलो के नीचे बिकता नजर आया।

कारोबारी के सप्ताह के आखिरी दिन चांदी का भाव काफी नीचे पहुंच गया। शुक्रवार को सोना 1099 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 57788 रुपये पर दर्ज किया गया। बीते कारोबारी दिन वीरवार को गोल्ड 972 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता रहा।

  • जल्द जानें 24 से 14 कैरेट सोने का ताजा रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में काफी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे खरीदारों के चेहरे पर रौनक झलक आई। बाजार में 24 कैरेट वाला गोल्ड 1094 रुपया सस्ता होकर 57788 रुपये दर्ज किया गया। इसके बाद 23 कैरेट वाला सोना 1089 रुपया सस्ता होकर 57557 रुपये रहा। बाजार में 22 कैरेट वाला सोना 1002 रुपया सस्ता होकर 52934 रुपये दर्ज किया गया। बाजार में 18 कैरेट वाला गोल्ड 820 रुपया सस्ता होकर 43341 रुपये देखने को मिला। 14 कैरेट वाला सोना 640 रुपये सस्ता होकर 33806 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया। एक ओर गिरती कीमत और दूसरे तरफ शादियों की बेला को देखते हुए ग्राहकों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। ऐसे सुनहरे अवसर पर हर कोई सोने की खरीदारी कर पैसों की बचत करना चाहता है।

  • फटाफट मिस्ड कॉल से जानिए अपने शहर में सोने का रेट

देश के सर्राफा बाजारों में आप सोना खरीदना चाहते हैं तो पहले ताजा रेट की जानकारी प्राप्त करनी होगी। इससे आपको किसी दिक्कत का सामना नहीं करना होगा। सर्राफा बाजार की संस्था आईबीजेए की ओर से अब ऐसा नियम बना दिया गया है, जिससे आप घर बैठे ही सोना-चांदी के दाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट सोना के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए ताजा दाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।



Source link