तुर्की में एक बार फिर भूकंप की खबर है। समाचार एजेंसी AFP ने बताया कि दक्षिणी तुर्की में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है। जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है।
International
oi-Jyoti Bhaskar


Earthquake
Turkey:
तुर्की
अभी
भूकंप
की
मार
से
उबरा
भी
नहीं
है
कि
एक
बार
फिर
6.4
तीव्रता
के
भूकंप
के
झटके
लगने
से
वहां
के
लोगों
में
हड़कंप
मच
गया।
शुरुआती
सूचना
के
मुताबिक
भूकंप
सीरिया
बॉर्डर
के
पास
आया
है।
समाचार
एजेंसी
AFP
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक
दक्षिणी
तुर्की
में
6.4
तीव्रता
के
भूकंप
के
झटके
महसूस
किए
गए
हैं।
फिलहाल,
जान-माल
के
नुकसान
की
सूचना
नहीं
मिली
है।

मेरे
पैरों
के
नीचे
धरती
फटने
का
एहसास
यूरोपियन
मेडिटेरेनियन
सीस्मोलॉजिकल
सेंटर
(EMSC)
के
अनुसार
भूकंप
का
केंद्र
2
किमी
(1.2
मील)
की
गहराई
में
रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों
ने
कहा,
तुर्की
के
बचाव
दल
भूकंप
के
झटकों
के
बाद
बाद
इधर-उधर
भागते
दिखे।
रेस्क्यू
टीम
लोगों
की
जांच
कर
रही
थी।
एनडीटीवी
की
रिपोर्ट
के
अनुसार
मुना
अल
उमर
ने
कहा
कि
जब
भूकंप
आया
तो
वह
केंद्रीय
अंताक्या
के
एक
पार्क
में
एक
तंबू
में
थी।
अपने
7
साल
के
बेटे
को
गोद
में
लिए
रोते
हुए
उसने
कहा,
“मुझे
लगा
कि
मेरे
पैरों
के
नीचे
से
धरती
फट
जाएगी।”
Earthquake
Turkey
Antioch
तुर्की
के
Antioch
में
भूकंप
का
केंद्र
बताया
जा
रहा
है।
फ्रांस
की
राजधानी
पेरिस
के
स्वतंत्र
वैज्ञानिक
संगठन
और
वास्तविक
समय
में
भूकंप
की
जानकारी
प्रदान
करने
वाली
संस्था-
EMSC
ने
अपने
ऑफिशियल
ट्विटर
हैंडल
पर
भूकंप
संबंधी
जानकारी
शेयर
की।
@LastQuake
हैंडल
पर
लिखा
गया,
स्थानीय
समयानुसार
रात
करीब
20:04:29
बजे
भूकंप
के
झटके
महसूस
किए
गए।
मैप
से
समझिए,
किन
इलाकों
में
डोली
धरती
भूकंप
प्रभावित
इलाकों
को
नक्शे
की
मदद
से
समझाने
का
प्रयास
करते
हुए
EMSC
ने
फोटो
शेयर
की।
एजेंसी
ने
कहा
कि
नक्शें
में
रंगीन
बिंदु
चश्मदीदों
द्वारा
रिपोर्ट
किए
गए
स्थानीय
झटकों
और
नुकसान
का
स्तर
दिखाते
हैं।
#Earthquake
14
km
SW
of
#Antioch
(#Turkey)
26
min
ago
(local
time
20:04:29).
Updated
map
–
Colored
dots
represent
local
shaking
&
damage
level
reported
by
eyewitnesses.
Share
your
experience
via:
📱https://t.co/LBaVNedgF9
🌐https://t.co/A2WyWBZBms
pic.twitter.com/xRG6pVZr69—
EMSC
(@LastQuake)
February
20,
2023
400
किमी
के
दायरे
में
भूकंप
के
झटके
EMSC
के
अनुसार
भूकंप
के
झटके
तुर्की
के
अलावा
लेबनान,
सीरिया,
साइप्रस,
सीरियाई
अरब
गणराज्य
और
इज़राइल
में
लगभग
30
मिलियन
लोगों
ने
महसूस
किए।
Antioch
के
साउथ
वेस्ट
में
करीब
400
किमी
के
दायरे
में
भूकंप
के
झटके
महसूस
किए
गए।
Recommended
Video
Turkey
Earthquake
में
Operation
Dost
की
सफलता
Major
Beena
Tiwari
की
जुबानी
|
Army
|
वनइंडिया
हिंदी
आफ्टरशॉक्स
से
अलर्ट
रहना
जरूरी
EMSC
ने
भूकंप
वाले
इलाकों
में
रहने
वाले
लोगों
को
आगाह
किया
कि
अगले
चंद
घंटों
या
कुछ
दिनों
में
आफ्टरशॉक्स
भी
आ
सकते
हैं।
ऐसे
में
जब
तक
बहुत
जरूरी
न
हो,
अपनी
जान-माल
की
सुरक्षा
के
लिए
क्षतिग्रस्त
क्षेत्रों
से
दूर
रहें।
सावधान
रहें
और
राष्ट्रीय
अधिकारियों
की
सूचनाओं
पर
ध्यान
देते
हुए
निर्देशों
का
पालन
करें।
अफवाहों
पर
ध्यान
न
दें।
तीन
मिनट
में
दो
भूकंप
आए
ANI
की
रिपोर्ट
के
अनुसार
सोमवार
को
तुर्की-सीरिया
सीमा
क्षेत्र
में
दो
और
भूकंप
आए।
EMSC
ने
तुर्की
के
दक्षिणी
हाटे
प्रांत
में
तीन
मिनट
के
भीतर
भूकंप
की
सूचना
मिली
थी।
अनादोलु
एजेंसी
के
अनुसार,
समंदाग
में
5.8
तीव्रता
के
साथ
एक
और
भूकंप
की
सूचना
मिली
थी।
डिजास्टर
एंड
इमरजेंसी
मैनेजमेंट
प्रेसीडेंसी
(एएफएडी)
का
हवाला
देते
हुए
तुर्की
की
अनादोलु
एजेंसी
के
अनुसार,
हाटे
के
रक्षा
जिले
में
स्थानीय
समयानुसार
रात
करीब
20.04
बजे
भूकंप
आया।
तीव्रता
6.4
मापी
गई।
दूसरे
भूकंप
की
तीव्रता
5.8
रही
जो
तीन
मिनट
बाद
देश
से
टकराई।
इसका
उपरिकेंद्र
हाटे
के
समंदाग
प्रांत
में
था।

कुछ
इलाकों
में
भयानक
नुकसान
पहला
भूकंप
16.7
किलोमीटर
(10.4
मील)
की
गहराई
में
आया
था,
जबकि
दूसरा
7
किमी
(4.3
मील)
की
गहराई
पर
था।
दोनों
को
आसपास
के
इलाकों
में
महसूस
किया
गया।
अनादोलु
एजेंसी
की
रिपोर्ट
के
अनुसार,
दो
हफ्ते
पहले
के
भूकंप,
हालांकि
हाटे
से
100
किलोमीटर
या
उससे
अधिक
दूर
कहमनमारस
में
केंद्रित
थे,
लेकिन
हाटे
में
व्यापक
क्षति
हुई।
15
दिन
के
अंदर
छठा
बड़ा
भूकंप,
कांप
रहे
लोग
बता
दें
कि
तुर्की
में
गत
6
फरवरी
को
तुर्की
और
सीरिया
में
रिक्टर
पैमाने
पर
7.8
की
तीव्रता
का
एक
भीषण
भूकंप
आया
था।
इसके
बाद
भी
भूकंप
के
कई
झटके
लगे।
दोनों
देशों
में
भारी
तबाही,
जानमाल
की
हानि
और
बुनियादी
ढांचे
को
नुकसान
पहुंचा।
USGS
ने
बताया
कि
तुर्की
के
गाज़ियांटेप
प्रांत
में,
नूरदागी
से
23
किलोमीटर
पूर्व
में,
24.1
किलोमीटर
की
गहराई
में
आया
भूकंप
100
से
अधिक
वर्षों
में
सबसे
घातक
रहा।
भूकंप
के
झटकों
से
थर्राई
धरती
मीडिल
ईस्ट
के
देश
तुर्की
में
6
फरवरी
और
19
फरवरी
के
बीच
लगे
भूकंप
के
बारे
में
आई
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक
46
हजार
से
अधिक
लोगों
की
मौत
हो
चुकी
है।
तबाही
के
डरावने
मंजर
के
बीच
कई
लोग
अभी
भी
लापता
हैं।
बता
दें
कि
6
फरवरी
को
ही
7.6
और
6.0
तीव्रता
के
दो
और
भूकंप
के
झटके
लगे
थे।
अगले
दिन
दो
और
भूकंप
आए
जिनकी
तीव्रता
5.5
और
5.4
मापी
गई
थी।
भारत
समेत
कई
देशों
ने
भेजी
मदद
तुर्की
और
सीरिया
में
भूकंप
के
कारण
घायल
लोगों
और
पीड़ितों
की
सहायता
के
लिए
भारत
ने
ऑपरेशन
दोस्त
लॉन्च
किया।
मलबे
में
दबे
लोगों
के
रेस्क्यू
के
लिए
खोजी
दल,
चिकित्सा
आपूर्ति,
मेडिक्स
और
NDRF
की
टीमों
को
भेजा
गया।अमेरिका,
चीन,
ब्रिटेन,
यूरोपीय
संघ
सहित
अमेरिका,
चीन,
ब्रिटेन
और
यूरोपीय
संघ
सहित
कई
अन्य
देशों
ने
तुर्की
में
सहायता
और
बचावकर्मी
भेजे।
8
प्रांतों
में
रेस्क्यू
ऑपरेशन
खत्म
हुआ
तुर्की
के
अधिकारियों
का
कहना
है
कि
भूकंप
से
बचने
वाले
लाखों
लोगों
को
मानवीय
सहायता
की
जरूरत
है।
बहुत
से
लोग
ठंड
के
तापमान
में
बेघर
हो
गए
हैं।
बचाव
अब
बहुत
कम
और
बीच
का
है।
देश
की
आपदा
एजेंसी
ने
कहा
कि
इससे
पहले,
तुर्की
ने
भूकंप
प्रभावित
10
में
से
आठ
प्रांतों
में
लगभग
दो
सप्ताह
चले
रेस्क्यू
ऑपरेशन
खत्म
करने
का
ऐलान
किया।
ये
भी
पढ़ें-
Turkey
Earthquake:
हाड़
कंपाती
ठंड
के
बीच
भारतीय
संवेदनशीलता
की
गर्मी!
राजदूत
ने
शेयर
किया
दिल
छूने
वाला
लेटर
-
कितना विनाशकारी था 1999 का भूकंप, उस तबाही से मिला सबक क्यों भूल गया तुर्की
-
Turkey Disaster: 261 घंटे मौत से जंग, कुदरत का कहर भी ना मिटा पाया, 11 दिन बाद मलबे में जीवित 2 शख्स
-
जानवर को भी पता है ‘देवदूत’!, तुर्की में भूकंप के मलबे से रेस्क्यू बिल्ली अब शख्स का नहीं छोड़ रही साथ, Video
-
तुर्की-सीरिया भूकंप में मरने वालों की संख्या 43, 000 पार, 11वें दिन भी मलबे से जिंदा निकाले गये लोग
-
तुर्की में चमत्कार पर चमत्कार: 11वें दिन 5 लोगों ने दी मौत को मात, सुनिए हैरान करने वाली कहानी
-
Syria earthquake: मलबे से निकलते ही बच्ची ने कहा- ‘मुझे बाबा चाहिए’, Video देख भावुक हुए लोग
-
Operation Dost: ‘ऑपरेशन दोस्त’ पूरा कर लौटा NDRF दल, जांबाज डॉग रेम्बो और हनी की भी वतन वापसी
-
Turkey earthquake: मलबे में से 10 दिन बाद जिंदा निकाली गई 17 साल की लड़की, बताया कैसे जीती जिंदगी की जंग
-
जम्मू कश्मीर में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7 दर्ज
-
तुर्की में तबाही मचाने के बाद फिलीपींस में भी डोली धरती, भूकंप के झटकों के बाद सड़कों पर भागे लोग
-
न्यूजीलैंड में महसूस किए गये भूकंप के भीषण झटके, 6.1 की थी तीव्रता, दहशत में पूरी दुनिया
-
Major Beena Tiwari: पिता-दादा के नक्शेकदम पर बनीं अफसर, तुर्की में बच्ची को बचाकर दुनिया में छाईं
English summary
earthquake turkey syria border southern turkey