Business Tips of The Day: आज BPCL, BEML और Asian Paints के शेयरों पर रखें नजर, भर सकती है झोली


नई दिल्ली: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट रही। मंगलवार को इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation), जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज (JK Tyre & Industries), जी आर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (G R Infraprojects), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum Corporation), बीईएमएल (BEML), एशियन पेंट्स (Asian Paints), सफायर फूड्स इंडिया (Sapphire Foods India) और एनएचपीसी (NHPC) के शेयरों में तेजी आने की उम्मीद है। इंटरग्लोब एविएशन में प्रमोटर शोभा गंगवाल ने 4.05 फीसदी हिस्सेदारी यानी 1.46 करोड़ शेयर बेच दिए हैं। टायर बनाने वाली कंपनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज 240 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। सरकारी कंपनी एनएचपीसी ने 996 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

जी आर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स उत्तराखंड में नेशनल हाइवेज लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के दो ठेकों में एल1 बिडर घोषित किया गया है। इनमें गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंदघाट-घांघरिया-हेमकुंड साहिब रोपवेज शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स की कॉस्ट 1,875 करोड़ और 1,738 करोड़ रुपये है। बीपीसीएल की मौजूदा वित्त वर्ष में 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। सरकारी कंपनी बीईएमएल ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की अगुवाई वाले एसपीवी के साथ एक एमओयू साइन किया है। इसे बहरीन में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट-1 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। एशियन पेंट्स ने दहेज में एक प्लांट लगाने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है।

Navbharat Times

Price Volume Breakout: बाजार खुलते ही उछल गए ये शेयर, मुनाफा कमाने का अच्छा मौका

किन शेयरों में रहेगा उतारचढ़ाव

मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक यस बैंक (Yes Bank), कोल इंडिया (Coal India), कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) और ट्राइडेंट (Trident) के शेयरों में तेजी आ सकती है। दूसरी ओर, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल (CG Power and Industrial), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres), एचडीएफसी (HDFC) और टीसीएस (TCS) के शेयरों में मंगलवार को गिरावट आ सकती है।

Navbharat TimesPenny Stocks List: इन पेनी स्टॉक्स में लगा आज अपर सर्किट, 9 फीसदी से ज्यादा का आया उछाल, पूरी डिटेल

बाजार का हाल

ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की आशंका के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सोमवार को शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख पाए और लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 311.03 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,691.54 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 99.60 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 17,844.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 30 शेयरों में गिरावट हुई, जबकि 20 शेयर बढ़े। सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से टूटे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारती एयरटेल में बढ़त हुई।



Source link