Business Tips of The Day: आज Adani Ports, Karnataka Bank और Eicher Motors के शेयर भर सकते हैं इनवेस्टर्स की झोली, जानिए क्यों आ सकती है उछाल


नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर बाजार लगातार चौथे सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ। बुधवार को टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank), आयशर मोटर्स (Eicher Motors), एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) और कंसाई नेरोलैक पेंट्स (Kansai Nerolac Paints) के शेयर निवेशकों की झोली भर सकते हैं। आईटी कंपनी टेक महिंद्रा का सितंबर तिमाही में मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 13 फीसदी बढ़कर 1299 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी का रेवेन्यू भी 3.3 फीसदी अधिक रहा। अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए सितंबर तिमाही में 65.5 फीसदी अधिक प्रॉफिट कमाया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 33 फीसदी बढ़ गया।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) का सितंबर तिमाही में मुनाफा 23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 305 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू आठ फीसदी बढ़कर 5,085 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंसाई नेरोलैक पेंट्स ने सितंबर तिमाही में 27 फीसदी ग्रोथ के साथ 111.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 19 परसेंट बढ़कर 1,931 करोड़ रुपये पहुंच गया। कर्नाटक बैंक का सितंबर तिमाही में मुनाफा 228 फीसदी की छलांग के साथ 412 करोड़ रुपये रहा। बुलेट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की अक्टूबर में बिक्री 86 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 82,235 यूनिट रही।

navbharat times

Bikaji Foods IPO : ग्रे मार्केट में 76 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे बिकाजी फूड्स के शेयर, इस हफ्ते आ रहा आईपीओ
किन शेयरों में आ सकता है उतारचढ़ाव

मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक सुबेक्स (Subex), अंबूजा सीमेंट्स (Ambuja Cements), वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages), इंडियन होटल्स (Indian Hotels) और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के शेयरों में बुधवार को तेजी आ सकती है। दूसरी तरफ फेडरल बैंक (Federal Bank), आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), एलटी फूड्स (LT Foods), डीसीडब्ल्यू (DCW) और कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India) के शेयरों में गिरावट की आशंका है।

आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे
बुधवार को M&M Financial Services, Adani Transmission, Dalmia Bharat, EIH, GATI, Gravita India, JK Paper, Kajaria Ceramics, KSB, Mahindra Holidays & Resorts India, MTAR Technologies, Procter & Gamble Hygiene & Health Care, Redington, SIS और Triveni Turbine अपने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

शेयर मार्केट का हाल
घरेलू शेयर बाजार आज लगातार चौथे सत्र में तेजी के साथ बंद हुए। एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार निवेश से घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को भी तेजी का रुख जारी रहा। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार चौथे कारोबारी सत्र में लाभ में रहा और 374.76 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,121.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 543.14 अंक तक उछल गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 133.20 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 18,012.20 अंक पर पहुंच गया।



Source link