E-Auctions: नोएडा में 2700 करोड़ में 6 कमर्शियल प्लॉट की हुई नीलामी! यहां बनाए जाएंगे शॉपिंग मॉल, होटल और रिटेल स्टोर


नई दिल्ली: नोएडा अथॉरिटी ने 6 कमर्शियल प्लॉट की नीलामी की है। ई-नीलामी के जरिए ये प्लॉट 2700 करोड़ रुपये के बेचे गए हैं। इन भूखंडों का कुल क्षेत्रफल 82,949 वर्ग मीटर से ज्यादा का है। जो प्लॉट बेचे गए हैं वहां पर शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, दुकानें आदि का निर्माण होगा। इस नीलामी में 5 प्रतिभागी शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जिन पांच प्रतिभागियों ने नीलामी में हिस्सा लिया उनमें आदित्य इंफ्राकॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड, डिजाइनार्च इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, पूर्वांचल प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, लैविश बिल्डमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (एम3एम) और एवेन्यू सुपरमार्ट लिमिटेड शामिल थे।

करोड़ों रुपये का होगा निवेश
नीलामी में शामिल पांच प्रतिभागियों में से लैविश बिल्डमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (एम3एम) ग्रुप अकेले ही नोएडा में 2,002.41 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। वहीं दो भूखंडों पर पूर्वांचल प्रोजेक्ट्स 307.50 करोड़ रुपये और डिजाइनार्क 170.70 करोड़ रुपये निवेश करेगी। वे इन भूखंडों पर कमर्शियल दुकानें, ऑफिस एरिया, रिटेल स्टोर, शॉपिंग मॉल, शोरूम, वाणिज्यिक परिसर, होटल और रेस्तरां आदि बनाने की योजना बना रहे हैं।

navbharat times

Noida Flats: कहीं फिर न फंस जाए फ्लैटों की रज‍िस्‍ट्री, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीदारों की बढ़ी चिंताएं
नोएडा का होगा विकास
कोरोना काल में लगभग सभी गतिविधियां मंद पड़ गई थीं। इस दौरान प्रॉपर्टी के रेट भी गिरे थे। वहीं कंपनियां और लोग निवेश करने से बच रहे थे। अब कोरोना काल के बाद दोबारा से प्रॉपर्टी में तेजी देखने को मिल रही है। इस नीलामी के जरिए नोएडा प्राधिकरण को भी करीब 2700 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ है। ये नोएडा प्राधिकरण के लिए एक उपलब्धि है। प्राधिकरण के इस कदम से नोएडा का विकास होगा। वहीं इसका फायदा आने वाले समय में सभी को मिलेगा।

navbharat timesNoida News: ग्रेटर नोएडा में जेपी ग्रीन्स का अवैध हेलीपैड ध्वस्त, हाई कोर्ट ने गोल्फ कोर्स की जमीन पर काम रोका
दो बार बढ़ाई गई योजना
प्राधिकरण ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के लिए वाणिज्यिक बिल्डरों के भूखंडों की योजना पहली बार इस साल एक सितंबर को एक महीने के लिए प्रकाशित की गई थी। 55 में से सात प्लॉटों के लिए सिंगल टेंडर प्राप्त हुए थे। योजना को दो बार बढ़ाया गया और 15 नवंबर को ई-नीलामी की गई।



Source link