अक्षय कुमार ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि वह फिल्म हेरा फेरी के तीसरे पार्ट में नजर नहीं आएंगे। उनके इस खुलासे से फैंस काफी हैरान हुए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर डिमांड भी कि फिल्म में अक्षय को वापस लाया जाए। अब इस पर सुनील शेट्टी का रिएक्शन आया है। सुनील का कहना है कि वह हैरान है इस बात से और मेकर्स से बात करेंगे कि ऐसा कुछ हो जाए कि अक्षय वापस इस फिल्म से जुड़ जाएं। सुनील ने मिड डे से बात करते हुए कहा, ‘सब ट्रैक पर था, लेकिन पता नहीं कब क्या हुआ कि अचानक अक्षय अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। जैसे ही मैं अपनी फिल्म धारवी बैंक के प्रमोशन से फ्री होता हूं, मैं हेरा फेरी 3 के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से बात करता हूं और समझता हूं कि आखिर हुआ क्या है। अक्षय, परेश और मैं इस फिल्म को करना चाहते थे, लेकिन ये जो ट्विस्ट आया इसने मुझे हैरान कर दिया है।’
सुनील ने यह भी कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि चीजें ठीक हो जाएं। उन्होंने कहा, ‘हेरा फेरी, अक्षय के बिना अधूरी है। राजू, बाबू भइया और श्याम इस फिल्म के आइकॉनिग करेक्टर्स हैं। आशा करता हूं क सब ठीक हो जाए और अक्षय इस फिल्म से जुड़ जाएं।’
बता दें कि इस फिल्म का पहला पार्ट यानी कि हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था और यह सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म का सीक्वल बना फिर हेरा फेरी और इसे दिवंगत डायरेक्टर नीरज वोहरा ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 69 करोड़ कमाई थे। काफी समय से इस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार किया जा रहा था। लेकिन इस खबर ने फैंस को निराश किया है।
अक्षय क्या बोले फिल्म छोड़ने पर
कुछ दिनों पहले हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट के दौरान जब अक्षय से हेरा फेरी 3 को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था, मुझे फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन मैं स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं था। मैं अब वही करना चाहता हूं जो लोग चाहते हैं मैं करूं और इस स्क्रिप्ट में मुझे वो नहीं दिखा इसलिए मैं इस फिल्म से हट गया। यह फिल्म मेरी जिंदगी मेरी जर्नी का हिस्सा रही है और ऐसा करते मुझे बहुत दुख हुआ है। मुझे पता है मेरे फैंस इससे दुखी हैं, लेकिन मैं क्या करूं मैं खुद इससे दुखी हूं।
कौन होगा अक्षय की जगह
बता दें कि इस फिल्म में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन लीड रोल में होंगे। इसका खुलासा परेशन रावल ने एक ट्वीट के जरिए किया था। दरअसल, एक फैन ने उनसे पूछा कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन हैं जिस पर परेश ने हां कहा था। परेश के इस ट्वीट के बाद ही पता चला कि अक्षय इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।