इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं ‘दंगल’ फेम फातिमा सना शेख

90227d8b5e818717b7e27140aa26ee481668422115464593 original


‘दंगल’ ऐक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) मिर्गी (Epileptic) जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. सना ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Fatima Sana Shaikh) पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया कि नवंबर का महीना Epilepsy Awareness  महीने के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में जरूरी है कि वह अपने फैंस को इस बीमारी के बारे में जरूर बताए. सना ने बताया कि वह भी इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. फातिमा ने कहा इस बीमारी का पता चलने के बाद से जिंदगी में काफी चैलेंजेज और स्ट्रगल बढ़ गए हैं. 

c13a270dbed94ed69f964a5e4e89a1e21668425502171593 original

‘दंंगल’ की ट्रेनिग के दौरान फातिमा सना शेख को अपनी बीमारी के बारे में पता चला
फातिमा ने बताया कि जब दंगल की शूटिंग कर रही थीं. तभी उन्हें इस बीमारी का पता चला था. मिर्गी का दौरा तब आया जब दंगल के लिए खास ट्रेनिंग ले रही थी. ट्रेनिंग लेते वक्त दौरा पड़ा और मैं सीधे हॉस्पिल पहुंच गई. शुरुआत में मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि मुझे ऐसी बीमारी हो सकती है लेकिन अब मैंने इसके साथ जीना सीख लिया है. 

काम करने से पहले डायरेक्टर को बीमारी के बारे में बता दें हूं
अब मैं किसी भी डॉयरेक्टर के साथ काम करती हूं तो काम शुरू करने से पहले अपनी बीमारी के बारे मे बता देती हूं. मैं पहले ही बोल देती हूं कि मुझे मिर्गी है. डॉयरेक्टर हमेशा सपोर्ट करते हैं और मेरी प्रॉब्लम को समझते भी हैं. 

News Reels

लाइव सेशन में फैंस ने बीमारी को लेकर ऐक्ट्रेस से पूछा सवाल

आपको बता दें कि फातिमा ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन शुरू किया. जिसमें उन्होंने अपने फैंस को खुली आजादी कि वह उनसे कुछ भी पूछ सकते हैं. इसी सेशन के दौरान एक फैन ने फातिमा से पूछा आप कैसे मिर्गी जैसी बीमारी से निपटती हैं तो इसका जवाब देते हुए ऐक्ट्रेस कहती हैं,’इसमें मेरी फैमिली का बहुत बड़ा सपोर्ट है. मेरी फैमिली मेरे दोस्त, और मेरे पेट्स इनका काफी बड़ा रोल है. जिसकी वजह से मैं इस बीमारी से निपटने में कामयाब हो रही हूं. कुछ सालों में कई दिन ऐसे गुजरे हैं जो काफी परेशान करने वाले थे. वहीं कुछ दिन ऐसे भी थें जो बहुत अच्छे थे.’

ये भी पढ़ें: वजन कम करने के चक्कर में गलत तरीके से स्क्वाट्स करना पड़ सकता है भारी, जानिए जिम ट्रेनर की जुबानी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link