
दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन लॉन्च
नयी दिल्ली : कोरोना महामारी से मुकाबला करने की कड़ी में देश ने एक बड़ा कदम उठाते हुए दुनिया की पहली इंट्रानेजल वैक्सीन लॉन्च की। राजधानी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने मेड-इन-इंडिया वैक्सीन iNCOVACC को लॉन्च किया। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक ने बनाया है।
भारत बायोटेक ने पिछले साल दिसंबर में घोषणा की थी कि वह इंट्रानेजल वैक्सीन को सरकार को 325 रुपये प्रति खुराक की दर से बेचेगा जबकि निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए इसकी कीमत 800 रुपये प्रति खुराक होगी। इस टीके में किसी तरह की सूई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा। भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा था कि ‘इन्कोवैक’ एक एडेनोवायरस वेक्टरेड टीका है। इसके तीन चरण में ‘क्लीनिकल ट्रायल’ किए गए, जिसके सफल परिणाम रहे।
Latest India News