फिर बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 8,826 मरीज, जानें महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के हाल


Coronavirus Cases- India TV Hindi
Image Source : PTI
Coronavirus Cases

Highlights

  • पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 15 लोगों की मौत
  • महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले, 2,956 नए केस
  • मध्य प्रदेश में 43 नए केस, एक मरीज की मौत

Coronavirus Updates: देश में कोविड-19 के मामलों में बीते दिन की गिरावट के बाद फिर से केस बढ़ने लगे हैं। बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,826 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हजार के पार हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 5,718 लोग ठीक हुए। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2% दर्ज किया गया है। मंगलवार को देश में 4.40 लाख कोविड टेस्ट किए गए। बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक देश में 4.32 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की एक स्टडी के मुताबिक, कोवैक्सिन बूस्टर डोज लगाने से डेल्टा वैरिएंट इंफेक्शन के खिलाफ वैक्सीन का असर बढ़ेगा। इसके साथ ही यह ओमिक्रॉन वैरिएंट BA.1.1 और BA.2 के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करेगा।

महाराष्ट्र में संक्रमण से 4 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,956 नए मामले सामने आए। यहां पॉजिटिविटी रेट 8.01% हो गया है। इस दौरान कोरोना के 2,165 लोग रिकवर हुए, वहीं संक्रमण से 4 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीज 18,267 हैं। ठाणे शहर में BA.5 वेरिएंट के 2 और नए मरीज मिले हैं।

दिल्ली में कोरोना के मामले एक हजार के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के रोजाना मामले 1,000 के पार पहुंच गए हैं। दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 614 केस मिले थे, जो 24 घंटों में बढ़कर 1,118 हो गए हैं। राजधानी में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 500 मरीज ठीक हुए और 2 मरीजों की मौत हो गई। यहां सक्रिय मामले 3,177 हैं।

तमिलनाडु में संक्रमण के 332 नए केस दर्ज

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 332 नए मामले दर्ज किए गए। इसमें महाराष्ट्र से लौटा एक शख्स भी शामिल है। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34,57,969 हो गई है। स्वस्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक संक्रमण से 38,025 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 153 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 34,18,312 हो गई है। तमिलनाडु में एक्टिव केस 1,632 हैं।

मध्य प्रदेश में कोरोना से एक मरीज की मौत

वहीं, मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 43 नए मामले रिपोर्ट हुए, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,43,221 हो गई। यहां कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10,739 हो गई है। राज्य में पॉजीटिविटी रेट 0.9 प्रतिशत है। यहां अभी 381 सक्रिय मामले हैं।





Source link