कोरोना केस: 24 घंटे में 34 हजार 113 नए मामले आए सामने, 346 लोगों की मौत


Daily Covid Cases- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO
Daily Covid Cases

देश में कोरोना की रफ्तार थमती नज़र आ रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 113 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 91 हजार 930 लोग ठीक हुए हैं और 346 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 3.19 प्रतिशत पहुंच गई है। एक्टिव केस की संख्या 4 लाख 78 हजार 882 है। अब तक कोरोना से 5 लाख 9 हजार 11 लोगों की मौत हो चुकी है। 

रविवार को 44 हजार 877 नए मामलों की पुष्टि हुई थी। इस दौरान 1 लाख 17 हजार 591 लोग ठीक हुए थे और 684 लोगों की मौत हुई थी। रविवार को पॉजिटिविटी रेट 3.17 प्रतिशत थी। देश में शनिवार को कोरोना के 50 हजार से ज्यादा (50,407) मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, पिछले 24 घंटों में 804 लोगों की मौत हुई थी। शुक्रवार को देश में कोरोना से 657 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। शनिवार को जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में 1,36,962 लोग ठीक भी हुए थे। इस हिसाब से देखें तो देश में कोरोना के नए मामले लगातार कम होते नज़र आ रहे हैं।

दिल्ली में कोरोना के शनिवार को 920 मामले मिले थे। जबकि इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण दर दिल्ली में 1.68 फीसदी हो गई थी। राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4331 है। 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 26,060 हो गया था। होम आइसोलेशन में 2805 मरीज दिल्ली में थे। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.23 फीसदी हो गई थी। 24 घंटे में 1388 मरीज डिस्चार्ज हुए और कुल आंकड़ा 18,20,125 तक पहुंच गया था।





Source link