ऐप पर पढ़ें
बिग बॉस 16 के फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ट्रोफी के लिए 3 लोगों के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है। टॉप 3 की लिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के नाम लिए जा रहे हैं। शो के टॉप 5 में अर्चना गौतम और शालीन भनोट भी हैं। अगर ट्विटर वोटिंग पोल्स देखें तो इसमें एमसी स्टैन सबसे आगे चल रहे हैं। दूसरी ओर ज्यादातर एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स प्रियंका चौधरी को विनर मान रहे हैं। वहीं शिव ठाकरे भी दमदार प्रतिभागी हैं। पोलिंग में दूसरा नंबर शिव का है और वह बिग बॉस मराठी के विनर भी रह चुके हैं। यहां जानें शिव को कैसे फायदा मिल सकता है।
बढ़ गया प्रियंका का कॉम्पिटीशन
बिग बॉस के 16वें सीजन को विनर मिलने वाला है। इतने दिनों से शो देख रहे लोगों में एक्साइटमेंट है कि इस बार शो कौन जीतेगा। विजेता बनने के लिए प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के बीच कड़ी टक्कर है। दर्शकों के बीच भी कन्फ्यूजन बना हुआ है कि इस बार कौन जीतेगा। शुरुआती ट्रेंड्स में ज्यादातर लोग प्रियंका चाहर चौधरी को विनर मान रहे थे। इसके बाद शिव और प्रियंका के बीच टक्कर दिखी। अब एमसी स्टैन भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं।
क्यों जीत सकती हैं प्रियंका
प्रियंका चाहर चौधरी शुरुआत से लोगों को बिग बॉस सीजन 14 की विजेता रुबीना दिलैक की याद दिला रही थीं। उन्होंने पूरा गेम दिल लगाकर सिर्फ जीतने के लिए खेला। दर्शकों को भी उनमें फाइटर नजर आया। इसके अलावा प्रियंका का प्लस पॉइंट यह भी माना जा रहा है कि वह कलर्स फेस हैं। उनकी जर्नी के वीडियो की भी काफी तारीफ हो रही है। माना जा रहा है कि यह भी कई वोटर्स को इन्फ्लूएंस कर सकता है।
निमृत और अब्दु के सपोर्टर्स का मिलेगा साथ
शिव ठाकरे भी पूरे सीजन बढ़िया खेले। हालांकि साजिद के साथ मंडली बनने के बाद उनकी लीडरशिप पर सवाल उठाए जाने लगे। वैसे शिव के सपोर्ट्स ट्वीट्स के जरिए अपना पावर दिखाते रहते हैं। अब शिव को अब्दू और निमृत से भी फायदा मिल सकता है। दोनों शो से बाहर हो चुके हैं। अब उनके फैन्स शिव को वोट कर सकते हैं। वैसे शिव एक बार बिग बॉस मराठी के विनर रह चुके हैं तो ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि वह नहीं जीतेंगे।
हाथ में ट्रॉफी लिए प्रियंका चाहर चौधरी, क्या बन गईं शो की विनर?
प्रियंका के खिलाफ उठी यह बात
निमृत शिव के साथ एमसी स्टैन के लिए भी वोट मांग रही हैं। उनका कहना है कि वह सलमान खान के साथ स्टेज पर अपने दोनों भाई शिव और एमसी स्टैन को देखना चाहती हैं। हालांकि कई बार वोटिंग ट्रेंड्स से लास्ट मोमेंट तक तस्वीर साफ नहीं होती कि विनर कौन बनेगा। शिव और एमसी स्टैन के फेवर में एक और बात कही जा रही है कि चैनल पर अक्सर कलर्स फेस जितवाने का आरोप लगता है तो इस बार कोई लड़का जीत सकता है।
एमसी स्टैन की तगड़ी फैन फॉलोइंग
एमसी स्टैन भी रेस में बराबरी पर दौड़ रहे हैं। शुरुआत में उनका गेम कमजोर दिखा था हालांकि उनके फैन्स उन्हें बचाते रहे। यूट्यूब पर उन्हें सुनने वाले बड़ी संख्या में हैं। एमसी स्टैन को उनका सपोर्ट मिलेगा। वहीं निमृत और अब्दू के सपोर्टर्स भी स्टैन और शिव के बीच बंट सकते हैं। साथ ही उन्होंने गेम के दौरान भी कई लोगों का दिल जीता है तो एमसी स्टैन को भी ठीक-ठाक वोट्स मिलने की उम्मीद है। अगर एमसी स्टैन पहले निकल गए और इस बार लाइव वोटिंग हुई तो शिव का पलड़ा भारी पड़ सकता है। ऐसे में स्टैन के फैन्स भी शिव को वोट कर देंगे। हालांकि इसकी कम उम्मीद है और लोग प्रियंका को ही विनर मान रहे हैं।