कपड़ों को लेकर नहीं ट्वीट से चर्चा में उर्फी जावेद, कहा- मैं इस्लाम को नहीं मानती क्योंकि…

urfi javed 1676027052


ऐप पर पढ़ें

उर्फी जावेद केवल अपने बोल्ड कपड़ों से ही नहीं जातीं उनके बयान भी काफी बेबाक होते हैं। ट्विटर पर पिछले कुछ समय से वह लगातार सक्रिय देखी जा रही हैं। जहां वो ट्रोल्स को भी सबक सिखाने में पीछे नहीं रहतीं। इंटरनेट सेंसेशन उर्फी ने ट्रोल्स को याद दिलाया कि यह लोकतांत्रिक देश है। उन्होंने यह भी कहा कि वह एक नास्तिक हैं और इस्लाम फॉलो नहीं करतीं। उर्फी ने ये ट्वीट तब किया जब खबर आई कि लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुरी किया जा सकता है। याद दिला दें कि उर्फी मूलत: लखनऊ की रहने वाली हैं।

लखनऊ का नाम बदलने की खबर पर बोलीं उर्फी

उर्फी ने सबसे पहले एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें लिखा था कि लखनऊ का नाम जल्द ही लक्ष्मणपुरी किया जा सकता है? योगी आदित्यनाथ के ट्वीट से संकेत मिले हैं। उर्फी ने कहा, ‘फायदा बताओ कोई इसका? मैं एक लोकतांत्रिक देश में रहना चाहती हूं। ना हिंदू राष्ट्र ना ही मुस्लिम राष्ट्र।‘

 

urfi javed 1676027361

इस्लाम को नहीं मानतीं उर्फी

उर्फी के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ट्रोल करने लगे तो उन्होंने फिर लिखा, ‘इससे पहले कि हिंदू कंटरपंथी मुझ पर हमला करना शुरू करें मैं आप सभी को बता दूं कि मैं असल म  इस्लाम या किसी भी धर्म को नहीं मानती हूं। मैं नहीं चाहती हूं कि लोग अपने धर्म के कारण लड़ें।‘ 

 

urfi javed 1676027467 urfi javed 1676027501

यूजर्स को भी दिया जवाब

एक यूजर के ट्वीट पर उर्फी ने जवाब दिया, ‘मैं नास्तिक हूं, ये मेरा स्टैंड है।‘ जब एक यूजर ने लिखा कि वह ‘मोहम्मद‘ का मजाक उड़ा रही हैं तो उर्फी कहती हैं, ‘मैं इस्लाम को नहीं मानती, ये मोहम्मद का मजाक उड़ाना कैसे हो गया? अब तुम जरूर जोक कर रही हो।‘ जब एक यूजर ने कहा कि देश को हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं होना चाहिए तो उर्फी लिखती हैं, ‘क्योंकि यह एक लोकतांत्रिक देश है, लोकतांत्रिक। लेकिन तुम किसी दूसरे ग्रह पर  जाकर हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए स्वतंत्र हो।‘ 

 



Source link