इन घरेलू नुस्खों से दूर करें चेहरे पर हो रहे दाग धब्बे, महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं – Times Bull

Chehre ke daag kaise hataye gharelu upay ImResizer




Chehre ke daag kaise hataye gharelu upay ImResizer

नई दिल्ली: चेहरे पर मुंहासे दाग धब्बे या पिंपल्स टीनएज में आना आम बात है। लेकिन इनके हमारे चेहरे पर आने से हमारे खूबसूरती पर दाग लग जाती है। हमने कई बार देखा है कि पिंपल्स तो खत्म हो जाते हैं लेकिन वह अपने साथ कई सारे दाग और धब्बे हमारे चेहरे पर ही छोड़ जाते है। जिद्दी दाग धब्बे मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए लोग मार्केट में मौजूद कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। जो कि काफी महंगी भी होती और हमारे स्किन को उनके इस्तेमाल से साइड इफेक्ट होने का भी खतरा बना रहता है और साथी मन अनुसार इसका रिजल्ट भी हमें नहीं मिल पाता है। आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे पर हो रहे दाग धब्बे पिंपल्स को आसानी से खत्म कर पाएंगे। जी हां इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे कि किन घरेलू नुस्खा का इस्तेमाल कर आप इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

1. एलोवेरा

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिस जो हमारी त्वचा के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक माना जाता है। इसका इस्तेमाल केवल पिंपल को खत्म करने के लिए ही नहीं किया जाता इससे रेसेस और कटे चुभे के निशान भी गायब हो जाते हैं। इसके अंदर मौजूद भरपूर मात्रा में एक्टिव इंग्रीडिएंट एलोइन मुंहासे के निशान में हाइपर पिग्मेंटेशन को खत्म करने में बेहद असरदार साबित होते हैं।

2. नारियल तेल

नारियल तेल हमारी सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद चीज है। उसके भीतर मौजूद लौरीक एसिड हमारे त्वचा से कीटाणु और बैक्टीरिया को खत्म करने के काम आता है। इस तेल के इस्तेमाल से हमारे अंदर हो रहे एक्स्ट्रा सीबम के प्रोडक्शन कम हो जाते हैं। लेकिन अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप इसके इस्तेमाल से जरूर बचे क्योंकि यह आपके स्किन के पोर्स को बंद कर देता है।

3. नींबू और शहद

शहद हमारी त्वचा और स्किन के लिए नेचुरल मेडिसिन के तौर पर काम करता है। इसके भीतर मौजूद एंटीसेप्टिक गुण हमारे लिए बेहद लाभदायक होते हैं। इसका इस्तेमाल करने से हीलिंग प्रोसेस में काफी तेजी आती है जिससे हमारे दाग धब्बे खत्म होने के आसार बढ़ जाते हैं। स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। अगर शहद में नींबू का रस को भी मिला दिया जाए तो यह हमारे अंदर सीबम के एक्स्ट्रा प्रोडक्शन को बिल्कुल रोक सकता है। नींबू के अंदर मौजूद एसीडी कॉल anti-bacterial गुण हमारी त्वचा पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को भी हटा देता हैं। इसके बाद हमारे चेहरे से दाग धब्बे हटाने में मदद मिलती है।

4. हल्दी

स्किन से दाग धब्बे और पिंपल्स ऐसी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं तो आप घरेलू नुस्खे में हल्दी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको हल्दी से बस चेहरे का मास्क तैयार करना है और अपने ऊपर लगा लेना है। फिर इसके सूखने के बाद अपने चेहरे को अच्छे से वॉश कर ले। उसके अंदर मौजूद एंटी एक्सीडेंटल गुण हमारी बढ़ती उम्र को भी चेहरे पर दिखने से रोकता है। अगर आपकी भी स्किन काफी सेंसिटिव है तो हल्दी आपके लिए उतना ही ज्यादा फायदेमंद होगा।





Previous articleशादीशुदा मर्दों को इसलिए भाती हैं दूसरों की पत्नी, देखते ही बन जाता है उनका…
Avatar photo




Source link