ऐप पर पढ़ें
बिग बॉस 16 का फिनाले रविवार को है। टॉप 5 में शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट, अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी हैं। पांचों ही कंटेस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। वोटिंग लाइन्स खुली हैं और फैन्स अपने चहेते सितारे को वोट कर रहे हैं। इस बीच प्रियंका चाहर चौधरी की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो बिग बॉस की ट्रॉफी हाथ में पकड़े बैठी हुई हैं। जहां एक ओर उनकी फोटो वायरल हुई तो वहीं ट्विटर पर कई सेलिब्रिटीज ने उनके सपोर्ट में दिखे। आखिर प्रियंका की इस वायरल फोटो का सच क्या है आगे बताते हैं।
शो की मजबूत कंटेस्टेंट प्रियंका
बिग बॉस 16 में प्रियंका एक मजबूत कंटेस्टेंट है यह तो सभी जानते हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर बोलती देखीं। पूरे सीजन उन्होंने अपने लिए और दूसरे सदस्यों की आवाज बनकर उठ खड़ी हुईं। वह पहले से ही फिनाले की मजबूत दावेदार कंटेस्टेंट मानी जा रही थीं। इस बीच उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह सोफे पर बैठी हैं उनके हाथों में बिग बॉस की ट्रॉफी है। ऐसे में कई फैन्स के मन में यह सवाल भी उठे कि क्या विनर का ऐलान हो गया है।
वायरल तस्वीर का सच
प्रियंका की ये फोटो अर्शी खान ने भी शेयर की है। उन्होंने प्रियंका को सीजन का विनर बताया। दरअसल आपको बता दें कि यह तस्वीर फोटोशॉप करके बनाई गई है। प्रियंका इस आउटफिट में वीकेंड का वार में थीं। बिग बॉस की ट्रॉफी को फोटोशॉप की सहायता से इस तरह दिखाया गया है जैसे उन्होंने ट्रॉफी को पकड़ रखा है। फैन्स प्रियंका के सपोर्ट में ट्विटर पर ARISING WINNER PRIYANKA हैशटैग चला रहे हैं।
सेलेब ने किया सपोर्ट
सोशल मीडिया पर सेलेब्स का सपोर्ट प्रियंका को मिलता दिख रहा है। गौहर खान ने ट्वीट किया, ऐसा लग रहा है प्रियंका बिग बॉस 16 जीतेंगी। टीना दत्ता ने लिखा, ट्राइब टीना, अपना वोट मेरी फेवरेट पर बरसाइए जिससे वह बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीत जाए। प्रियंका चाहर चौधरी ऑल द बेस्ट गर्ल।