अलीबाबा ने पेटीएम के शेयरों में हाल में आई तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफावसूली की। दोपहर ढाई बजे यह यह 8.25 फीसदी की गिरावट के साथ 653.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिटैबिलिटी की घोषणा की थी। इस दौरान कंपनी का घाटा पिछले साल के 779 करोड़ रुपये से घटकर 392 करोड़ रुपये रह गया है। इससे कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही थी। लेकिन अलीबाबा के शेयर बेचने से आज इसमें गिरावट आई। हाल के महीनों में भारत में टेक्नोलॉजी कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट आई है। यही वजह है कि अलीबाबा ग्रुप इन कंपनियों में अपने निवेश को लगातार कम कर रहा है। नवंबर में उसने फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो में अपनी तीन फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी।
कहां तक जा सकती है कीमत
पेटीएम ने पिछले महीने 850 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक की घोषणा की थी। कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 70 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था। हालांकि पिछले पांच सेशन में इसमें करीब 19 फीसदी की तेजी आई है। 11 में से आठ एनालिस्ट्स ने इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका औसत टारगेट प्राइस 915 रुपये रखा है। यह इसकी मौजूदा कीमत से 34 फीसदी अधिक है। Goldman Sachs ने इसका टारगेट प्राइस 1,150 रुपये, Citi ने 1,061 रुपये और BofA Securities ने 730 रुपये रखा है।