Maruti की नई CNG SUV Grand Vitara देती है 26 Km का माइलेज, कीमत सुन होगी हैरानी – Times Bull

WhatsApp Image 2023 02 10 at 2.42.45 PM


Maruti CNG Cars: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारतीय बाजार के एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई एसयूवी ग्रैंड विटारा के सीएनजी वर्जन (Maruti Grand Vitara CNG) को उतारा है। इस एसयूवी को दो नए वेरिएंट क्रमशः Maruti Grand Vitara CNG Delta और Maruti Grand Vitara CNG Zeta के साथ बाजार में पेश किया गया है।

मारुति सुजुकी अपनी इस कार को लांच करने के साथ ही देश के कार सेक्टर में सबसे ज्यादा सीएनजी कारों वाली कंपनी बन गई है। इस नई एसयूवी को खरीदने की अगर आप योजना बना रहे हैं तो आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको इस एसयूवी के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़ें:-Mahindra के ऑफर से बाजार में आया तूफान, चमचमाती SUV पर मिल रहा 70,000 रुपये का डिस्काउंट

Maruti Grand Vitara CNG के इंजन की डिटेल्स

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 103 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ ही 136 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि सीएनजी मोटर पर इसका पावर और पीक टॉर्क में थोड़ी कमी आ जाती है।

यह सीएनजी मोड में 87 बीएचपी की पावर और 121.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसके माइलेज को लेकर कंपनी का कहना है कि 1 किलो सीएनजी में इसे 26.6 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Hero ने अपग्रेड कर लॉन्च किया Splendor XTec, नेविगेशन के साथ चार्ज कर सकेंगे मोबाइल

Maruti Grand Vitara CNG के आधुनिक फीचर्स और कीमत की डिटेल्स

इस एसयूवी में कंपनी डिजिटल ड्राइवर डिस्पले, पेनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, हेड अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसके साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराती है।

वहीं बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम हिल डिसेंट कंट्रोल, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.85 लाख रुपये रखी है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 14.84 लाख रुपये तक जाती है।



Source link