Android Phone पर बार-बार ऐप्स हो जाती हैं क्रैश, इस कॉमन प्रॉब्लम के ये हैं 4 सॉल्यूशन

pic


नई दिल्ली। Android Phone की एक बड़ी खासियत यह है कि यहां आपको ज्यादा मात्रा में ऐप्स और गेम्स का एक्सेस मिल जाता है। वहीं, एक बड़ी कमी यह भी है कि Android Phone में ऐप्स फ्रीज और क्रैश की प्रॉब्लम लगातार बनी रहती है। हालांकि, कुछ टिप्स के जरिए आप इस परेशानी से आसानी से निजात पा सकते हैं। लेकिन उससे पहले जानना यह होगा कि आखिर ऐप्स फ्रीज या क्रैश होती क्यों हैं।

क्यों होती हैं ऐप्स फ्रीज और क्रैश?

क्यों होती हैं ऐप्स फ्रीज और क्रैश?

ऐप्स के फ्रीज होने या क्रैश होने के कई कारण हो सकते हैं। इसका एक मुख्य कारण फोन में कम मेमोरी और हल्का चिपसेट होता है। अगर ऐप्स को ठीक से कोड नहीं किया गया है तो ये क्रैश हो जाती हैं। कभी-कभी इसका कारण आपके Android Phone की कस्टम स्किन भी हो सकती है। कैसे करें ठीक नीचे जानें-

1. ऐप को करें फोर्स स्टॉप:

1-

अगर कोई ऐप फ्रीज या क्रैश हो गई है तो आपको उसे फोर्स स्टॉप करना होगा। इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा। फिर Apps पर जाकर उस ऐप को सेलेक्ट करें जिसे आप फोर्स स्टॉप करना चाहते हैं। फिर Force stop पर क्लिक कर दें। इसके बाद ऐप को दोबारा ओपन करें।

2. डिवाइस को करें रिस्टार्ट:

2-

ऐप क्रैशिंग की परेशानी से निजात पाने के लिए एक और आसान तरीका है और वो है डिवाइस को रिस्टार्ट करना। डिवाइस को रिस्टार्ट करने से प्रोसेस पूरी तरह से बंद हो जाता है और फिर रिस्टार्ट होता है। इसके अलावा यह मेमोरी को क्लियर करता है। इसके लिए आपको पावर बटन को प्रेस कर होल्ड करना होगा। फिर Restart पर टैप करना होगा।

3. ऐप डाटा क्लियर करें:

3-

अगर ये दोनों तरीके काम न करें तो आप ऐप का कैशे भी क्लियर कर सकते हैं। इसके लिए आपको Settings पर जाना होगा। फिर Apps पर जाकर उस ऐप को सेलेक्ट करना होगा इसके बाद Clear data या Clear storage पर टैप करना होगा। यह ऐप का सारा सेव्ड डाटा डिलीट कर देगी और फिर आप उसे दोबारा इस्तेमाल कर पाएंगे।

4. ऐप को करें रिइंस्टॉल:

4-

अगर कोई भी तरीका काम न करें तो ऐप को अनइंस्टॉल कर दें और फिर से उसे इंस्टॉल करें। यह किसी भी ऐप को दोबारा स्मूदली काम कराने का नया तरीका है।



Source link