ओये तेरी! कंबल, तकिया, खिलौने के बाद अब गुलाबी रंग से महिला ने कर ली शादी, कपड़े, केक, सजावट सबकुछ था पिंक


एक वक्त था जब लोग कहते थे कि शादी ब्याह गुड्डे गुड़ियों का खेल नहीं होता बेहद गंभीर मसला होता है सारी जिंदगी का फैसला होता है. गाड़ी के दो पहियों की तरह होती है शादी जिसे दो लोग मिलकर सँभालते हैं और आगे बढ़ाते हैं लेकिन लगता है वक्त बदलने लगा है शादी ब्याह के लिए लोगों को दो इंसानों की जरूरत पड़ना बंद होने लगा है. तभी तो कभी कोई कार्टून कैरेक्टर से शादी रचा रहा है तो कोई कर रहा है कंबल से ब्याह. इसी कड़ी में एक महिला ने 40 साल की डेटिंग के बाद गुलाबी रंग से शादी कर इतिहास रच दिया.

लास वेगास की रहने वाली ‘किटेन के सेरा’ (Kitten Kay Sera) ने अपनी शादी से लोगों को हैरान कर दिया. उनके मुताबिक वो गुलाबी रंग के पीछे पागल है और 40 सालों से उसे ही डेट कर रही थी. लिहाजा अब वक्त आ गया था कि वो गुलाबी रंग के साथ अपने रिश्ते को किसी मुकाम तक पहुंचायें जिसके चलते उन्होंने गुलाबी रंग से शादी कर अटूट बंधन में बंधने का फैसला कर लिया. आपको बता दें कि किट्टी गुलाबी रंग को लेकर इस कदर पागल हैं कि उनका घर इन्टीरियर, बेड, सोफा, गाड़ी, कपड़े सबकुछ गुलाबी रंग का ही है एक बार जो उन्होंने गुलाबी रंग पहना उसके बाद उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने दूसरा कोई रंग पहनना ही छोड़ दिया.

गुलाबी से ऐसा इश्क की रंग से ही कर ली शादी
किटेन के मुताबिक अपने 20वें जन्मदिन पर उन्होंने गुलाबी कपड़े पहने थे, तभी से पिंक से ऐसा इश्क हुआ कि उसके बाद उन्होंने कोई और रंग पहनना अजीब लगने लगा. तभी से शुरू हुआ गुलाबी का चक्कर खत्म ही नहीं हुआ. उन्होंने जब गुलाबी रंग से अपनी शादी प्लान की तो वेन्यू से लेकर मेनू तक, ब्राइडल ड्रेस से लेकर शादी के केक तक सबकुछ गुलाबी ही था. यहां तक की शादी में आने वाले मेहमानों के लिए भी ड्रेस कोड गुलाबी ही रखा गया था. ताकि सबकुछ गुलाबी गुलाबी ही नजर आए. किटेन अपनी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड थी और वो एक्साइटमेंट उनके सोशल मीडिया पोस्ट में भी नजर आ रहा है. जहां उन्होंने इस खुशी को साझा किया.

Woman marries pink color

सौ.इंस्टाग्राम/kittenkaysera:गुलाबी रंग से शादी के दौरान सबकुछ था गुलाबी दुल्हन की ड्रेस से लेकर केक, सजावट भी थी गुलाबी

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Pink, Unique wedding





Source link