कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के पीएम मोदी को लेकर दिए विवादित बयान पर गृहमंत्री अमित शाह तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस पूरी तरह विलुप्त हो जाएगी।
India
oi-Mukesh Pandey


गृहमंत्री
अमित
शाह
(Amit
Shah)
ने
सोमवार
को
पवन
खेड़ा
(Pavan
Khera)
के
एक
बयान
पर
कांग्रेस
को
आड़े
हाथों
लिया।
उन्होंने
कहा
कि
जिस
भाषा
का
इस्तेमाल
किया
गया
उसका
जनता
उसका
जवाब
बैलेट
बॉक्स
से
देगी।
शाह
ने
कहा
कि
2024
में
कांग्रेस
दूरबीन
से
खोजने
पर
भी
नहीं
मिलेगी।
केंद्रीय
गृहमंत्री
अमित
शाह
ने
सोमवार
को
कहा
कि
कांग्रेस
पूरे
नॉर्थ
ईस्ट
में
हाशिये
पर
चली
गई
है।
उन्हें
देश
में
कहीं
भी
सफलता
नहीं
मिल
रही
है।
चिंता
की
बात
यह
है
कि
जब
से
राहुल
गांधी
कांग्रेस
के
नेता
बने
हैं,
कांग्रेस
नेताओं
का
स्तर
दिन-ब-दिन
गिरता
जा
रहा
है।
भाजपा
के
दिग्गज
नेता
कांग्रेस
प्रवक्ता
पवन
खेड़ा
का
नाम
लिए
बिना
कहा,
“आज
जिस
भाषा
का
इस्तेमाल
किया
गया
है,
जनता
उसका
जवाब
बैलेट
बॉक्स
से
देगी।
2024
में
दूरबीन
से
खोजने
पर
भी
कांग्रेस
नहीं
दिखेगी”।
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
को
नरेंद्र
‘गौतम
दास’
कहे
जाने
पर
केंद्रीय
गृह
मंत्री
अमित
शाह
ने
सोमवार
को
कांग्रेस
को
आड़े
हाथों
लिया।
नगालैंड
में
एक
चुनावी
रैली
को
संबोधित
करते
हुए
शाह
ने
कहा
कि
आगामी
चुनावों
में
लोग
कांग्रेस
को
बाहर
कर
इस
तरह
की
‘अपमानजनक
टिप्पणी’
का
जवाब
देंगे।
उन्होंने
कहा,
“कांग्रेस
निश्चित
रूप
से
इस
बार
विलुप्त
होने
जा
रही
है।”
भारत
की
संस्कृति
ने
सिखाया
‘वसुधैव
कुटुम्बकम’,
तुर्की
से
लौटी
NDRF
टीम
की
पीएम
मोदी
ने
की
प्रशंसा
Recommended
Video

Pawan
Khera
ने
PM
Narendra
Modi
के
पिता
की
उड़ाई
हंसी
तो
Amit
Shah
क्या
बोले
?
|
वनइंडिया
हिंदी
शाह
ने
कहा,
“कांग्रेस
प्रवक्ता
ने
आज
पीएम
मोदी
(PM
Modi)
के
लिए
जिस
भाषा
का
इस्तेमाल
किया
है,
वो
उनकी
नहीं
है।
बल्कि
एक
बयान
है,
जो
राहुल
गांधी
(Rahul
Gandhi)
के
स्वभाव
के
अनुरूप
है”।
गृहमंत्री
ने
कांग्रेस
को
राहुल
गांधी
के
एक
बयान
की
याद
दिलाई।
जो
2019
में
दिया
गया।
इसमें
भी
पीएम
मोदी
के
लिए
अपमानजनक
भाषा
का
इस्तेमाल
किया
था।
शाह
ने
दावा
किया
कि
यही
वो
बयान
था
जिसके
बाद
कांग्रेस
ने
अपना
विपक्ष
का
दर्जा
भी
खो
दिया
था।
-
mPassport Police App: अब पासपोर्ट वेरिफिकेशन में लगेंगे सिर्फ 5 दिन, जानें कैसे होगा काम ?
-
Satna News: 24 फरवरी को कोल समाज सम्मेलन में शामिल होंगे अमित शाह, करीब 1 लाख लोग होंगे शामिल
-
क्या Nitish Kumar Amit Shah के दावे पर सीधा जवाब देने से बचे, 2024 में बीजेपी के क्लीन स्वीप पर क्या बोले?
-
हरियाणा: HM अमित शाह बोले, हर पंचायत में 2025 तक बनेंगी पैक्स
-
हरियाणा: अमित शाह बोले, ‘आतंकवाद के बाद अब वामपंथ उग्रवाद का करेंगे सफाया’
-
‘दोपहर 12 बजे से पहले ही जीत लेंगे त्रिपुरा’, कांग्रेस-लेफ्ट की चुनौती पर अमित शाह ने भरी हुंकार
-
देश से मुगल इतिहास मिटाने के सवाल पर बोले अमित शाह, ‘किसी के योगदान को हटाना नहीं चाहते लेकिन…’
-
अडानी मामले पर पहली बार बोले अमित शाह, ‘ना कुछ छिपाने को है और ना ही डरने की जरूरत’
-
Pulwama anniversary: बोले पीएम मोदी- ‘देश जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकता’
-
Tripura Election 2023: ‘कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए कि CPIM के साथ गठबंधन किया’, त्रिपुरा में बोले अमित शाह
-
UP Global Investor Summit: अमित शाह ने भ्रष्टाचार के मामले में योगी सरकार को दी क्लीन चिट, कही ये बातें
-
गृहमंत्री अमित शाह के निजी सचिव बने नीरज बंसोड़, नक्सलियों के गढ़ सुकमा में रह चुके हैं कलेक्टर
English summary
Amit Shah taunt on Congress spokesperson Pavan Khera statement for PM Modi