नेपाल में होल्डिंग जोन घटना के बाद एयर इंडिया के पायलट क्रू पर लगा प्रतिबंध

airindia5 1677674142


एयर इंडिया के पायलट क्रू पर नेपाल एविएशन ने अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इस बात की जानकारी डीजीसीए और भारतीय उच्चायोग को दी गई है।

India

oi-Ankur Singh

loading

Google Oneindia News
loading
Air india

सिविल
एविएशन
अथॉरिटी
ऑफ
नेपाल
ने
एयर
इंडिया
के
पायलट
क्रू
को
अनिश्चितकाल
के
लिए
सस्पेंड
कर
दिया
है।
जिस
तरह
से
होल्डिंग
जोन
में
शुक्रवार
को
लापरवारी
का
मामला
सामने
आया
था,
उसके
बाद
नेपाल
एविएशन
अथॉरिटी
ने
यह
कदम
उठाया
है।
बता
दें
कि
शुक्रवार
को
एयर
इंडिया
एयरक्राफ्ट
19000
फीट
की
बजाए
3700
फीट
नीचे
उतर
आया
था।
जबकि
विमान
को
नेपाल
में
सिमारा
के
आसमान
की
ऊंचाई
पर
रखा
गया
था।
विमान
के
लैंड
होने
के
बाद
विमान
के
चालक
दल
से
इस
बारे
में
पूछताछ
की
गई
थी,
जिसके
बाद
पायलट
इन
कमांड
ने
अपनी
गलती
को
स्वीकार
करते
हुए
इसके
लिए
माफी
मांगी
थी।
जिसके
बाद
काठमांडू
टावर
पर
ड्यूटी
पर
तैनात
3
एयर
ट्रैफिक
कंट्रोलर्स
को
भी
ग्रांउंड
कर
दिया
गया
था।

इसे भी पढ़ें- व्हाट्सएप ग्रुप में इस्लाम विरोधी मैसेज के चलते पाकिस्तान में शख्स मौत की सजा, 12 लाख का जुर्माना लगाया गयाइसे
भी
पढ़ें-
व्हाट्सएप
ग्रुप
में
इस्लाम
विरोधी
मैसेज
के
चलते
पाकिस्तान
में
शख्स
मौत
की
सजा,
12
लाख
का
जुर्माना
लगाया
गया

इस
घटना
में
शामिल
एयर
इंडिया
के
पायलट
क्रू
पर
प्रतिबंध
लगाने
के
साथ
ही
नेपाल
की
सिविल
एविएशन
अथॉरिटी
ने
भारत
में
डीजीसीए
को
भी
पत्र
लिखा
और
इस
बात
की
जानकारी
दी
है।
इसके
साथ
ही
भारतीय
उच्चायोग
को
भी
इस
फैसले
की
जानकारी
दी
गई
है।
जिस
तरह
सेएयर
इंडिया
का
विमान
अपनी
तय
ऊंचाई
से
नीचे
आया
उसके
बाद
कम
ऊंचाई
पर
उड़ान
भर
रहे
नेपाल
एयरलाइंस
के
विमान
को
अपनी
ऊंडान
में
ऊंचाई
को
तब्दील
करना
पड़ा।
एयर
ट्रैफिक
कंट्रोल
को
संभाल
रहे
तीन
कर्मचारियों
को
भी
ड्यूटी
से
हटा
दिया
गया
है।
इन
लोगों
को
अगले
नोटिस
तक
ड्यूटी
से
हटा
दिया
गया
है।

रिपोर्ट
के
अनुसार
एयर
इंडिया
और
नेपाल
एयरलाइंस
का
विमान
हवा
में
टकराने
वाला
था,
लेकिन
पायलट
की
सूझबूझ
से
यह
हादसा
टल
गया।
विमान
में
सैकड़ों
यात्री
सवार
थे,
जिनकी
जान
को
खतरा
हो
सकता
था,
लेकिन
एक
बड़ा
हादसा
टल
गया।
इस
घटना
के
बाद
नेपाएल
सिविल
एविएशन
अथॉरिटी
ने
सख्त
रुख
अख्तियार
किया
है।
मलेशिया
से
नेपाल

रहे
नेपाल
एयरलाइंस
का
विमान
15000
फीट
की
ऊंचाई
पर
था,
इसी
दौरान
नई
दिल्ली
से
काठमांडू

रहा
एयर
इंडिया
का
विमान
15000
फीट
की
ऊंचा
पर
था
और
वह
लैंडिंग
के
लिए
नीचे

रहा
था।
इस
वक्त
दोनों
विमानों
के
बीच
तकरीबन
3700
फीट
की
दूरी
बची
थी,
लिहाजा
दोनों
विमानों
के
बीच
टक्कर
का
खतरा
बढ़
गया
था।
लेकिन
नेपाल
एयरलाइंस
के
पायलट
ने
राडार
पर
दूसरे
विमान
को
देखने
के
बाद
विमान
को
7000
फीट
नीचे
उतार
दिया,
जिससे
दोनों
विमानों
की
टक्कर
टल
गई।

English summary

Nepal Air India pilots who were involved in holding zone incident



Source link